पॉवर प्ले, एपीएल 7, एफ़सी वारियर्स, रामा टाइटन्स, 7 चैलेंजर्स जीते

उदयपुर। फील्ड क्लब की मेजबानी में चल रहे फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल में दुधिया रोशनी में पांच मुकाबले खेले गए। फील्ड क्लब सचिव उमेश मनवानी ने बताया पहले मैच में पॉवर प्ले ने रॉयल 7 को 8 रनों से हराया जिसमें मोहित सुहालका मैन ऑफ़ द मैच रहे। दूसरे मैच में एपीएल 7 ने द ओजे’स को 4 विकेट से मात दी। इसमें जॉय सुहलका को मैन ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया। तीसरा मैच एफ़सी वारियर्स और एम स्क्वायर के बीच खेला गया। इसमें एफ़सी वारियर्स ने 6 विकेट से एक तरफ़ा जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच अतुल लुहाडिय़ा को चुना गया।
सह सचिव पंकज कनेरिया ने बताया कि चौथे मैच में टूर्नामेंट की सबसे युवा टीम रामा टाइटन्स ने रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर 6 ओवर में 123 रन बनाये। इसके जवाब में जिम वारियर्स की टीम निर्धारित ओवरों में केवल 60 रन ही बना पायी और मैच 63 रनों से हार गई। उदय तलदार को उनके हरफऩमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पाँचवे और आखिरी मैच में 7 चैलेंजर्स ने फिय़र्स फायर को 5 विकेट से पटखनी दी। इस मुक़ाबले में अंगद पाहवा मैन ऑफ़ द मैच चुने गये। एग्जीक्यूटिव मेम्बर अभिषेक कालरा ने बताया कि मैच के दौरान ‘पा जी की रसोई’ द्वारा दर्शकों को लज़ीज़ व्यंजन परोसे जा रहे हैं एवं होटल रघुमहल की ओर से हर चौके-छक्के पर खिलाडिय़ों को पुरस्कार की घोषणा की गई। एग्जीक्यूटिव मेम्बर ध्रुवी नलवाया ने बताया कि इस टूर्नामेंट में विभिन्न वर्गों में जीते हुए खिलाडिय़ों एवं टीमों के लिये सीज़न्स पार्क रिसोर्ट, रिवर रॉक रिसोर्ट, माउंटेन क्रीक रिसोर्ट, औरोस्काय, कॉस्मो रेस्टोरेंट की ओर से पुरस्कार स्वरूप ‘फ़ूड एवं स्टे वाउचर’ दिये जाएँगे।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक ने जालसाजी से सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘विजिल ऑन्टी’ कैम्पेन लॉन्च किया

HDFC Bank launches pilot for Offline Digital Payments

सफलता के लिए साधना के साथ विषय पर ध्यान जरूरी : पं. रोनू मजुमदार

Hindustan Zinc Plants more than 4,500 Saplings around its Business Locations

एचडीएफसी बैंक और मैरियट बॉनवॉय में करार

डॉ जोशी एवं चांदना का भव्य स्वागत

कोटक सिक्योरिटीज ने लॉन्च किया ट्रेड फ्री प्रो प्लान

पिम्स मेवाड़ कप क्रिकेट : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विश्नोई का छाया जादू, जोधपुर जीती दूसरा मुकाबला

अभिवंदना समुह गान प्रतियोगिता से हुआ आठ दिवसीय दीक्षा कल्याण महोत्सव का शुभारंम  

फ्लिपकार्ट ने टियर 2 और 3 के सेलर्स से किया संवाद

सरपंच 3 लाख 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

थोक जमा सीमा बढ़ाने से बैंक अधिक खुदरा जमायें प्राप्त कर सकेंगे : बरूआ