उदयपुर। पेसिफिक दंत महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 15 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके तहत प्रतापनगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक ड्राइवर एवं उनके अटेंडर्स के लिए, प्रतापनगर चौराहा पर दैनिक मजदूरी करने वालों के लिए, मादड़ी इंडस्ट्रीयल एरिया में फैक्ट्री के कर्मचारियों एवं लेबरों के लिए, बिछड़ी ग्राम पंचायत भवन में गांववासियों एवं स्कूल के विद्यार्थियों के लिए मुख कैंसर जांच शिविर एवं विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
साथ ही पिम्स उमरड़ा कैंपस में नर्सिंग एवं फार्मेसी विद्यार्थियों के लिए मुख कैंसर संबंधित ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को मुख कैंसर के महत्वपूर्ण बिंदुओं, मुख की जांच करने के तरीकों एवं मुख कैंसर के इलाज के बारे में समझाया गया। इस दौरान पेसिफिक दंत महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें रील मेकिंग, स्लोगन लिखना, पोस्टर कंपटीशन एवं मीम बनाना शामिल थे। इसके साथ ही डेंटल हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों एवं यहां पर कार्यरत डॉक्टर्स को तंबाकू छोडऩे की शपथ दिलाई गई। सभी कार्यक्रमों में प्रिंसिपल डॉ. भगवानदास राय, विभागाध्यक्ष डॉ. कैलाश असावा, डॉ. मृदुला टाक, डॉ. सुरेश दशोरा एवं सभी डॉक्टर्स की टीम मौजूद रही।