महाराजा व्हाइटलाइन ने लॉन्च किया हाइब्रिडकूल सीरीज एयर कूलर

उदयपुर। ग्रुप एसईबी इंडिया के अग्रणी प्रतिष्ठान महाराजा व्हाइटलाइन ने एक नई श्रेणी हाइब्रिडकूल सीरीज का एयर कूलर लॉन्च किया है। यह वुड वूल (घास) और हनी काम्ब (मधुकोष) पैड दोनों होने की अनूठी और अभिनव अवधारणा से लैस है, जो एयर कूलर को अत्यधिक कुशल और टिकाऊ बनाता है और गर्मियों में हर घर के लिए एक आदर्श है। ये नए एयर कूलर फैशनेबल लुक और विभिन्न रंगों के सम्मिश्रण के साथ विभिन्न प्रकार के आकारों में मैनुअल और रिमोट से संचालन के विकल्पों के साथ पूरे भारत में एसईबी इंडिया के सभी 750 वितरकों और 40000 डीलरों के पास तथा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों पर 15199 से ले कर 17199 रुपये की कीमत में उपलब्ध होंगे।

हाइब्रिडकूल सीरीज का निर्माण भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है जो कुशल तथा अधिक ठंडा करने वाला कूलर चाहते हैं जो टिकाऊ और उच्च वेग से हवा फेंकने वाला भी हो। महाराजा व्हाइटलाइन  की नई रेंज ये सभी सुविधाएं प्रदान करती हैं क्योंकि कूलर वुड वूल (घास) और हनी काम्ब (मधुकोष) पैड दोनों से फिट किया गया है। पिछले दो दशकों में वुड वूल (घास) से हनी काम्ब ( मधुकोष ) पैड्स तक ठंडा करने का तरीका (जो बाहर की हवा को ठंडा करने की सुविधा देता है) विकसित हुआ है क्योंकि दोनों का सकारात्मक पहलू है। दोनों पैड के साथ एक उत्पाद रेंज लॉन्च करके महाराजा व्हाइटलाइन ने दोनों प्रकार के उपभोक्ताओं की जरूरतों पर विचार किया है, जो पहले या तो वुड वूल (घास) और हनी काम्ब (मधुकोष) पैड पर आधारित एयर कूलर ही चुनते थे।

उच्च हवा के खिंचाव वाले कूलर नियमित रखरखाव और पैड बदलने के लिए पैनलों को हटाने में सुविधाजनक उपायों के साथ आते हैं। एयर कूलर दो अलग-अलग प्रकारों में आते हैं एक मैन्युअल रूप से नियंत्रित होता है और दूसरा रिमोट कंट्रोल से लैस होता है। रिमोट उपयोगकर्ता को सोफे से आराम से कूलर को नियंत्रित करने के लिए सुविधा और आराम सुनिश्चित करता है. दोनों प्रकार मॉडल के आधार पर 55 और 65 लीटर के दो वॉटर टैंक क्षमताओं के साथ उपलब्ध हैं। नए एयरोडायनामिक प्लास्टिक वाले 5 ब्लेड के पंखे (16”) को चलाने के लिए एयर कूलर रेंज 3 स्पीड मोटर से लैस है और लगातार अच्छे प्रदर्शन को सुनिश्चित करता है। कूलरों का ये रेंज 52 फीट हवा फेंकने की क्षमता तथा 5000 सीएमएच एयर डिलीवरी प्रदान करता है जो कोने कोने में हवा को फैला देता है.।

Related posts:

HDFC Bank crosses milestone 200 branches in Rajasthan

भारत की अर्थव्यवस्था के विकास के लिऐ किसान की समृद्धि आवश्यक -  कृषि मंत्री तोमर 

मिनरल उद्योग पर ट्रांजिट पास व्यवस्था हटाने से 20 जिलों के मिनरल ग्राइंडिंग उद्योग को राहत मिली

ड्यू एरिना के साथ जुड़े 1.5 मिलियन गेमर्स

'राणा प्रताप को दुश्मन भी अपना आदर्श मानते थे'

कटारिया कद्दावर नेता

‘विमुक्त एवं घुमंतू जातियों का देवलोक’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू

कलेक्टर और खान निदेशक ने किया कला प्रदर्शनी का  शुभारंभ

महिलाओं द्वारा निर्मित हस्त उत्पादों की श्रृंखला 'श्रीजी' का शुभारंभ कल

‘जीवन जीने का नया अंदाज’ कार्यक्रम 16 जुलाई को

राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए पत्रकारिता करना हमारा धर्म

हिन्दुस्तान जिंक की समाधान परियोजना में उन्नत तकनीक से स्मार्ट बन रहे किसान