मैरिको विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा वोरा ने दी हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड, नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल चुनने की सलाह

उदयपुर। मैरिको विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा वोरा ने मानसून के दौरान बालों की सुरक्षा के लिये हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड, नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल चुनने की सलाह दी है। भारत में मौसम बदलने के साथ ही बालों पर भी असर पड़ता है। वातावरण में होने वाले बदलाव  बालों को नुकसान पहुँचा सकते हैं। गर्मियों में धूप और उमस से बालों की संरचना कमजोर हो सकती है। सर्दियों में हवा की नमी कम रहती है और बाल रूखे होकर टूट सकते हैं। इसी तरह, मानसून के मौसम में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है और बार-बार बारिश के पानी में भीगने से बाल झड़ते हैं और उन्हें नुकसान होता है। इन सभी वजहों से अक्सर बाल फ्रिजी हो जाते हैं और स्कैल्प गंदा होने के साथ ही ऑयली होने लगता है।
मैरिको की मुख्य शोध एवं विकास अधिकारी डॉ. शिल्पा वोरा ने हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल का इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए कहा कि बालों में नियमित रूप से तेल लगाने से उन्हें जरूरी पोषक-तत्व मिलते हैं जिससे बालों को सेहतमंद बनाए रखने में मदद मिलती है। बाल तेल को सोख लेते हैं और यह तेल सर्फेस डैमेज में सुधार करता है। इससे बालों की ताकत बढ़ेगी, उनकी नमी नहीं जाएगी और वे रूखेपन का शिकार नहीं होंगे। तेल से बालों के फ्रिजी होने से बचने में भी मदद मिलती है और उन्हें संभालना आसान हो जाता है। तेल में मौजूद ल्युब्रिकेंट के गुणों से बालों को सुलझाना आसान हो जाता है और ब्रश या कंघा करते वक्त उन्हें नुकसान नहीं होता है। बालों में नियमित रूप से तेल लगाने के फायदे समझना महत्वपूर्ण है लेकिन मानसून में होने वाली खास दिक्कतों को दूर करना और बालों के लिये सही तेल चुनना भी उतना ही मायने रखता है। मानसून के वक्त बालों को बचाने और नुकसान की 100 प्रतिशत तक भरपाई में मदद करने के लिये विशेष रूप से कारगर तीन सामग्रियां हैं एलोवेरा, ऑलिव ऑयल और ग्रीन टी। एलोवेरा बालों को कंडिशन करता है, टूटने से बचाता है तथा उन्हें रूखा नहीं होने देता। ऑलिव ऑयल से बालों की चमक बढ़ती है और ग्रीन टी बालों की सेहत को बढ़ाती है। हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल में यह तीनों जादुई सामग्रियां मौजूद हैं। यह तेल मानसून में बालों को स्वस्थ बनाये रखने के लिये एक बेहतरीन ‘हेयर मास्क’ का काम करता है।

Related posts:

महिलाओं पर कोविड-19 के प्रभाव पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

आईआईटी खड़गपुर के वार्षिक वैश्विक व्यापार मॉडल ‘एम्प्रेसारियो 2021’ का शुभारम्भ

वेदांता का ग्लोबल कॉर्पोरेट इनोवेशन एंड वेंचर्स कार्यक्रम ‘वेदांता स्पार्क‘ लॉन्च

यूरोमनी अवार्ड्स 2022 में एचडीएफसी बैंक को ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक’ चुना गया

HDFC Bank and VinFast AutoIndia SignPact for Auto and Inventory Financingof Electric Vehicles

SANY INDIA EXPANDS ITS DEALER NETWORK IN RAJASTHAN

श्रीराम सुपर 111 और 1-एसआर-14 गेहूं बीज किसानों को दे रहा है बेहतर उत्पादकता

एचडीएफसी बैंक ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए बी2बी फार्मा मार्केटप्लेस रिटेलियो के स...

प्रो. भाणावत एवं डॉ. सोनी का अनुसंधान पत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत

Nexus Celebration Announces Republic Day Sale from January 24 to 26

Daikin inaugurated Japanese Institute of Manufacturing Excellence

Flipkart Samarth celebrates its 5-year journey milestone through an event dedicated to Empowering In...