मैरिको विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा वोरा ने दी हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड, नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल चुनने की सलाह

उदयपुर। मैरिको विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा वोरा ने मानसून के दौरान बालों की सुरक्षा के लिये हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड, नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल चुनने की सलाह दी है। भारत में मौसम बदलने के साथ ही बालों पर भी असर पड़ता है। वातावरण में होने वाले बदलाव  बालों को नुकसान पहुँचा सकते हैं। गर्मियों में धूप और उमस से बालों की संरचना कमजोर हो सकती है। सर्दियों में हवा की नमी कम रहती है और बाल रूखे होकर टूट सकते हैं। इसी तरह, मानसून के मौसम में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है और बार-बार बारिश के पानी में भीगने से बाल झड़ते हैं और उन्हें नुकसान होता है। इन सभी वजहों से अक्सर बाल फ्रिजी हो जाते हैं और स्कैल्प गंदा होने के साथ ही ऑयली होने लगता है।
मैरिको की मुख्य शोध एवं विकास अधिकारी डॉ. शिल्पा वोरा ने हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल का इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए कहा कि बालों में नियमित रूप से तेल लगाने से उन्हें जरूरी पोषक-तत्व मिलते हैं जिससे बालों को सेहतमंद बनाए रखने में मदद मिलती है। बाल तेल को सोख लेते हैं और यह तेल सर्फेस डैमेज में सुधार करता है। इससे बालों की ताकत बढ़ेगी, उनकी नमी नहीं जाएगी और वे रूखेपन का शिकार नहीं होंगे। तेल से बालों के फ्रिजी होने से बचने में भी मदद मिलती है और उन्हें संभालना आसान हो जाता है। तेल में मौजूद ल्युब्रिकेंट के गुणों से बालों को सुलझाना आसान हो जाता है और ब्रश या कंघा करते वक्त उन्हें नुकसान नहीं होता है। बालों में नियमित रूप से तेल लगाने के फायदे समझना महत्वपूर्ण है लेकिन मानसून में होने वाली खास दिक्कतों को दूर करना और बालों के लिये सही तेल चुनना भी उतना ही मायने रखता है। मानसून के वक्त बालों को बचाने और नुकसान की 100 प्रतिशत तक भरपाई में मदद करने के लिये विशेष रूप से कारगर तीन सामग्रियां हैं एलोवेरा, ऑलिव ऑयल और ग्रीन टी। एलोवेरा बालों को कंडिशन करता है, टूटने से बचाता है तथा उन्हें रूखा नहीं होने देता। ऑलिव ऑयल से बालों की चमक बढ़ती है और ग्रीन टी बालों की सेहत को बढ़ाती है। हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल में यह तीनों जादुई सामग्रियां मौजूद हैं। यह तेल मानसून में बालों को स्वस्थ बनाये रखने के लिये एक बेहतरीन ‘हेयर मास्क’ का काम करता है।

Related posts:

महाराजा व्हाठइट लाइन ने प्रोवेव सुपर 65 डेजर्ट कूलर्स लॉन्च किया

विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं का मार्ग प्रशस्त कर रहा हिन्दुस्तान जिंक

एचडीएफसी बैंक ने राजस्थान में 250 शाखाओं को पार किया

युवा राष्ट्र निर्माण में मेहनत और लगन से अपना योगदान सुनिश्चित करें: अरूण मिश्रा

जेके टायर ने ईएसजी परफोर्मेन्स में ‘वर्ग में सर्वश्रेष्ठ’  रेटिंग हासिल की

International Zinc Association, along with Hindustan Zinc Limited sign an MoU with Maharana Pratap U...

HDFC Bank launches industry-first 30-minute ‘Xpress Car Loan’

Hindustan Zinc and Serentica Renewables strengthen partnership, augment RE Power to 530 MW

Hindustan Zinc wins prestigious S&P Global Platts Global Metal Award

सेव अर्थ मिशन का वैश्विक विज़न अनावरण

Big Bazaar brings 2 hours home delivery to Udaipur to offer safe shopping experience, in the second ...

आईवीएफ माध्यम द्वारा स्वयं के अंडे से संतान सुख संभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *