मैरिको विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा वोरा ने दी हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड, नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल चुनने की सलाह

उदयपुर। मैरिको विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा वोरा ने मानसून के दौरान बालों की सुरक्षा के लिये हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड, नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल चुनने की सलाह दी है। भारत में मौसम बदलने के साथ ही बालों पर भी असर पड़ता है। वातावरण में होने वाले बदलाव  बालों को नुकसान पहुँचा सकते हैं। गर्मियों में धूप और उमस से बालों की संरचना कमजोर हो सकती है। सर्दियों में हवा की नमी कम रहती है और बाल रूखे होकर टूट सकते हैं। इसी तरह, मानसून के मौसम में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है और बार-बार बारिश के पानी में भीगने से बाल झड़ते हैं और उन्हें नुकसान होता है। इन सभी वजहों से अक्सर बाल फ्रिजी हो जाते हैं और स्कैल्प गंदा होने के साथ ही ऑयली होने लगता है।
मैरिको की मुख्य शोध एवं विकास अधिकारी डॉ. शिल्पा वोरा ने हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल का इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए कहा कि बालों में नियमित रूप से तेल लगाने से उन्हें जरूरी पोषक-तत्व मिलते हैं जिससे बालों को सेहतमंद बनाए रखने में मदद मिलती है। बाल तेल को सोख लेते हैं और यह तेल सर्फेस डैमेज में सुधार करता है। इससे बालों की ताकत बढ़ेगी, उनकी नमी नहीं जाएगी और वे रूखेपन का शिकार नहीं होंगे। तेल से बालों के फ्रिजी होने से बचने में भी मदद मिलती है और उन्हें संभालना आसान हो जाता है। तेल में मौजूद ल्युब्रिकेंट के गुणों से बालों को सुलझाना आसान हो जाता है और ब्रश या कंघा करते वक्त उन्हें नुकसान नहीं होता है। बालों में नियमित रूप से तेल लगाने के फायदे समझना महत्वपूर्ण है लेकिन मानसून में होने वाली खास दिक्कतों को दूर करना और बालों के लिये सही तेल चुनना भी उतना ही मायने रखता है। मानसून के वक्त बालों को बचाने और नुकसान की 100 प्रतिशत तक भरपाई में मदद करने के लिये विशेष रूप से कारगर तीन सामग्रियां हैं एलोवेरा, ऑलिव ऑयल और ग्रीन टी। एलोवेरा बालों को कंडिशन करता है, टूटने से बचाता है तथा उन्हें रूखा नहीं होने देता। ऑलिव ऑयल से बालों की चमक बढ़ती है और ग्रीन टी बालों की सेहत को बढ़ाती है। हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल में यह तीनों जादुई सामग्रियां मौजूद हैं। यह तेल मानसून में बालों को स्वस्थ बनाये रखने के लिये एक बेहतरीन ‘हेयर मास्क’ का काम करता है।

Related posts:

सचिन बंसल के नवी म्यूचुअल फंड ने सबसे कम एक्सपेंस रेश्यो के साथ ‘नवी निफ्टी 50 इंडेक्स फंड’ लांच

कोटक सिक्योरिटीज़ ने ‘नो ब्रोकरेज प्लान’ लॉन्च किया

HDFC Bank’s CSR spend at Rs 736 crore in FY2022

युनाइटेड होटेलियर्स ऑफ  उदयपुर का शपथ ग्रहण समारोह

JK Tyre ties-up with Hyundai Motor India to drive growth in the OEM segment

माइनिंग ऑपरेशन्स में सरफेस पर महिलाओं को नाईट शिफ्ट में शामिल कर हिन्दुस्तान जिंक ने रचा इतिहास

अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की प्रमुख पहल नंद घरों की संख्या अब 15 राज्यों में 8,000 से अधिक

श्रीराम सुपर 111 और 1-एसआर-14 गेहूं बीज किसानों को दे रहा है बेहतर उत्पादकता

Hindustan Zinc's Chanderiya plant achieves BIS Quality Compliance

हिंदुस्तान जिंक और नॉर्मेट ग्रुप ओवाई में एमओयू

जिंक ने सीडीपी के माध्यम से पर्यावरणीय पारदर्शिता और प्रतिबद्धता को दोहराया

JK Tyre further strengthens its OEM partnership with Hyundai Motor India