शिक्षक और उसके पिता पर तलवार हमला, शिक्षक की मौके पर ही मृत्यु

पिता का हाथ कटा, एमबी हॉस्पिटल, उदयपुर में भर्ती
आरोपी ने काटी खुद की गर्दन, एमबी चिकित्सालय में मृत्यु

उदयपुर। सलूंबर में घर के बाहर बैठे एक शिक्षक की तलवार से हमला कर हत्या कर दी गई। बीच बचाव को आए पिता पर भी बदमाश ने ताबड़तोड़ वार किए जिससे पिता का हाथ कट गया है। घायल को गंभीर हालत में एमबी हॉस्पिटल, उदयपुर में भर्ती कराया गया है।
सलूंबर एसपी अरशद अली ने बताया कि सलूंबर जिले के अदवास गांव की मेघवाल बस्ती में गुरुवार शाम डालचंद मेघवाल (60) की दुकान पर गांव का ही फतहसिंह आया और उसने सिगरेट मांगी। अचानक फतहसिंह ने तलवार निकाली और दुकान के पास घर के बाहर बैठे मेथोड़ी स्थित पायरी प्राथमिक स्कूल में शिक्षक डालचंद के पुत्र शंकरलाल मेघवाल (40) के गर्दन पर वार कर दिये जिससे शंकरलाल लहूलुहान हो गया। दुकान में बैठे पिता बेटे को बचाने पहुंचे तो आरोपी ने उन पर भी तलवार से कई वार कर दिये जिससे डालचंद का एक हाथ कट गया और शरीर पर कई गंभीर घाव हो गये। इसी दौरान मृतक का छोटा भाई प्रकाश मेघवाल और गांव वाले दौड़े तो आरोपी फतहसिंह वहां से फरार हो गया। घटना में शंकरलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि डालचंद मेघवाल को गंभीर हालत में एमबी हॉस्पिटल उदयपुर में भर्ती कराया गया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद समाज के लोग उदयपुर एमबी हॉस्पिटल पहुंचे। लोगों ने प्रशासन से पीडि़त परिवार को आर्थिक मदद देने और 24 घंटे में आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने और एसएचओ को सस्पेंड करने की मांग रखी है। सलूंबर एसपी अरशद अली ने बताया कि आरोपी फतहसिंह रात को जंगल में भाग गया था। पुलिस ने काफी ढूंढा, लेकिन सफलता नहीं मिली। तीन लोगों को डिटेन किया है और पुलिस की छह टीम अलग-अलग इलाकों तथा दो टीम अहमदाबाद भेजी हंै।
इधर शुक्रवार को जंगलों में पुलिस को आरोपी के छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस जहां आरोपी छिपा था उस पहाड़ी पर पहुंची तो आरोपी खुद का गला काट रहा था। पुलिस उसे तुरंत उदयुपर के एमबी चिकित्सालय में लेकर आई जहां इमरजेंसी आईसीयू वार्ड में आरोपी ने दम तोड़ दिया।

Related posts:

राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन 14 दिसंबर को उदयपुर में

नारायण  सेवा संस्थान बड़ी में सीनियर स्टेट आर्टिस्टिक जिमनास्टिक चैम्पियनशिप का समापन

उदयपुर में नेशनल ट्राईबल फूड फेस्टिवल-2025 का आगाज

1002 नये रोगियों के साथ कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 42204 पहुंची

विश्व जनजाति दिवस पर उदयपुर को मिलेगी सौगात

वेदांता द्वारा अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए टीकाकरण प्रारंभ

देबारी मंडल द्वारा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ का भव्य स्वागत

नारायण सेवा संस्थान में गणपति स्थापना

Hindustan Zinc advances Animal Welfare, positively impacting 8.7 lakh animals since 2016

महाराणा भूपालसिंह की 141वीं जयन्ती मनाई

शरदचन्द्र पुरोहित उत्तर-पश्चिम रेलवे के सेके्रटरी जनरल नियुक्त

Hindustan Zinc organizes summer camp under its Shiksha Sambal Initiative