पिता का हाथ कटा, एमबी हॉस्पिटल, उदयपुर में भर्ती
आरोपी ने काटी खुद की गर्दन, एमबी चिकित्सालय में मृत्यु
उदयपुर। सलूंबर में घर के बाहर बैठे एक शिक्षक की तलवार से हमला कर हत्या कर दी गई। बीच बचाव को आए पिता पर भी बदमाश ने ताबड़तोड़ वार किए जिससे पिता का हाथ कट गया है। घायल को गंभीर हालत में एमबी हॉस्पिटल, उदयपुर में भर्ती कराया गया है।
सलूंबर एसपी अरशद अली ने बताया कि सलूंबर जिले के अदवास गांव की मेघवाल बस्ती में गुरुवार शाम डालचंद मेघवाल (60) की दुकान पर गांव का ही फतहसिंह आया और उसने सिगरेट मांगी। अचानक फतहसिंह ने तलवार निकाली और दुकान के पास घर के बाहर बैठे मेथोड़ी स्थित पायरी प्राथमिक स्कूल में शिक्षक डालचंद के पुत्र शंकरलाल मेघवाल (40) के गर्दन पर वार कर दिये जिससे शंकरलाल लहूलुहान हो गया। दुकान में बैठे पिता बेटे को बचाने पहुंचे तो आरोपी ने उन पर भी तलवार से कई वार कर दिये जिससे डालचंद का एक हाथ कट गया और शरीर पर कई गंभीर घाव हो गये। इसी दौरान मृतक का छोटा भाई प्रकाश मेघवाल और गांव वाले दौड़े तो आरोपी फतहसिंह वहां से फरार हो गया। घटना में शंकरलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि डालचंद मेघवाल को गंभीर हालत में एमबी हॉस्पिटल उदयपुर में भर्ती कराया गया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद समाज के लोग उदयपुर एमबी हॉस्पिटल पहुंचे। लोगों ने प्रशासन से पीडि़त परिवार को आर्थिक मदद देने और 24 घंटे में आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने और एसएचओ को सस्पेंड करने की मांग रखी है। सलूंबर एसपी अरशद अली ने बताया कि आरोपी फतहसिंह रात को जंगल में भाग गया था। पुलिस ने काफी ढूंढा, लेकिन सफलता नहीं मिली। तीन लोगों को डिटेन किया है और पुलिस की छह टीम अलग-अलग इलाकों तथा दो टीम अहमदाबाद भेजी हंै।
इधर शुक्रवार को जंगलों में पुलिस को आरोपी के छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस जहां आरोपी छिपा था उस पहाड़ी पर पहुंची तो आरोपी खुद का गला काट रहा था। पुलिस उसे तुरंत उदयुपर के एमबी चिकित्सालय में लेकर आई जहां इमरजेंसी आईसीयू वार्ड में आरोपी ने दम तोड़ दिया।
शिक्षक और उसके पिता पर तलवार हमला, शिक्षक की मौके पर ही मृत्यु
केशवधाम सेवा संस्थान ने खाद्य सामग्री के 51 पैकेट किये वितरित
इतिहास में पन्नाधाय का योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता - राजनाथ सिंह
अंतर्राष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन भारत में हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में जिंक कॉलेज का आयोजन करेगा
सुषमा कुमावत अध्यक्ष, अर्चना व्यास सचिव मनोनीत
प्रकृति ही जीवन की पोषक : कैलाश मानव
Hindustan Zinc Supplies Zinc for India’s Heaviest Transmission Steel Pole Structure
यात्रा करते समय बरते सावधानी नहीं तो हो सकते है कोरोना के षिकार
सदियों तक धरती तपस्या करती है तब जन्म लेते हैं महापुरुष : मुनि सुरेशकुमार
देश में सबको वैक्सीन और सबको शिक्षा का लक्ष्य हासिल करके रहेंगे : मेहता
राजीविका स्वयं सहायता समूहों का विशाल समूह संबल संवाद कार्यक्रम
महावीर युवा मंच द्वारा ‘सावन सुहाना’ उत्सव आयोजित
नेक्सस सेलिब्रेशन ने उदयपुर में लांच किया ‘नेक्सस वन’ मोबाइल ऐप