उदयपुर के कराते खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

1 स्वर्ण सहित 12 पदक जीते
उदयपुर : हाल ही में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सम्पन्न भारत की सबसे बड़ी प्रतियोगिता ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराते चैंपियनशिप 2024 में उदयपुर के 21 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे से 11 खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 1 रजत और 10 काँस्य पदक जीतकर लेकसिटी को गौरवान्वित किया है। उदयपुर टीम के कोच रेंशी हरीश सांवरिया ने बताया कि टूर्नामेंट मे खिलाड़ियों ने काता और कुमिते स्पर्धा मे अलग अलग केटेगरी मे पदक जीते। सब जूनियर वर्ग मे साकेत सांवरिया ने 11 साल के आयुवर्ग के काता स्पर्धा मे काँस्य पदक और कुमिते में 30 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया। वरद पाटिल ने 8 साल के आयुवर्ग मे कुमिते मे 30 किग्रा में रजत पदक, लेखाश कावड़िया 7 साल के आयुवर्ग में कुमिते 25 किग्रा से अधिक में काँस्य पदक, धृत जैन ने 8 साल के आयुवर्ग मे कुमिते के 20 किग्रा मे काँस्य पदक, कुवीरा व्यास ने 8 साल में कुमिते 30 किग्रा अधिक में काँस्य पदक, रजत ओझा ने 11 साल मे कुमिते स्पर्धा 35 किग्र्रा में काँस्य पदक, विकी यादव 12 साल मे काता स्पर्धा मे काँस्य पदक, अभिनव चौधरी ने 12 साल मे कुमिते स्पर्धा 35 किग्रा में काँस्य पदक, हार्दिक चौधरी ने 13 साल मे काता स्पर्धा मे काँस्य पदक, जूनियर केटेगरी मे मंशय व्यास ने कुमिते स्पर्धा 55 किग्रा से अधिक मे काँस्य पदक और भविष्य जलानिया ने कुमिते स्पर्धा 76 किग्रा में काँस्य पदक जीते। इस टूर्नामेंट मे पूरे भारत वर्ष से 2500 के लगभग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

Related posts:

शिविर में 25 यूनिट रक्तदान

पीआईएमएस के छात्र जैमिनसिंह राव सम्मानित

मेवाड़ गौरव सम्मान में 23 प्रतिभाएं सम्मानित

सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय का ग्यारहवां दीक्षांत समारोह सम्पन्न

ZINC FOOTBALL ACADEMY’S KAIF AND PREM SELECTED FOR INDIA TEAM IN THE AFC UNDER-17 ASIAN CUP QUALIFIE...

बच्चों की जरूरतों के मुताबिक खुद को तैयार करेगा उदयपुर

अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर श्रीमाली का नागरिक अभिनंदन

मुदित व अदिति ने सूचना केन्द्र में भेंट की 16 उपयोगी पुस्तकें

महाराणा उदयसिंह की 500वीं जयंती पर वर्चुअल व्याख्यान का शुभारंभ

4 कोरोना पॉजिटिव, दो मृत्यु

उदयपुर पुलिस ने हवाला की डेढ़ करोड़ की राशि जब्त की

जीवन तरंग जिंक के संग कार्यक्रम के तहत् किशोरियों को दी मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता की जानकारी