उदयपुर के कराते खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

1 स्वर्ण सहित 12 पदक जीते
उदयपुर : हाल ही में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सम्पन्न भारत की सबसे बड़ी प्रतियोगिता ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराते चैंपियनशिप 2024 में उदयपुर के 21 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे से 11 खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 1 रजत और 10 काँस्य पदक जीतकर लेकसिटी को गौरवान्वित किया है। उदयपुर टीम के कोच रेंशी हरीश सांवरिया ने बताया कि टूर्नामेंट मे खिलाड़ियों ने काता और कुमिते स्पर्धा मे अलग अलग केटेगरी मे पदक जीते। सब जूनियर वर्ग मे साकेत सांवरिया ने 11 साल के आयुवर्ग के काता स्पर्धा मे काँस्य पदक और कुमिते में 30 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया। वरद पाटिल ने 8 साल के आयुवर्ग मे कुमिते मे 30 किग्रा में रजत पदक, लेखाश कावड़िया 7 साल के आयुवर्ग में कुमिते 25 किग्रा से अधिक में काँस्य पदक, धृत जैन ने 8 साल के आयुवर्ग मे कुमिते के 20 किग्रा मे काँस्य पदक, कुवीरा व्यास ने 8 साल में कुमिते 30 किग्रा अधिक में काँस्य पदक, रजत ओझा ने 11 साल मे कुमिते स्पर्धा 35 किग्र्रा में काँस्य पदक, विकी यादव 12 साल मे काता स्पर्धा मे काँस्य पदक, अभिनव चौधरी ने 12 साल मे कुमिते स्पर्धा 35 किग्रा में काँस्य पदक, हार्दिक चौधरी ने 13 साल मे काता स्पर्धा मे काँस्य पदक, जूनियर केटेगरी मे मंशय व्यास ने कुमिते स्पर्धा 55 किग्रा से अधिक मे काँस्य पदक और भविष्य जलानिया ने कुमिते स्पर्धा 76 किग्रा में काँस्य पदक जीते। इस टूर्नामेंट मे पूरे भारत वर्ष से 2500 के लगभग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

Related posts:

इंदिरा मुर्डिया के जन्मदिवस पखवाड़े के तहत भव्य आयोजन

‘‘चंद्रयान 3 के बाद इसरो का अंतरिक्ष अन्वेषण’’ विषय पर तकनीकी वार्ता आयोजित

अपराध मुक्त राजस्थान बनाना प्राथमिकताः जवाहरसिंह बेढम

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

पिम्स हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट की मदद से बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद का सफल उपचार

Hindustan Zinc Voted among Top 100 Sustainable Companies Globally

जिंक स्मेल्टर देबारी में एटीएस के साथ आतंकवादी हमले और बंधको छुडाने की माॅक ड्रिल

नारायण सेवा का दो दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग विवाह 8 से, पीले चावल देने शुरु

बिना अवकाश के सुविवि में चल रहे नि:शुल्क योग अभ्यास शिविर के 1000 दिन पूरे हुए

नारायण सेवा का दिव्यांग व निर्धन सामूहिक विवाह कल से

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संरक्षक सदस्य मनोनीत

उड़ीसा की उपमुख्यमंत्री प्रवाती की डॉ. लक्ष्यराज सिंह से शिष्टाचार भेंट