उदयपुर : इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस की थीम ‘टूरिज्म एंड पीस’ को साकार करते हुए महाराणा मेवा चैरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा संचालित सिटी पैलेस म्यूजियम में कला के माध्यम से ‘पर्यटन और शांति’ की थीम को प्रस्तुत किया गया ।
फाउण्डेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ . मयंक गुप्ता ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस को खास बनाने के उद्देश्य से फाउण्डेशन ने देश – विदेश से यहां आने वाले सभी वर्ग के पर्यटकों के लिए सिटी पैलेस संग्रहालय का एक रेखाचित्र तैयार कर डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित किया गया । जिसे सिटी पैलेस भ्रमण पर आने वाले कई आगंतुकों से रेखा चित्र में अलग-अलग रंग भरवा उसे आकर्षक बनाया गया ।
इस आयोजन को लेकर पर्यटकों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उदयपुर का यह पर्यटन स्थल विश्वभर में अपनी विरासत और प्राकृतिक स्वरूप के लिए विख्यात है , जहां हमने भव्य विरासत के इस रेखाचित्र में रंगभर कला के साथ शांति को भीतर से महसूस किया । वास्तव में यह आयोजन विश्व पर्यटन दिवस की थीम टूरिज्म एंड पीस के अनुरूप शांति प्रदान करता है ।
इस आयोजन के साथ ही उदयपुर विरासत के निर्माताओं में मेवाड़ के 62 वे एकलिंग दीवान महाराणा जगतसिंह द्वितीय की जयंती भी मनाई गई । उनकी 315वीं जयंती पर सिटी पेलेस म्यूजियम स्थित राय आंगन में मंत्रोच्चारण के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण व पूजा- अर्चना कर दीप प्रज्जवलित किया गया । सिटी पैलेस भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों के लिए चित्र सहित ऐतिहासिक जानकारी प्रदर्शित की गई । फाउण्डेशन द्वारा आयोजित ऐसे आयोजन यहां आने वाले आगंतुकों में वैश्विक स्तर पर एक दूसरे के सहयोग के साथ प्राचीन विरासतों एवं संस्कृति के प्रति सम्मान और उनके संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किये जाते हैं।
सिटी पैलेस में मनाया ‘विश्व पर्यटन दिवस’ और ‘महाराणा जगत सिंह द्वितीय की जयंती’
Hindustan Zinc demonstrates environmental transparency by disclosing through CDP
निर्जरा भावना, बोद्धि दुर्लभ भावना, धर्म भावना तथा लोक भावना पर कार्यशाला
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
68वीं जिला स्तरीय मलखम्भ खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
हिन्दुस्तान जिंक की संस्कृति मिलजुल कर कार्य करने की है : अरूण मिश्रा
नारायण सेवा संस्थान का 38वां निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह 28-29 को
सांई तिरूपति विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण
तेरापंथ युवक परिषद द्वारा बारह व्रत कार्यशाला आयोजित
फेरी और रेहड़ी वालों को राशन किट दिए
हिन्दुस्तान जिंक में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
उदयपुर में कोरोना के 1032 नये रोगी और मिले
Indira IVF’s first-born Navya, the flagbearer in the quest to eradicate infertility, celebrates her ...