गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल आफ नर्सिंग मे विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2024 के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजन

उदयपुर : गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल आफ नर्सिंग मे मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग द्वारा विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2024 के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ डीन डॉ. विजया अजमेरा के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया l कार्यक्रम में प्रिंसिपल गीतांजलि कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग प्रो. डॉ. योगेश्वर पूरी गोस्वामी, प्रिंसिपल गीतांजलि स्कूल ऑफ़ नर्सिंग प्रो. दिनेश कुमार शर्मा, एकेडेमिक ऑफिसर प्रो. कमलेश जोशी, प्रोफेसर जयेश पाटीदार विभागाअध्यक्ष मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग , एसोसिएट प्रोफेसर हरेंद्र गहलोत एवं सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।


इस दौरान डीन डॉ. विजया अजमेरा के द्वारा आत्महत्या निवारण प्रतिज्ञा छात्रों को दिलवाई गई । विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2024 के अंतर्गत आत्महत्या को रोकने के लिए जानकारी विद्यार्थीयो द्वारा मानसिक रोग विभाग के बहिरंग विभाग मे रोगियों को रोल प्ले एवं स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से दी गई l कार्यक्रम में हेल्थ एजुकेशन, निबंध प्रतियोगिता , स्किट,स्पीच आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे बी.एससी. नर्सिंग तृतीय वर्ष एवं जी. एन.एम. द्वितया वर्ष के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | हेल्थ एजुकेशन में प्रथम आंचल पटेल, लक्षिता सोनिगरा द्वितीय, मनीष डांगी तृतीय निबंध प्रतियोगिता में राधे गुलाब ओझा प्रथम ,एल्बिन सिबि द्वितया, रूपेश मालवीय तृतीय, स्पीच में वर्षा गुर्जर प्रथम, राजवीर सिंह द्वितया, अनुराग मेनारिया तृतीय आदि छात्रों ने स्थान प्राप्त किया l
संचालन प्रहलाद नायक असिस्टेंट प्रोफेसर मानसिक स्वास्थ्य हेल्थ नर्सिंग द्वारा किया गया l

Related posts:

Hindustan Zinc Supplies Zinc for India’s Heaviest Transmission Steel Pole Structure

कतिपय लोग युवाओं को भ्रमित कर पत्थरबाज बना रहेः सांसद डॉ मन्नालाल रावत

चिकित्सालयों में आॅक्सीजन की कमी को पूरा करने आगे आया हिन्दुस्तान जिंक

फेरी और रेहड़ी वालों को राशन किट दिए

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पशु कल्याण को बढ़ावा देकर, वर्ष 2016 से अब तक 8.7 लाख से अधिक पशु लाभान्वित

पिम्स में फिट इण्डिया वीक एवं वल्र्ड मेडिटेसन डे कार्यक्रम आयोजित

जीतो प्रीमियर लीग में उदयपुर टीम बनी विजेता

पेसिफिक महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 संपन्न

Hindustan Zinc ranks among India's Top 50 Companies with Great Managers for 2024

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा : ओपियोइड विषाक्तता मामलों के लिए आशा की किरण

आपसी समन्वय, भाईचारा तथा सहयोग की भावना से मनाएं त्यौहार - जिला कलेक्टर पोसवाल

"Nexus Celebration Mall Brings ‘Vacation Nation’ – A Travel Fest for All”