नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों रोगियों की नि:शुल्क जांच

उदयपुर। शिक्षा क्षेत्र में कार्य कर रहे निजी विद्यालयों के संगठन स्कूल शिक्षा परिवार ने जन सामान्य के स्वास्थ्य की देखभाल व बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए गत दिनों संभाग के बड़े मेडिकल कॉलेज पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (पिम्स हॉस्पिटल) उमरड़ा के साथ एक वर्ष के लिए अनुबंध किया था। इसके अंतर्गत द्वितीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर वार्ड 41 पुरोहितों की मादड़ी स्थित सनशाइन सेकेंडरी स्कूल में लगाया गया। शिविर में 400 से अधिक लोगों ने विभिन्न बीमारियों की जांच करवाई जिन्हें पिम्स हॉस्पिटल के स्त्री रोग विभाग की डॉ. चारुलता, बालरोग विभाग के डॉ. राहुल खत्री, आँख नाक गला विभाग के डॉ. नबील, दंत चिकित्सक डॉ. साईं, मानसिक रोग विभाग की डॉ. दिव्या, जनरल मेडिसिन विभाग के डॉ. उदित, अस्थि रोग विभाग की डॉ. करीना, व बाल चिकित्सक डॉ. सत्यमूर्ति ने परामर्श दिया।
स्कूल शिक्षा परिवार के संभागीय महामंत्री भवानीप्रताप सिंह झाला ने बताया कि पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा के साथ हुए अनुबंध के अंतर्गत द्वितीय चिकित्सा शिविर पिम्स का शुभारंभ मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष अशोकसिंह मेतवाला, क्षेत्रीय पार्षद कमलेश मेहता, स्कूल शिक्षा परिवार के संभाग प्रभारी सीपी रावल, उदयपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमेन विजेंद्रसिंह सारंगदेवत, राजस्थान इंटक के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश व्यास, स्कूल शिक्षा परिवार के संभागीय अध्यक्ष गिरीश जोशी, विद्यालय प्रधानाध्यापिका संध्या सारंगदेवत, स्कूल शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष कपिल शर्मा, दिलीप आमेटा, शिविर संयोजक अनुभव गौड़ ने दीप प्रज्वलित कर किया।
श्रीमती संध्या सारंगदेवोत ने बताया कि शिविर में नि:शुल्क पारिवारिक आभा आईडी सुविधा कार्ड भी उपलब्ध कराये गए। आभा कार्ड सरकार द्वारा चलाई योजना है जिसमें सभी रोगियों का डिजिटल डाटा स्थाई रूप से सुरक्षित रहता है। स्कूल के बच्चों और उनके परिजनों के शतायु कार्ड भी बनाए गए। शिविर में स्कूल शिक्षा परिवार के कुराबड़ प्रभारी पुष्पेंद्र सुथार के साथ जय भट्ट, महेश सुहिल, नरपतसिंह चौहान आदि उपस्थित थे। संचालन श्रीमती सुनीता राणावत व मीना राव ने किया।

Related posts:

दो दिवसीय नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर सम्पन्न

हिन्दुस्तान जिंक लगातार दूसरी बार ‘कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स‘ अवार्ड से पुरस्कृत

Hindustan Zinc Joins Forces with CIAH to Distribute Free Seed Kits to Samadhan Farmers

मेवाड़ राजघराने के धर्मगुरु गोस्वामी महाराज श्री 108  श्री डॉ. वागीश कुमार की डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवा...

रोटरी क्लब ऑफ फ्लोरियल मॉरीशस से रोटी क्लब मीरां का फ्लैग एक्चेंज

शिविर में 107 यूनिट रक्तदान

गीतांजली यूनिवर्सिटी में कॉन्वोकेशन - 2024 का भव्य आयोजन

Race On! Hindustan Zinc Launches 2nd Vedanta Zinc City Half Marathon with Poster & Jersey Reveal

चंदा सुहालका ओबजर्वर नियुक्त

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने भारतीय सेना को हाईटेक एंबुलेंस भेंट की

जिंक के कर्मचारियांे द्वारा स्वेच्छा से एमबी चिकित्सालय में कोविड पॉजिटिव रोगियों के परिजनों को भोजन...

रोटरी फाउंडेशन की बुकलेट का विमोचन