हिंदुस्तान जिंक द्वारा सीआईएएच के साथ मिलकर समाधान परियोजना से जुड़े किसानों को मुफ्त बीज किट वितरित

उदयपुर : हिंदुस्तान जिंक के सीएसआर कार्यक्रम में समाधान परियोजना के तहत आईसीएआर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद संस्थान, सीआईएएच केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान बीकानेर के साथ 3 दिवसीय मुफ्त सब्जी बीज किट वितरित किये। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय किसानों को सहयोग प्रदान कर उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों और उसके आसपास की पंचायतों में कृषि उत्पादकता को बढ़ाना है।
जावर, टीडी, अमरपुरा और चनावदा पंचायतों के लगभग 2 हजार किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले सब्जी बीज किट दिये गये, जिसमें आठ प्रकार के बीज पालक, मूली, सरसों, टमाटर, मटर, प्याज, गाजर, मेथी और धनिया शामिल थे। इसके अलावा, सीआईएएच के साथ सहयोग से किसानों को सस्टेनेबल खेती के तरीकों के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी। समाधान परियोजना के सहयोगी बायफ ने आउटरीच और कार्यान्वयन को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्थानीय कृषि और सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देना जारी रखते हुए, समाधान परियोजना का उद्देश्य स्थायी सकारात्मक प्रभाव लाना है। परियोजना के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि किसानों के पास हमेशा बदलते परिदृश्य में उन्नती के लिए आवश्यक संसाधन और जानकारी उपलब्ध हो। यह बीज वितरण कार्यक्रम क्षेत्र के किसानों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो हिंदुस्तान जिंक की सस्टेनेबल कृषि और सामुदायिक उत्थान के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Related posts:

एनसीए के बच्चों ने समझी डाकघर की प्रणाली

"Nexus Celebration Mall Brings ‘Vacation Nation’ – A Travel Fest for All”

उदयपुर का चैंपियन: रेयांश नेशनल किक बॉक्सिंग में चमके, सिल्वर मेडल अपने नाम किया

पूर्व मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास पंचतत्व में विलीन

नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के विद्यार्थियों ने दिव्यांग बच्चों के संग मनाया बाल दिवस

कार पर पलटा केमिकल से भरा टैंकर, 4 की मृत्यु

जिंक 'लीडरशिप इन एचआर एक्सीलेंस' से सम्मानित

राज्य सरकार करेगी अग्रणी कृषकों का सम्मान

''छूना मना है” मुहिम का आगाज़

विश्व पर्यावरण दिवस पर महावीर युवा मंच द्वारा सघन वृक्षारोपण

प्रो. पीसी व्यास स्मृति व्याख्यान समारोह 25 को

नवजात शिशु की श्वांसनली का दुर्लभतम सफल ऑपरेशन