लेनोवो ने हाई-परफॉरमेंस टैबलेट और लैपटॉप में पोर्टफोलियो का विस्तार किया

उदयपुर : लेनोवो, ग्लोबल टेक्नोलॉजी पावरहाउस लेनोवो ने आज भारत में लेनोवो K11 टैबलेट के अपग्रेडेड वैरिएंट के रूप में लेनोवो टैब K11 (एन्हांस्ड एडिशन) लॉन्च करने की घोषणा की। यह अत्याधुनिक वैरिएंट एंटरप्राइजिज और प्रोफेशनल्स की अलग अलग तरह की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो बेहद किफ़ायती कीमत पर बेहतरीन परफॉर्मेंस, सुरक्षा, मैनेजेबिलिटी और ड्यूरेबिलिटी का एक बेहतरीन कॉम्बीनेशन प्रदान करता है।

आशीष सिक्का, डायरेक्टर और कैटेगरी हेड, लेनोवो इंडिया ने कहा कि “यूज़र्स की बदलती मांगों को ध्यान में रखते हुए, K11 (एन्हांस्ड एडिशन) टैबलेट को आज के एंटरप्राइजिज और प्रोफेशनल्स की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस, ड्यूरेबिलिटी और मैनेजेबिलिटी का एक बेहतरीन मिक्स  प्रदान करता है। इसका वाइब्रेंट डिस्प्ले और पॉवरफुल प्रोसेसिंग इस टैबलेट को उन बिज़नेसेज और कर्मचारियों के लिए एक आइडियल विकल्प बनाता है जो एक ही डिवाइस में कई सारे काम एक साथ करने और बेहद कार्यकुशलता की अपेक्षा करते हैं।”

शानदार 11 इंच की एलसीडी डिस्प्ले के साथ 400 निट्स ब्राइटनेस और 1920 x 1200 रिज़ॉल्यूशन, शानदार विजुअल्स प्रदान करता है। डॉल्बी एटमॉस® से लैस क्वाड स्पीकर इमर्सिव साउंड प्रदान करते हैं, जो मल्टीमीडिया और बिज़नेस उपयोग के लिए आइडियल हैं। मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर, 8जीबी तक रैम और 128जीबी स्टोरेज (1टीबी तक एक्सपेंडेबल) द्वारा संचालित है। इसके साथ ही ये टैबलेट काफी आसानी से मल्टीटास्किंग और पर्याप्त स्टोरेज सुनिश्चित करता है। केवल 496 ग्राम वजन, 7.15 मिमी पतला और वाई-फाई, ब्लूटूथ® 5.1, एलटीई और फ़ास्ट-चार्जिंग 7040 एमएएच बैटरी से लैस, यह प्रोफेशनल्स के लिए किसी भी सफर में एक आइडियल हमसफर है। लेनोवो टैब K11 (एन्हांस्ड एडिशन) लूना ग्रे कलर में सिर्फ 22,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है और lenovo.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

अपने पहले से ही मजबूत और विस्तृत पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी करते हुए, लेनोवो ने भारत में थिंकबुक 13X जी4 के लॉन्च की भी घोषणा की, जो प्रभावशाली प्रोफेशनल्स की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक और कदम है। थिंकबुक 13X जी4 को पावर और पोर्टेबिलिटी के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो आसान मल्टीटास्किंग को सक्षम बनाता है। केवल 1160 ग्राम और 12.9 मिमी पतला, यह पोर्टेबल होने के साथ-साथ पॉवरफुल भी है, जिसमें 13.5 इंच का 3:2 डिस्प्ले है जिसमें आंखों के आराम के लिए TÜV रीनलैंड-प्रमाणित कम ब्लू लाइट है। एमआईएल-एसटीडी-810-एच ग्रेड टेस्ट एंड्यूरेंस और 60 सीसी स्पिल-रेसिस्टेंट कीबोर्ड के साथ भरोसेमंद होने के लिए इंजीनियर्ड, थिंकबुक 13X जी4 को एक साल की बेस वारंटी द्वारा सपोर्ट दिया गया है। ये प्रोडक्ट स्टाइल, परफॉर्मेंस और सुरक्षा के मिक्स की तलाश करने वाले कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए एक आइडियल विकल्प बनाता है। थिंकबुक 13X जी4 Lenovo.com पर 1,14,990 रुपए से शुरू होने वाली कीमत पर उपलब्ध है, जो प्रीमियम परफॉर्मेंस और पोर्टेबिलिटी चाहने वाले यूज़र्स की सेवा करता है।

Related posts:

Celebrate Holi with herbal colours made by women associated with the Sakhi project

आदर्श औषधालय प्रत्येक जिले में हो- राजीव भट्ट

इन्दिरा आईवीएफ ने पार किया 75000 सफल आईवीएफ प्रेगनेंसीज़ का आंकड़ा

Hindustan Zinc Showcases Vast Metal Portfolio at Auto Conclave in Delhi

Zinc wins CII-Dxaward for ‘Best Practice in Digital Transformation 2021’

हिन्दुस्तान जिंक ने स्वीडन में दुनिया की सबसे गहरी मैराथन पूरी कर दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए

आईआईएफएल फाउंडेशन ने ‘सखियों की बाड़ी’ कार्यक्रम को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों का शानदार जश्न मना...

एचकेजी ऑपन ऑफर के माध्यम से हिस्सेदारी हासिल करेंगे शुगर उद्योगपति श्री कट्टी

हिन्दुस्तान जिंक की सखी परियोजना के तहत् महिला सशक्तिकरण की पहल

फील्ड क्लब में पिकल बॉल कोर्ट और बॉक्स क्रिकेट के आगाज के साथ खिलाड़ियों को नवाजा

सुषमा कुमावत अध्यक्ष, अर्चना व्यास सचिव मनोनीत

एमवे इंडिया ने नारी शक्ति परियोजना लॉन्च के साथ उद्यमिता की भावना को बढ़ावा दिया