उदयपुर। नेशन फस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (एनएफडीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कौशलेन्द्र नारायण ने उदयपुर निवासी ख्यातिलब्ध पत्रकार, कुशल प्रशासक, सह सम्मति प्रदाता व उच्च प्रतिष्ठित अतिथि प्राध्यापक डॉ. त्रिलोक शर्मा को सर्वसम्मति से एनएफडीपी राजस्थान इकाई का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। इस मनोनयन की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी राजीव लोचन पांडेय ने दी।
गौरतलब है कि डॉ. त्रिलोक शर्मा ने उपरोक्त वर्णित क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी है। बतौर पत्रकार, विभिन्न दैनिक समाचारपत्रों में लगातार 20 वर्षों तक अपनी सेवा देकर लेखन क्षमता से कई बार राजनीतिक व प्रशासनिक हल्कों की नाकों में दम किये रखा। कितनों को कई मुद्दों पर बैकफुट पर तक आने को मजबूर कर दिया। डॉ. शर्मा ने बतौर सम्मति प्रदाता एवं उच्च प्रतिष्ठित शिक्षक के रूप में भी संबंधित क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का अद्भुत परिचय दिया। 700 सौ से अधिक लेख और अनगिनत समाचार, कथाओं के लेखक डॉ. शर्मा कई ट्रस्टों के सचिव और कई अलंकरण समारोह के संयोजक के रूप में भी कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। वे अब तक कई आवार्डों से भी सम्मानित हुए हैं। डॉ. शर्मा के व्यक्तित्व और उपलब्धियों के कई संस्मरण हैं, जिसका पूर्ण उल्लेख किया जाए तो एक अच्छा-खासा लेख बन सकता है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ. शर्मा वर्तमान में बतौर अभ्यागत/अतिथि प्राध्यापक अहमदाबाद स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ निरमा यूनिवर्सिटी से भी जुड़े हुए हैं।