महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ का उदयपुर दौरा

उदयपुर : महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ ने बुधवार को अजमेर मंडल के अंतर्गत उदयपुर का दौरा किया । महाप्रबंधक अमिताभ ने अजमेर मंडल के उदयपुर स्टेशन के पुनर्विकास संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया व अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल सहित मुख्यालय व मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे जिसमें मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) वेद प्रकाश, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, मदनराम देवड़ा, प्रमुख वित्त सलाहकार गीतिका पांडेय, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योति सतीजा, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक पी सी मीना, मुख्य इंजीनियर अंकुर जैन, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) मयंक गुप्ता, क्षेत्रीय अधिकारी महेंद्र देपाल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के अनुसार मंडल रेल प्रबंधक अजमेर आलोक अग्रवाल द्वारा महाप्रबंधक को स्टेशन के वीआईपी कक्ष में उदयपुर से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण दिया गया। उदयपुर स्टेशन के पुनर्विकास के संबंध में जारी स्टेशन पुनर्विकास कार्य एवं आगे की योजना के संबंध में मुख्य इंजीनियर/निर्माण द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया । महाप्रबंधक ने इन कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इसके पश्चात महाप्रबंधक द्वारा उदयपुर स्टेशन का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। महाप्रबंधक की गरिमामयी उपस्थिति में नवनिर्मित अधिकारी विश्राम गृह (ओआरएच) ‘उदयकिरण’ का शुभारंभ किया गया जिसका महाप्रबंधक ने निरीक्षण भी किया तत्पश्चात महाप्रबंधक ने अधिकारियों के साथ उदयपुर -अजमेर खंड के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया जिसके अन्तर्गत राणाप्रतापनगर, मावली, कपासन व भीलवाड़ा स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया और अमृत स्टेशन योजना सहित जारी विकास कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

Related posts:

थर्ड स्पेस में ओलंपिक फेस्टिवल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक

कानोड़ मित्र मंडल के वार्षिक चुनाव 19 को

यात्रा करते समय बरते सावधानी नहीं तो हो सकते है कोरोना के षिकार

शनिवार तक उदयपुर में 24157 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए  

माता महालक्ष्मी का प्राकट्योत्सव मनाया जायेगा धूमधाम से, अल सुबह से शुरू होंगे अनुष्ठान

नवनिर्मित शौचालय विद्यालय को सुपुर्द

हिन्दुस्तान जिंक में कार्यरत 55 प्रतिशत एक्जीक्यूटिव इंजीनियर मिलकर कर रहे भविष्य का निर्माण

पहल जैन ने खेलो इंडिया लीग में जीता रजत पदक

कोरोना प्रोटोकाल से मनाई जायेगी भामाशाह जयंती

हिन्दुस्तान जिंक ने माइनिंग में डिजिटल सुरक्षा तकनीक को बढ़ावा देने के लिए एपिरोक के साथ की पार्टनरशी...

आइसीआर रैंकिंग में एमपीयूएटी को पुनः राज्य में पहला स्थान

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला आयोजित