डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने की नमस्ते इण्डिया इंटरनेशनल के कलाकारों से भेंट

उदयपुर। ‘नमस्ते इण्डिया इन्टरनेशनल ग्रुप’ और ‘दुबई इंटरनेशनल आर्ट सेंटर’ की ओर से सिटी पैलेस संग्रहालय उदयपुर के ज़नाना महल में आयोजित तीन दिवसीय ‘दी इटरनल उदयपुर’ नामक कला प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस अवसर पर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कलाकारों से भेंटकर उनकी कला को देखा और भूरि-भूरि प्रशंसा की।
फाउण्डेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के सहयोग से आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय कला उत्सव में अन्तरराष्ट्रीय और स्थानीय कलाकारों द्वारा कला प्रदर्शन के साथ ही कार्यशाला के माध्यम से कला के ज्ञान का आदान-प्रदान किया जा रहा है, जिसे फाउण्डेशन की ओर से ‘दी इटरनल उदयपुर’ नामक संग्रह में स्थान प्रदान किया जाएगा।
नमस्ते इण्डिया के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर एस. सालुंके ने बताया कि संस्था कुशल कलाकारों, डिजाइनरों, क्यूरेटर, शिक्षाविदों, कला प्रेमियों और सांस्कृतिक विरासत विशेषज्ञों का एक गु्रप है जो विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से दुनिया भर की विभिन्न सांस्कृतिक कला विरासतों और उनके कलाकारों, विशेषज्ञों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कला सम्बन्धी विभिन्न आयोजन और प्रदर्शनियां आयोजित करता है ताकि इन सांस्कृतिक विद्याओं का विश्वस्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा सकें और इनका सम्मान किया जा सकें। लाइव पेंटिंग, आर्ट थेरेपी, डिजाइन कार्यशाला, कला कार्यशाला, पैलेट नाइफ पेंटिंग, फैब्रिक पेंटिग आदि प्रमुख आकर्षन के केन्द्र हैं।
कई स्थानीय और विदेशी कला विशेषज्ञों के साथ ही दुबई इंटरनेशनल आर्ट सेंटर की अध्यक्ष दियाली भल्ला, सेंटर की प्रबंधक और उनकी टीम ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और उदयपुर की सांस्कृतिक विरासत को देख अभिभूत हुई।

Related posts:

101 वर्षीय वृद्ध को पिम्स हॉस्पीटल उमरड़ा में मिला जीवनदान
आइसीआर रैंकिंग में एमपीयूएटी को पुनः राज्य में पहला स्थान
एक पेड़ मां के नाम’ अभियान
सिटी पेलेस म्युजियम अब सायं 7 से 9 बजे तक भी खुलेगा
महावीर युवा मंच द्वारा ‘सावन सुहाना’ उत्सव आयोजित
L&T Finance Ltd. launches Digital Sakhi project in Udaipur, Rajsamand, and Chittorgarh in Rajast...
हिंदुस्तान जिंक द्वारा ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को उच्च शिक्षा के लिए समावेशी नीति की घोषणा
अलख नयन मन्दिर द्वारा तीन नये प्राथमिक नेत्र चिकित्सा केन्द्र/विजन सेन्टरों का लोकार्पण
अन्नपूर्णा कार्यशाला का आयोजन
हिंदुस्तान जिंक एवं देश की पहली महिला रेस्क्यू टीम ने अंतर्राष्ट्रीय माइंस रेस्क्यू प्रतियोगिता में ...
अरुण मिश्रा सीईओ ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित
शिविर में 103 यूनिट रक्त संग्रहण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *