डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने की नमस्ते इण्डिया इंटरनेशनल के कलाकारों से भेंट

उदयपुर। ‘नमस्ते इण्डिया इन्टरनेशनल ग्रुप’ और ‘दुबई इंटरनेशनल आर्ट सेंटर’ की ओर से सिटी पैलेस संग्रहालय उदयपुर के ज़नाना महल में आयोजित तीन दिवसीय ‘दी इटरनल उदयपुर’ नामक कला प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस अवसर पर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कलाकारों से भेंटकर उनकी कला को देखा और भूरि-भूरि प्रशंसा की।
फाउण्डेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के सहयोग से आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय कला उत्सव में अन्तरराष्ट्रीय और स्थानीय कलाकारों द्वारा कला प्रदर्शन के साथ ही कार्यशाला के माध्यम से कला के ज्ञान का आदान-प्रदान किया जा रहा है, जिसे फाउण्डेशन की ओर से ‘दी इटरनल उदयपुर’ नामक संग्रह में स्थान प्रदान किया जाएगा।
नमस्ते इण्डिया के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर एस. सालुंके ने बताया कि संस्था कुशल कलाकारों, डिजाइनरों, क्यूरेटर, शिक्षाविदों, कला प्रेमियों और सांस्कृतिक विरासत विशेषज्ञों का एक गु्रप है जो विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से दुनिया भर की विभिन्न सांस्कृतिक कला विरासतों और उनके कलाकारों, विशेषज्ञों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कला सम्बन्धी विभिन्न आयोजन और प्रदर्शनियां आयोजित करता है ताकि इन सांस्कृतिक विद्याओं का विश्वस्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा सकें और इनका सम्मान किया जा सकें। लाइव पेंटिंग, आर्ट थेरेपी, डिजाइन कार्यशाला, कला कार्यशाला, पैलेट नाइफ पेंटिंग, फैब्रिक पेंटिग आदि प्रमुख आकर्षन के केन्द्र हैं।
कई स्थानीय और विदेशी कला विशेषज्ञों के साथ ही दुबई इंटरनेशनल आर्ट सेंटर की अध्यक्ष दियाली भल्ला, सेंटर की प्रबंधक और उनकी टीम ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और उदयपुर की सांस्कृतिक विरासत को देख अभिभूत हुई।

Related posts:

मावली जंक्शन स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना का आधे से अधिक काम पूरा

Hindustan Zinc inaugurates ‘Hindustan Zinc Mining Academy’ at Zawar

कोरोना के खात्मे के लिए बड़लेश्वर महादेव मंदिर में यज्ञ और विशेष पूजा

जिंक के कर्मचारियांे द्वारा स्वेच्छा से एमबी चिकित्सालय में कोविड पॉजिटिव रोगियों के परिजनों को भोजन...

तेरापंथ युवक परिषद द्वारा बारह व्रत कार्यशाला आयोजित

हाउस ऑफ तिलोई की उदयपुर में चिकनकारी प्रदर्शनी ‘समहिता’ 13 से

जीवन तरंग जिंक के संग कार्यक्रम के तहत् किशोरियों को दी मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता की जानकारी

पौधारोपण कार्यक्रम में नारियल के 31 पौधे लगाए

महाराष्ट्र बना राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सिरमौर

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा

नेशनल डिसएब्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप 15 से

राजस्थान विद्यापीठ के कंप्यूटर विभाग में 28 विधार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट में चयन