डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने की नमस्ते इण्डिया इंटरनेशनल के कलाकारों से भेंट

उदयपुर। ‘नमस्ते इण्डिया इन्टरनेशनल ग्रुप’ और ‘दुबई इंटरनेशनल आर्ट सेंटर’ की ओर से सिटी पैलेस संग्रहालय उदयपुर के ज़नाना महल में आयोजित तीन दिवसीय ‘दी इटरनल उदयपुर’ नामक कला प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस अवसर पर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कलाकारों से भेंटकर उनकी कला को देखा और भूरि-भूरि प्रशंसा की।
फाउण्डेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के सहयोग से आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय कला उत्सव में अन्तरराष्ट्रीय और स्थानीय कलाकारों द्वारा कला प्रदर्शन के साथ ही कार्यशाला के माध्यम से कला के ज्ञान का आदान-प्रदान किया जा रहा है, जिसे फाउण्डेशन की ओर से ‘दी इटरनल उदयपुर’ नामक संग्रह में स्थान प्रदान किया जाएगा।
नमस्ते इण्डिया के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर एस. सालुंके ने बताया कि संस्था कुशल कलाकारों, डिजाइनरों, क्यूरेटर, शिक्षाविदों, कला प्रेमियों और सांस्कृतिक विरासत विशेषज्ञों का एक गु्रप है जो विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से दुनिया भर की विभिन्न सांस्कृतिक कला विरासतों और उनके कलाकारों, विशेषज्ञों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कला सम्बन्धी विभिन्न आयोजन और प्रदर्शनियां आयोजित करता है ताकि इन सांस्कृतिक विद्याओं का विश्वस्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा सकें और इनका सम्मान किया जा सकें। लाइव पेंटिंग, आर्ट थेरेपी, डिजाइन कार्यशाला, कला कार्यशाला, पैलेट नाइफ पेंटिंग, फैब्रिक पेंटिग आदि प्रमुख आकर्षन के केन्द्र हैं।
कई स्थानीय और विदेशी कला विशेषज्ञों के साथ ही दुबई इंटरनेशनल आर्ट सेंटर की अध्यक्ष दियाली भल्ला, सेंटर की प्रबंधक और उनकी टीम ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और उदयपुर की सांस्कृतिक विरासत को देख अभिभूत हुई।

Related posts:

पेयजल सरंक्षण के लिये जिंक द्वारा अपने परिचालन में उपचारित जल का उपयोग पहली प्राथमिकता

दिव्यांग दम्पति व बच्चे की मदद

राखी बहन के अधिकारों की रक्षा के संकल्प की अभिव्यक्ति है : मुनिश्री सुरेशकुमार

पीआईएमएस के छात्र जैमिनसिंह राव सम्मानित

Hindustan Zinc Becomes the World’s Largest Integrated Zinc Producer

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एक बार फिर महाराणा प्रताप स्मारक समिति के अध्यक्ष बने

साहित्यकार औंकारश्री की रूग्‍ण पत्नी को ग्‍यारह हज़ार रुपये का सहयोग

सुविवि- एकेडमिक काउंसिल की बैठक

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा खरबडिया में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित

मदरसा भूमि को निरस्त करने की मांग को लेकर मावली बंद रहा

संवत्सरी आत्म-समीक्षा का पर्व

वीआईएफटी में बॉलीवुड सितारों ने किया ‘त्राहिमाम्’ और ‘अजय वर्धन’ का प्रमोशन