युवा रक्तदान के प्रति जन-जन को जागरुक कर इस पुनीत पहल को गति प्रदान कर मानव कल्याण का कार्य करें : डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ 

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने ब्लड वॉरियर ग्रुप की वेबसाइट लांच की, कोई भी जरूरतमंद जानकारी दर्ज कराकर इस रक्तदान सेवा का लाभ ले सकता है
उदयपुर.
मेवाड़ के प्रतिष्ठित समाजसेवी संगठन ब्लड वॉरियर ग्रुप की वेबसाइट ब्लडवॉरियरग्रुपडॉटओआरजी (https://bloodwarriorsgroup.org) की लांचिंग गुरुवार को समारोह के मुख्य अतिथि मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के हाथों से सिटी पैलेस प्रांगण में हुई। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि ब्लड वॉरियर ग्रुप गंभीर घायलों, गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों, गर्भवती माताओं आदि के लिए निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य कर रहा है। डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि ब्लड वॉरियर ग्रुप से इस सेवा कार्य को जन-जन तक पहुंचाने की उम्मीद करते हैं। रक्तदान जरूरतमंद व्यक्ति को नया जीवन दान देने का कार्य है। डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे रक्तदान के प्रति जन-जन को जागरुक कर इस पुनीत पहल को गति प्रदान कर मानव कल्याण के लिए कार्य करें। बेवसाइट लांचिंग समारोह के विशिष्ट अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, शहर भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, पूर्व डिप्टी मेयर पारस सिंघवी, धीरेंद्र सिंह सच्चान थे। ब्लड वॉरियर ग्रुप के संस्थापक रमेश सोनार्थी के नेतृत्व में सभी अतिथियों का मेवाड़ी परंपरानुसार स्वागत किया। ब्लड वॉरियर ग्रुप के संस्थापक रमेश सोनार्थी ने वेबसाइट से संबंधित जानकारी साझा करते हुए कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इस वेबसाइट पर जाकर अपना नाम, पता, उम्र, ब्लड ग्रुप, मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज कराकर इस रक्तदान सेवा का लाभ प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह वेबसाइट रक्तदान को बढ़ावा देने और जरूरतमंद गंभीर मरीजों तक तुरंत रक्त सहायता पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि ब्लड वॉरियर ग्रुप पिछले कई वर्षों से जरूरतमंदों को निःस्वार्थ रक्तदान सेवा प्रदान करता आ रहा है। इस दौरान ग्रुप संरक्षक मंडल के गोपाल सालवी, दिलीप नागदा, राकेश गुप्ता, भंवर सालवी, राजेश चुग, डॉ. मेहता, नंदकिशोर तिवारी, नितिन शुक्ला के साथ-साथ ग्रुप के कौशल डोडिया, भूपेंद्र सोनार्थी, अजय सोनी, दीपक राज, अमृता बोकडिया आदि मौजूद थे।

Related posts:

Hindustan Zinc provides Vaccination Van to Medical Health Department at Udaipur

2250 लखपति दीदी व 750 कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन का हुआ सम्मान

मुख्य सचिव ने उदयपुर में ली संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

शिक्षा ऐसी हो जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए- राज्यपाल

Vedanta to invest Rs 1 Lakh Crores in Rajasthan: Powering Rajasthan’s ambition of becoming a US$350 ...

कोरोना संक्रमित आज फिर शून्य पर

पारस जे. के. हाॅस्पिटल में मनाया गया इन्टरनेशनल नर्सेज डे

डॉ. महेन्द्र भानावत को मिला प्रतिष्ठित श्रीकाग अलंकरण

माता-पिता अपने बच्चों की शारीरिक बनावट के बजाय उनके आंतरिक गुण एवं दक्षता को महत्व दें : राजेंद्र गा...

नारायण सेवा में कम्प्युटर प्रशिक्षण बैच का समापन

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को डी.लीट. की मानद उपाधि

अपने जीवन में हम सब हैं सुपरस्टार्स : डॉ. अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *