आरएलडीए ने राजस्थान में रेलवे भूमि के पुनर्विकास योजना पर स्टेकहोल्डर्स के साथ की चर्चा

उदयपुर : जयपुर में सीपीएम/आरएलडीए कार्यालय में राजस्थान और राष्ट्रीय राजधानी के डेवलपर्स के साथ  एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक राजस्थान में आरएलडीए, के साथ मोनेटाईजेशन  के लिए उपलब्ध विभिन्न भूमि पार्सल के बारे में मूल्यांकन करने के लिए की गयी।
अध्यक्षता वी.पी. दुडेजा, उपाध्यक्ष/आरएलडीए ने की और इसमें आरएलडीए के सदस्य/योजना, ईडी/वित्त और सीपीएम/जयपुर ने भाग लिया। महाप्रबंधक/एनडब्ल्यूआर  विजय शर्मा, सीएओ/सी बीके गुप्ता, पीसीई/एनडब्ल्यूआर  अनिल कुमार ने भी रेलवे भूमि पार्सल के मोनेटाईजेशन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए डेवलपर्स के साथ बातचीत की। बैठक का उद्देश्य मुख्य रेलवे भूमि पर कामर्शियल कॉम्प्लेक्स के निर्माण के साथ-साथ रेलवे भूमि के पुनर्विकास में विभिन्न अवसरों से डेवलपर्स को अवगत कराना था। स्टेशन पुनर्विकास परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई। डेवलपर्स के सुझावों का भी स्वागत किया गया। बैठक में महिमा ग्रुप, त्रिमूर्ति डेवलपर्स, सुहाना बिल्डर्स, इंसेप्शन डिजाइन स्टूडियो, एमए आर्किटेक्ट्स, आर-क्यूबीई प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, एजेडसी ट्रेड कंपनी एलएलपी, यूएडी इंफ्रा स्ट्रक्चर्स और एचएस मेहता इंफ्रा जैसे और इस क्षेत्र में पहचान रखने वाले अन्य प्रसिद्ध डेवलपर्स ने भाग लिया।
रेल भूमि विकास प्राधिकरण ( आरएलडीए ) रेलवे भूमि के विकास के लिए रेल मंत्रालय के तहत एक वैधानिक प्राधिकरण है। इसके विकास योजना के  तहत चार प्रमुख अधिदेश हैं, यथा वाणिज्यिक स्थलों को पट्टे पर देना, कॉलोनी पुनर्विकास, स्टेशन पुनर्विकास और बहु-कार्यपरक परिसर।
भारतीय रेलवे के पास पूरे भारत में लगभग 43,000 हेक्टेयर खाली जमीन है। RLDA वर्तमान में 84 रेलवे कॉलोनी पुनर्विकास परियोजनाओं को संभाल रहा है और हाल ही में पुनर्विकास के लिए गुवाहाटी और सिकंदराबाद में 3 रेलवे कॉलोनियों को पट्टे पर दिया है। आरएलडीए के पास लीजिंग के लिए पूरे भारत में 100 से अधिक वाणिज्यिक (ग्रीनफील्ड) साइटें हैं, और प्रत्येक के लिए योग्य डेवलपर्स का चयन एक खुली और पारदर्शी बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। आरएलडीए अब चरणबद्ध तरीके से अनेक रेलवे स्टेशनों पर काम कर रहा है। पहले चरण में, आरएलडीए ने पुनर्विकास के लिए नई दिल्ली, बिजवासन, लखनऊ चारबाग़, गोमतीनगर लखनऊ और चंडीगढ़ जैसे प्रमुख स्टेशनों को प्राथमिकता दी है। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के एक हिस्से के रूप में भारत भर के रेलवे स्टेशनों को पीपीपी/ईपीसी मॉडल पर पुनर्विकास किया जाएगा।

Related posts:

मिशन परिवार विकास श्रेणी के 14 जिलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पिम्स हॉस्पिटल सम्मानित

ई मोबिलिटी और स्मार्ट ग्रिड के बदलते परिदृश्य में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की भूमिका पर कार्यशाला आयोजित

भारतीय सेना ने 550 किलोमीटर पैदल मार्च कर वीर भूमि को नमन किया, हम उन्हें नमन करते हैं : मेवाड़

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पोस्टर मेकिंग, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

गोगुन्दा में पेंथर का आतंक

आचार्य महाप्रज्ञ का 103वां जन्म दिवस मनाया

एलजी ने उदयपुर में सबसे बेस्ट शॉप शुरू की

आलोक स्कूल में डॉ. संपदानंद मिश्र की पुस्तकों का कोर्स प्रारंभ

PW student Kushagra from Bhiwadi, Rajasthan Achieved AIR 1 in CA Inter via online classes

हिन्द जिंक डीएवी जावर माइन्स विद्यालय का उत्कृष्ट रहा परिणाम

उदयपुर पुलिस ने हवाला की डेढ़ करोड़ की राशि जब्त की

Hindustan Zinc Publishes Climate Action Report: First in Indianmetals sector aligned with Climate Di...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *