उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) हॉस्पीटल उमरड़ा में चिकित्सकों ने 101 वर्षीय वृद्ध का सफल उपचार कर नया जीवन दिया है।
पिम्स के चेयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि गत दिनों भेरा रावत (101) को श्वांस लेने में परेशानी की वजह से बेहोशी की हालत में पिम्स हॉस्पीटल में लाया गया। जांच में पता चला कि मरीज की ह्रदय गति बहुत धीमी और कम्पलीट हार्ट ब्लॉक था। इस पर चिकित्सकों द्वारा पहले उनके टेम्परेरी पेसमेकर लगाकर उनकी ह्रदय गति को बढ़ाया गया। बाद में परमानेन्ट पेसमेकर लगाया गया। मरीज के स्वास्थ्य स्थिति में पूर्णत: सुधार हो गया। उनकी हार्ट रेट बिल्कुल नोर्मल होने पर उन्हें हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। यह ऑपरेशन इन्टरवेन्शनल कार्डियोलॉजिस्ट व कन्सलटेन्ट डॉ. महेश जैन, नॉन-इनवेसिव कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. उमेश स्वर्णकार, ऐनिस्थेटिस्ट डॉ. विपिन सिसोदिया, डॉ. आनल, डॉ. यतिन और कार्डियक टीम द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि इस आयु में मरीज के इस तरह के ऑपरेशन बहुत कॉम्पलिकेटेड होते हैं। पिम्स हॉस्पीटल उमरड़ा में इस तरह के ऑपरेशन पहले भी किये जा चुके हैं।