हिन्दुस्तान जिंक को एलएसीपी विजन अवार्ड्स में प्लेटिनम, मटेरियल कैटेगरी में ग्लोबली नंबर 1

एलएसीपी विजन अवार्ड्स 2023-24 में लगभग 1 हजार प्रतिभागियों के बीच दुनिया भर में सबसे रचनात्मक रिपोर्ट के रूप में मान्यता
कंपनी की सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट को एलएसीपी विजन अवार्ड्स में पहली बार मटेरियल कैटेगरी में दुनिया भर में पहला स्थान
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत) :
भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने लीग ऑफ अमेरिकन कम्युनिकेशंस प्रोफेशनल्स विजन अवार्ड्स 2023-24 में मटेरियल कैटेगरी में ग्लोबल स्तर पर पहला स्थान प्राप्त कर कॉर्पोरेट ट्रांसपेरेंसी और स्टेकहोल्डर कम्यूनिकेशन में वैश्विक मानक स्थापित किया है। एक और उपलब्धि हासिल करते हुए, हिन्दुस्तान जिं़क की सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट 2023-24 ने मैटेरियल्स श्रेणी में विश्व स्तर पर पहला स्थान हासिल किया, जो कि एलएसीपीविजन अवार्ड्स में अपने पहले वर्ष में ही प्लेटिनम पुरस्कार है। कंपनी की एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट वित्त वर्ष 2023-24 ने लगातार दूसरी बार प्लेटिनम पुरस्कार जीता, जिससे यह वैश्विक स्तर पर शीर्ष 5 एकीकृत रिपोर्टों में शामिल है। हिन्दुस्तान जिंक की रिपोर्ट को विश्व में सबसे रचनात्मक रिपोर्ट के रूप में भी मान्यता दी गई, जिसमें लगभग 1 हजार वैश्विक प्रतिभागियों के बीच इसकी अभिनव कहानी, सम्मोहक डिजाइन और आकर्षक सामग्री को दर्शाया गया। यह उपलब्धि वित्तीय रिपोर्टिंग और सस्टेनेबिलिटी प्रकटीकरण में अनुकरणीय मानकों के प्रति कंपनी की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। लीग ऑफ अमेरिकन कम्युनिकेशंस प्रोफेशनल्स विजन अवार्ड्स सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक प्लेटफार्मों में से एक है कॉर्पोरेट प्रकटीकरण में सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए स्थापित, ये पुरस्कार प्रथम प्रभाव, कथात्मक स्पष्टता, रचनात्मकता, संदेश प्रासंगिकता, सूचना की पहुँच और समग्र डिजाइन के आधार पर रिपोर्ट का मूल्यांकन करते हैं। इस स्तर पर मान्यता प्राप्त करना पारदर्शिता, जवाबदेही और रणनीतिक दृष्टि के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी संदीप मोदी ने कहा कि, यह प्रतिष्ठित मान्यता कॉर्पोरेट रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए हिन्दुस्तान जिं़क की निरंतर खोज को रेखांकित करती है। हमारी एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट पारदर्शिता, सस्टेनेबिलिटी और हमारे स्टेकहोल्डर्स के लिए दीर्घकालिक मूल्य बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमारी एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट और सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट के लिए सामग्री श्रेणी में नंबर 1 स्थान हासिल करना जिम्मेदार कॉर्पोरेट प्रकटीकरण, रिपोर्टिंग प्रथाओं और ईएसजी-संचालित विकास में हमारे नेतृत्व को मजबूत करता है।
एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट और सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की पांचवीं एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट, इंटरनेशनल इंटिग्रेटेड रिर्पोटिंग काउंिसंल के एकीकृत रिपोर्टिंग फ्रेमवर्क के मार्गदर्शक सिद्धांतों के अनुरूप विकसित की गई है, जो अब आईएफआएस फाउंडेशन का हिस्सा है। 2023-24 में हितधारकों के लिए 33,221 करोड़ रुपये का मूल्य सृजित किया गया। 2023-24 में शेयरधारकों को लाभांश के रूप में दिया गया मूल्य 5,493 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 24 के लिए राजकोष में 13,195 करोड़ रुपये का योगदान दिया गया। वित्त वर्ष 24 के लिए विभिन्न सामाजिक प्रभाव पहलों में 269 करोड़ रुपये का निवेश किया गया, जिससे लगभग 3,700 गांवों में 19.90 लाख से अधिक लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया। वित्त वर्ष 24 में राजस्थान और उत्तराखंड राज्य में 64 प्रतिशत स्थानीय खरीद। वित्त वर्ष 24 में 2.51 एमजीजे अक्षय ऊर्जा का उत्पादन, जावर माइंस में 4,000 केएलडी जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्लांट के पहले चरण का उद्घाटन। 2050 तक नेट जीरो का लक्ष्य रखते हुए, मान्य विज्ञान आधारित लक्ष्यों वाली पहली भारतीय धातु और खनन कंपनी बनना। भारत में प्रकृति से संबंधित वित्तीय प्रकटीकरण रिपोर्ट पर पहला टास्क फोर्स लॉन्च करना और नई पद्धतियों में अग्रणी होने के लिए दो भारतीय पेटेंट प्राप्त करना शामिल है।
हिन्दुस्तान जिंक की पुरस्कार विजेता एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट 2023-24, जिसका शीर्षक फॉर्जिंग अहेडः सस्टेनेबली, इनोवेटिवली, रिस्पॉन्सिबली है, को 100 में से 99 का उत्कृष्ट स्कोर प्राप्त हुआ, जिसने कॉर्पोरेट डिस्क्लोेजर के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित किया। हिन्दुस्तान जिंक की एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट का 2023-24 संस्करण कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन, परिचालन उत्कृष्टता और सस्टेनेबिलिटी के मील के पत्थर का गहन विश्लेषण प्रदान करता है। यह रिपोर्ट हिन्दुस्तान जिं़क के ईएसजी नेतृत्व, संसाधन दक्षता और दीर्घकालिक मूल्य सृजन रणनीतियों को स्पष्ट करती है, तथा धातु और खनन क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी के रूप में इसकी स्थिति को और मजबूत करती है।

Related posts:

बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए स्वर्ण प्राशन है वरदान : डॉ. औदिच्य

हिंदुस्तान जिंक ने कार्यस्थल सुरक्षा बढ़ाने के लिए अपनी तरह का पहला एआई सोल्यूशन लागू किया

एनआईआरएफ रैंकिंग में एमपीयूएटी प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाला विश्वविद्यालय बना

हिन्दुस्तान जि़ंक ने बड़े पैमाने पर शुरु किया वृक्षारोपण अभियान 'वन-महोत्सव'

JK TYRE ENTERS INTO A PARTNERSHIPWITH JBM AUTO LTD.

Max Bupa Health Insurance Strengthens Its Presence In Rajasthan

Daikin India announced its plans for its third R&D centre

भारत की सबसे बड़ी फैशन सेल ‘‘ट्रेंड्स शॉपिंग फेस्टिवल’’ की घोषणा

एचडीएफसी एर्गो ने हिन्दी भाषा में अपनी वेबसाइट लॉन्च की

सांई तिरूपति विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस पर संगोष्ठी आयोजित

बच्चों के टीकाकरण में देरी न करें

पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी वायचंद्रचूड़ ने की वायसरॉय वेदांता रिपोर्ट की कड़ी निंदा