पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : मेवाड़ टूरिज्म क्लब व दिल्ली चैलेंजर्स ने जीते मुकाबले

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। लेकसिटी के फील्ड क्लब मैदान पर चल रहे पिम्स मेवाड़ कप के तीसरे सीजन के तहत सोमवार को खेले गए मुकाबलों में मेवाड़ टूरिज्म क्लब व दिल्ली चैलेंजर्स ने अपने मुकाबले जीते। मेवाड़ कप में इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और आइपीएल खिलाड़ी मैदान में चौके-छक्के मारते हुए दिखेंगे। पिछले साल पिम्स मेवाड़ कप के सफल आयोजन के बाद इस बार तीसरा एडिशन पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा और मिराज पाइप एंड फिटिंग के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। आयोजक नमन अग्रवाल व कुलदीप आमेरिया ने बताया कि फील्ड क्लब में आयोजित टी-20 प्रतियोगिता में सुबह खेले गए पहले मुकाबले में उदयपुर क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाये। इसमें भानू पुनिया ने 37 गेंदों पर 42 और रोहन राजभर ने 24 गेंदों में 35 रनों का योगदान दिया। जवाब में मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने मात्र 15.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें तेजेन्द्र ढिल्लो ने 35 बॉल पर 70 और सुनील गोदारा ने 41 बॉल पर 69 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच तेजेन्द्रसिंह को दिया गया।


आयोजक चन्द्रपालसिंह चूंडावत व हर्षित धाभाई ने बताया कि दूसरे मुकाबले में दिल्ली चैलेंजर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 230 रन बनाये। इसमें सूरवांश रैना ने 69, करण शर्मा ने 65 रनों का योगदान दिया। जवाब में उदयपुर लेकसिटी वारियर्स 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई। शिवा सिंह ने तीन विकेट व राहुल चाहर व अभिमन्यु ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच सूरवांश रैना को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में लिबर्टी, पिम्स, एमपीसी, दिल्ली चौलेंजर्स, उदयपुर लेकसिटी वारियर्स, उदयपुर क्रिकेट एकेडमी, आदित्यम रियल स्टेट एवं जीआर क्रिकेट एकेडमी की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक हुड्डा, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, रवि बिश्नोई, रजत पाटीदार, यश धूल, सुयश प्रभु देसाई, आयुष बदोनी, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा भी गेंद व बल्ले से अपना हुनर दिखाते नजर आएंगे। प्रतिदिन लक्की ड्रा निकाला जाएगा। वहीं अंतिम दिन लक्की ड्रा में चयनित व्यक्ति को इलेक्ट्रिोनिक स्कूटी दी जाएगी। विजेता टीम को पांच लाख व उप विजेता को तीन लाख की राशि प्रदान की जाएगी। शुरूआती छह मैच फील्ड क्लब मैदान पर और सेमीफाइनल और फाइनल मैच मिराज क्रिकेट स्टेडियम नाथद्वारा में खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *