पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : पिम्स व लिबर्टी ने जीते अपने मुकाबले

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर जितेश शर्मा ने ठोके 16 बॉल पर 51 रन
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
लेकसिटी के फील्ड क्लब मैदान पर चल रहे पिम्स मेवाड़ कप के तीसरे सीजन के तहत बुधवार  को खेले गए मुकाबलों में उदयपुर की पिम्स क्रिकेट टीम व लिबर्टी ने अपने मुकाबले जीते। मेवाड़ कप में इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और आइपीएल खिलाड़ी मैदान में चौके-छक्के मारते हुए दिखेंगे। पिछले साल पिम्स मेवाड़ कप के सफल आयोजन के बाद इस बार तीसरा एडिशन पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा और मिराज पाइप एंड फिटिंग के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।
आयोजक नमन अग्रवाल व कुलदीप आमेरिया ने बताया कि फील्ड क्लब में आयोजित टी-20 प्रतियोगिता में सुबह खेले गए पहले मुकाबले में पिम्स क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 189 रन बनाये। इसमें कोहान कोठारी ने 46, मयंक डागर ने 39 रनों का योगदान दिया। विशाल खोखर व अश्विन दास ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में आदित्यम् रियल एस्टेट की टीम 17.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 रन ही बना पाई। इसमें ललित यादव ने 27, कर्ण दवे ने 26 रनों का योगदान दिया। शैतानसिंह झाला ने 3 विकेट लिए। अश्विन दास को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आयोजक चन्द्रपालसिंह चूंडावत व हर्षित धाभाई ने बताया कि दूसरे मुकाबले में लिबर्टी ने पहले खेलते हुए 17 ओवर में 9 विकेट खोकर 205 रन बनाये। इसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर एवं भारतीय टीम के विकटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 51, यजश शर्मा ने 45 रनों का योगदान दिया। माधव पठानी ने 6 विकेट लिए। जवाब में जीआर क्रिकेट एकेडमी सभी विकेट खोकर 119 रन ही बना पाई। प्रवीण कुमार ने 22, शुभम पटवाल ने 16 रनों का योगदान दिया। माधव पठानी को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया। मैचों के उपरान्त आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि मंगलम डवलपर्स के आजाद पटेल व श्री पदमनाथ प्रोपर्टीज के किशनसिंह नाकोर ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता में लिबर्टी, पिम्स, एमपीसी, दिल्ली चौलेंजर्स, उदयपुर लेकसिटी वारियर्स, उदयपुर क्रिकेट एकेडमी, आदित्यम रियल स्टेट एवं जीआर क्रिकेट एकेडमी की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक हुड्डा, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, रवि बिश्नोई, रजत पाटीदार, यश धूल, सुयश प्रभु देसाई, आयुष बदोनी, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा भी गेंद व बल्ले से अपना हुनर दिखाते नजर आएंगे। प्रतिदिन लक्की ड्रा निकाला जाएगा। वहीं अंतिम दिन लक्की ड्रा में चयनित व्यक्ति को इलेक्ट्रिोनिक स्कूटी दी जाएगी। विजेता टीम को पांच लाख व उप विजेता को तीन लाख की राशि प्रदान की जाएगी। शुरूआती छह मैच फील्ड क्लब मैदान पर और सेमीफाइनल और फाइनल मैच मिराज क्रिकेट स्टेडियम नाथद्वारा में खेले जाएंगे।

Related posts:

जिंक फुटबॉल अकादमी बनी राजस्थान की चैंपियन; आई-लीग 3 के लिए क्वालीफाई किया

अंदर का तूफान जीवन के लिए हानिकारक

जिंक की कायड़ माइंस को गोल्डन पीकाॅक एनवायरमेंट अवार्ड

विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील ओवरफ्लो

3 अगस्त को फतहसागर देवाली स्थित फतहबालाजी से निकलेगी द्वितीय विशाल कावड़ यात्रा

Fino, the digital bank, provides passbook facility to customers in Rajasthan

राज्य बजट में उदयपुर जिले को मिली कई सौगातें

ZINC FOOTBALL ACADEMY WIN HEARTS WITH BRAVE PERFORMANCE IN PUNJAB

गौतम को भाई गुलाब की खेती तो बाबूलाल मक्का की बुवाई से निहाल

पिम्स में सर्जिकल एक्सीलेंस एवं एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस

जिंक फुटबॉल अकादमी के दो खिलाड़ियों का भारत अंडर-17 टीम में चयन

फील्ड क्लब की जमीन 93 सालों से हमारे पास है, सरकार ने हमे इस पर लोन दिया, हमारी भूमि पर सोसायटी ने इ...