माता-पिता अपने बच्चों की शारीरिक बनावट के बजाय उनके आंतरिक गुण एवं दक्षता को महत्व दें : राजेंद्र गामठ

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। अभिभावक अपने  बच्चों की शारीरिक बनावट के बजाए उनके आंतरिक गुण एवं दक्षता पर ध्यान दें और उन्हें प्रेरित करें। इससे उनमें आत्मविश्वास की वृद्धि होगी। ये विचार महान सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र गामठ ने बडग़ांव ब्लॉक की शोभागपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित ‘पहचान’ कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। शोभागपुरा ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती जसोदा डांगी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं उपस्थित सभी लोगों को शपथ ग्रहण करवाई।


महान सेवा संस्थान की अनु जैन ने बताया यह अभियान किशोरों, विशेषकर लड़कियों के आत्म सम्मान और शारीरिक आत्म विश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ पारंपरिक सौंदर्यमानकों से मुक्त कर आत्म स्वीकृति और सशक्तिकरण को बढ़ाएगा। पहचान जन जागरूकता अभियान के समन्वयक रमेश नागदा ने बताया कि 13 फरवरी से यह कार्यक्रम प्रारंभ किए गए। इन कार्यक्रमों हेतु चार जागरूकता रथों के माध्यम से कलाकारों के चार दलों द्वारा रंग रूप, शारीरिक बनावट, लिंग भेद और सोशल मीडिया के प्रभाव पर आधारित समानता रो स्वर, कद काठी रो गुमान और सांचो मान, सोशल मीडिया रो सच, रंगभेद और आंतरिक शक्ति की पहचान नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया कर इन विषयों पर आधारित गीत, लोकगीत, नृत्य, वीडियो शो आदि प्रस्तुत किए गए। कलाकार दलों का नेतृत्व बालूराम भाट, राम अवतार मीणा, रामलाल मीणा एवं बालूराम मीणा कर रहे हैं।
पहचान जन जागरूकता अभियान का कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रात 8 बजे से गांव में धूमकर गली-गली में जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को मोबिलाइजेशन के विभिन्न तरीकों से जागरूक करते हुए सार्वजनिक जगह पर, राजकीय विद्यालयों के नोटिस बोर्ड पर सूचना, ग्राम चौपाल पर ढोल व स्पीकर के माध्यम से संदेश देने, पंचायत जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना देने का कार्य किया गया। इससे अधिक से अधिक अभिभावकों एवं ग्रामीणों की भागीदारी रही। कार्यक्रमों का समन्वय महान संस्था के दयाल नागदा, जितेंद्र यादव, रमेश पालीवाल एवं सियाराम बैरागी कर रहे हैं। बडग़ांव ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों में उप स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों, अलर्ट संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र मेहता, पंचायत समिति के विकास अधिकारी, ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, शिक्षा विभाग के सीबीईओ, विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एसएमसी सदस्यों, आशा सहयोगिनी एवं राजीविका के स्वयं सहायता समूह ने भागीदारी की एवं सहयोग दिया। बडग़ांव की 29 ग्राम पंचायत के 58 गांव में लगभग 30000 लोगों को जागरूक किया गया और शपथ ग्रहण करवाई गई। अगले चरण में 26 फरवरी तक कुराबड़ ब्लॉक के 26 पंचायत के 58 गांव में ये कार्यक्रम आयोजन किये जाएंगे।


Related posts:

Radisson Blu Palace Resort and Spa, Udaipur, recognized as the Best Destination Wedding Resort of th...

हैंड वाशिंग डे पर हिन्दुस्तान जिंक ने दिया स्वच्छता से निरोगी रहने का संदेश

Hindustan Zinccelebrates 101new Nand Ghars,with 70 new ones inaugurated in Rajsamand

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा 62 मेधावी छात्रों व प्रोफेशनल्स का सम्मान

हिंदुस्तान जिंक द्वारा उठोरी अभियान से 1 लाख से अधिक लोगों को महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर किया जाग...

कम्पोस्टेबल उत्पाद : प्लास्टिक का पर्यावरण-अनुकूल विकल्प और भविष्य की राह

बाप-बेटे पर तलवार-लाठी से हमला करने के मामले में 4 गिरफ्तार, 2 डिटेन

होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया की नई डीलरशिप दक्ष होण्डा का शुभारंभ

दि इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया उदयपुर लोकल सेंटर ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित अंतर्राश्ट्रीय बालिका दिवस कायक्रमों में 1500 बालिकाओं ने लिया भाग

इंजी पालीवाल और इंजी पुरोहित सम्मानित

सांसद डॉ रावत के प्रयास लाए रंग