श्रीएकलिंगजी में महाशिवरात्रि पर्व धूम धाम से मनाया जाएगा

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। श्री एकलिंगजी ट्रस्ट, उदयपुर द्वारा फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी तदनुसार 26 फरवरी बुधवार को कैलाशपुरी स्थित मंदिर श्री एकलिंगजी में महाशिवरात्रि का महोत्सव रात्रि 10.00 बजे से मनाया जाएगा।
महाशिवरात्रि की विशेष पूजा रात्रि 10.00 बजे से आरम्भ होगी जो चार प्रहर तक निरन्तर चलती रहेगी और दूसरे दिन गुरुवार दिनांक 27 फरवरी प्रातः 11.30 से 12.00 बजे के बीच पूर्ण होगी। चारों प्रहर की पूजा में विशेष शृंगार, किया जाएगा। विशेष पंचामृत भी धारण होगा। चारों प्रहर की पूजा में प्रत्येक प्रहर में 13 रूद्रीपाठ होंगे। प्रत्येक प्रहर में सवा नौ किलो प्रत्येक दूध, दही, घी, शहद एवं शक्कर का पंचामृत श्री एकलिंगनाथजी को धारण कराया जाएगा। इस प्रकार कुल 46¼ किलो की मात्रा में पंचामृत की सामग्री एक प्रहर में चढ़ाई जाएगी एवं 52 रूद्राभिषेक किये जाएगें।
महाशिवरात्रि पर श्री एकलिंगनाथजी की सेवा में चारों प्रहर पैलेस बैण्ड निरन्तर बजते रहेगे। चारों प्रहर की पूजा में दर्शन बुधवार 26 फरवरी रात्रि 10 बजे से दूसरे दिन 27 फरवरी गुरुवार अपरान्ह तक निरन्तर खुले रहेंगे, क्योंकि महाशिवरात्रि की पूजा निरन्तर चलती रहती है। दर्शनार्थी गुरुवार सुबह 11.30 बजे तक महाशिवरात्रि के दर्शन लाभ ले सकेंगे, इसके बाद नियमित त्रिकाल पूजा आरम्भ होगी जिसके चलते सामान्य दर्शन पुनः 27 फरवरी रात्रि 8 बजे तक लगातार खुले रहेंगे।
ट्रस्ट की ओर से सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे 26 फरवरी बुधवार को प्रातः की बजाय रात्रि 10.00 बजे से 27 फरवरी गुरुवार दोपहर तक शिवरात्रि के दर्शनों का लाभ लेवें।

Related posts:

राज्य बजट में उदयपुर जिले को मिली कई सौगातें

जिंक फुटबॉल अकादमी के कैफ और प्रेम का एएफसी अंडर-17 एशियन कप क्वालीफायर में भारतीय टीम में चयन

स्टर्लिंग हॉलीडे रेसोट्र्स ने उदयपुर में तीसरे रेसोर्ट का उद्घाटन किया

कानोड़ मित्र मंडल के वार्षिक चुनाव 19 को

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर में प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों के लिए प्रेरणात्मक ओरिए...

Hindustan Zinc’s Chanderiya and Debari units achieve Five-Star Rating in British Safety Council’s Oc...

कौशल विकास योजना में उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़ के 85 हजार 54 युवा लाभान्वित

लेनोवो ने हाई-परफॉरमेंस टैबलेट और लैपटॉप में पोर्टफोलियो का विस्तार किया

उदयपुर की झरना ने पार किया इंग्लिश चैनल

आचार्य तुलसी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना

नितिज मुर्डिया नेशननल एआरटी और सरोगेसी बोर्ड के सदस्य नियुक्त

Rajasthan Born Michelin Plate Winner Chef DAYSHANKAR SHARMA Launches Delivery & Home Dining Experien...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *