पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : हूटिंग, उल्लास के साथ दिल्ली चैलेंजर्स ने जीता खिताब

मदन पालीवाल मिराज क्रिकेट स्टेडियम नाथद्वारा में खेले गए फाइनल में लिबर्टी को 20 रन से हराया
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
पिम्स मेवाड़ कप के तीसरे सीजन के तहत रविवार रात को मदन पालीवाल मिराज क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दर्शकों की हूटिंग, चौकों-छक्कों की बरसात और उल्लास के बीच दिल्ली चैलेंजर्स की टीम ने लिबर्टी को 20 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
आयोजक नमन अग्रवाल व कुलदीप आमेरिया ने बताया कि दिल्ली चैलेंजर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 199 रन बनाये। इसमें जुबैर अली खान ने 26 बॉल पर 66, कामरान इरफान ने 40 बॉल पर 62 रन का योगदान दिया। तेजस सिंह बारोका ने 4 व विनीत पंवार ने 3 विकेट लिए। जवाब में लिबर्टी की टीम 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी। उतार-चढ़ाव से भरे इस मुकाबले में ऋतिक शौकीन ने 40 बॉल पर 53, सैराज पाटिल ने 21 बॉल पर 32 रनों का योगदान दिया लेकिन वे अपनी टीम को नहीं जीता सके। सुबोध भाटी व हर्षित मौर्य ने 2-2 विकेट लिए। जुबैर अली खान को अपनी अर्धशतकीय पारी में 8 छक्के लगाने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया।
मुकाबले को लेकर स्टेडियम में देर शाम से ही खेलप्रेमियों और दर्शकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। युवाओं और बच्चों में अपने पसंदीदा खिलाड़ी एक झलक देखने के लिए उत्सुकता थी। टीवी पर अपने खिलाडिय़ों को देखने वाले खेलप्रेमी उस समय उत्साहित हो उठे जब उन्होंने खिलाडिय़ों को अपने सामने खेलते हुए देखा। हर शॉट पर हूटिंग से खिलाड़ी भी उत्साहित हो रहे थे। जुबैर के बल्ले से निकलेे छक्के व चौके देखकर दर्शक तालियां बजाये बिना नहीं रह सके। देर रात तक चले इस रोमांचक मुकाबले में एक समय ऐसा आया जब लगा कि सितारों से सजी लिबर्टी की टीम आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगी लेकिन दिल्ली चैलेंजर्स के गेंदबॉजों की कसी हुई बॉलिंग के आगे वह लक्ष्य से 20 रन दूर रह गई।
आयोजक चन्द्रपालसिंह चूंडावत व हर्षित धाभाई ने बताया कि मैच समाप्ति के उपरान्त आयोजित समारोह में मिराज ग्रुप के वाइस चैयरमेन मंत्रराज पालीवाल व गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सेके्रटरी अनिल पटेल द्वारा विजेता टीम को पांच लाख व उप विजेता को तीन लाख की राशि प्रदान की गई। मैचों के दौरान प्रतिदिन लक्की ड्रा निकाला गया जिसमें चयनित व्यक्ति को इलेक्ट्रिोनिक स्कूटी दी गई। प्रतियोगिता में लिबर्टी, पिम्स, एमपीसी, दिल्ली चैंलेंजर्स, उदयपुर लेकसिटी वारियर्स, उदयपुर क्रिकेट एकेडमी, आदित्यम रियल स्टेट एवं जीआर क्रिकेट एकेडमी की टीमों ने भाग लिया। 

Related posts:

जिंक को बेस्ट ऑवरऑल एक्सीलेंस इन सीएसआर श्रेणी में सीएमओ एशिया का बेस्ट सीएसआर प्रेक्टिस अवार्ड

चिकित्सक साहित्यकार डॉ राजगोपाल होंगे मथुरा में सम्मानित

उदयपुर में राष्ट्रीय कवि संगम का चित्तौड़ प्रांतीय अधिवेशन संपन्न

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जनहित के साथ ही रक्तदान जैसे पुनीत कार्य अनुकरणीय : ताराचंद मीणा

जिंक द्वारा जावर क्षेत्र के 28 गावों में स्वास्थ्य सेवा हेतु मोबाइल वेन का शुभारंभ

‘डिजिटल-फास्ट’ एक नाट्य संदेश का मंचन

श्रीकृष्ण भगवान को छप्पन भोग धराया

श्वेेताम्बर जैन समाज का पर्युषण महापर्व सम्पन्न

हिंदुस्तान जिंक की कायड़ माइंस को राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार

Pride Month: Hindustan Zinc announces inclusivepolicy forhigher education oftransgender employees

लाॅकडाउन जारी रहने तक अग्रिम फीस नहीं ले सकेंगे स्कूल

फ्लिपकार्ट ने ग्रामीण महिलाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *