कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम यूजिंग वर्डप्रेस पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ): जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक विभाग डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में “कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम यूजिंग वर्डप्रेस” पर एक दिवसीय नेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया। माननीय कुलपति प्रोफेसर शिव सिंह सारंगदेवोत ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा की वर्तमान समय में बिना कोडिंग लिखे वर्डप्रेस, जुमला आदि ऐसे बहुत सारे टूल्स का उपयोग करके हम बहुत अच्छे तरीके से कंटेंट को मैनेज कर सकते हैI साथ ही विधार्थियों को एआई, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग व थ्री डी प्रिंटिंग जैसे विषयो में कैसे भविष्य बना सकते है, इस हेतु उन्हें प्रेरित किया I संस्थान निदेशक प्रोफेसर मंजू मांडोत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया की उक्त वर्कशॉप में विभाग के विधार्थियों को बिना कोडिंग किये वेबसाइट बनाना सिखायाI संस्थान में अध्यनरत बीसीए, एमसीए, एमएससी, पीजीडीसीए के विधार्थियों ने काफी उत्साह से भाग लिया I कार्यशाला के मुख्य वक्ता कैरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी, कोटा के डीन रिसर्च प्रो. आबिद हुसैन ने विधार्थियों प्रायोगिक ज्ञान देते हुए को बताया की वर्डप्रेस ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से हम अपनी वेबसाइट का आसानी से निर्माण, पब्लिश तथा मैनेज कर सकते है I इससे आप अपने पर्सनल ब्लॉग, बिज़नेस वेबसाइट बना सकते है तथा न्यूज़ को पब्लिश कर सकते है, इसके अतिरिक्त वर्डप्रेस के दैनिक जीवन में और भी विभिन्न उपयोगो की उपयोगी जानकारी प्रदान की I डॉ भारत सिंह देवड़ा ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया, संचालन डॉ प्रदीप सिंह शक्तावत ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनीष श्रीमाली ने दियाI उक्त कार्यक्रम में, डॉ गौरव गर्ग, डॉ भरत सुखवाल, डॉ दिलीप चौधरी, डॉ. अरुण वैष्णव, डॉ रीना मेनारिया, श्री दुर्गाशंकर, श्री मुकेश नाथ, श्री त्रिभुवन सिंह बमनिया, श्री मनोज यादव, रोशन गर्ग, युवराज सिंह उपस्थित थेI

Related posts:

इंदिरा मुर्डिया के जन्मदिवस पखवाड़े के तहत भव्य आयोजन

जैन फाउंडेशन पर्यूषण पर्व पर आयोजित करेगा विशेष डिजिटल कार्यक्रम

Hindustan Zinc elevates Arun Misra as Chief Executive Officer

JK TYRE DEVELOPS AND PRODUCES ‘TOTAL CONTROL HAND SANITIZER’

इनरव्हील डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन राखी देसाई द्वारा कई सेवा कार्यों का शुभारम्भ

पांच लोगों को निशुल्क कृत्रिम हाथ लगाए

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा द्वारा 185 सैन्य हॉस्पिटल में दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

पेप्सी् ने वैलटाइन डे के मौके पर जारी की नई डिजटल फिल्म

वार्षिक एम्पॉवर यू कार्यक्रम सम्पन्न

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किये घाटावाली माताजी के दर्शन

डॉ. तुक्तक भानावत ने लगवाई कोरोना वेक्शिन

हिन्दुस्तान जिंक की सखी परियोजना के तहत् महिला सशक्तिकरण की पहल