उदयपुर। एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शहर के हिरन मगरी सेक्टर 4 में शुभारंभ हुआ। उद्घाटन एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग हेड जसमीत आनंद ने दीप प्रज्वलित करने के बाद फीता काटकर किया। इस अवसर पर क्लस्टर हेड राहुल गुप्ता, राजेश भंडारी, देवेन्द्रसिंह, ब्रांच मैनेजर दिलीप जैन, चेतक सर्कल ब्रांच मैनेजर विनीता जैन, हिरन मगरी सेक्टर 11 बीएम विनय पारीख, सुखेर बीएम जगदीश भाटी सहित बैंक स्टाफ मौजूद था। इस शाखा के साथ उदयपुर शहर में एचडीएफसी बैंक की आठ शाखाएं हो गई हैं। बैंक में लोन, डिजिटल बैंकिंग, लॉकर, सेविंग व करंट अकाउंट आदि सुविधाएं सरल कार्यवाही के साथ उपलब्ध होगी। बैंक में एटीएम सुविधा भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ
