उदयपुर। दुनिया की अग्रणी स्ट्रीमिंग एंटरटेनमेंट सेवा, नेटफ्लिक्स ने हिंदी में अपना यूजऱ इंटरफेस लॉन्च किया। इसके बाद अपनी पसंदीदा भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फिल्म्स व सीरीज़ देखने के इच्छुक दर्शक हिंदी में उन्हें डिस्कवर कर सकेंगे। साईन इन से लेकर सर्च रो, कलेक्शन एवं पेमेंट तक नेटफ्लिक्स का संपूर्ण अनुभव मोबाईल, टीवी एवं वेब सहित सभी डिवाईसेस पर हिंदी में उपलब्ध होगा।
नेटफ्लिक्स के यूज़र्स अपने डेस्कटॉप, टीवी या मोबाईल ब्राउजऱ में जाकर ‘मैनेज प्रोफाईल्स’ चुनकर लैंग्वेज़ विकल्प से हिंदी यूजऱ इंटरफेस में जा सकेंगे। नेटफ्लिक्स पर सदस्य हर अकाउंट में अधिकतम पाँच प्रोफाईल सेट कर सकते हैं और हर प्रोफाईल की अपनी अलग लैंग्वेज़ सेटिंग होगी। भारत के बाहर रहने वाले नेटफ्लिक्स सदस्यों को भी अपना यूजऱ इंटरफेस हिंदी में बदलने का विकल्प मिलेगा।
नेटफ्लिक्स इंडिया की वीपी-कंटेंट, मोनिका शेरगिल ने कहा कि नेटफ्लिक्स का बेहतरीन अनुभव प्रदान करना हमारे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना बेहतरीन कंटेंट का निर्माण करना। हमारा मानना है कि यह नया यूजऱ इंटरफेस नेटफ्लिक्स को और ज्यादा एक्सेसिबल बना देगा एवं उन सदस्यों के लिए सुगम होगा, जो हिंदी को प्राथमिकता देते हैं।
नेटफ्लिक्स सभी शैलियों एवं सभी पीढिय़ों के लिए भारतीय फिल्मों व सीरीज़ में काफी निवेश कर रहा है, जिनमें लोकप्रिय हिट्स जैसे सैक्रेड गेम्स, बुलबुल, चोक्ड: पैसा बोलता है एवं माईटी लिटिल भीम शामिल हैं। कंपनी ने हाल ही में 17 आकर्षक स्टोरीज़ की श्रृंखला की घोषणा की, जिनमें लूडो, ए सूटेबल बॉय एवं मिसमैच्ड तथा आगामी फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल शामिल हैं। यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज़ होगी। नेटफ्लिक्स के सदस्य दुनिया के अन्य हिस्सों की स्टोरीज़ जैसे स्ट्रेंजर थिंग्स, एक्सट्रैक्शन, नार्कोस: मैक्सिको, द प्रोटेक्टर, क्लॉस, द विचर, एवं ओल्ड गार्ड हिंदी डब्स या सबटाईटल्स के साथ देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स स्मार्ट डाउनलोड्स, पैरेंटल कंट्रोल्स एवं द टॉप 10 रो जैसी अनेक विशेषताओं के साथ व्यूईंग के अनुभव में सुधार कर रहा है। पिछले साल नेटफ्लिक्स ने भारत में 199रु./माह का मोबाईल प्लान प्रस्तुत किया।
नेटफ्लिक्स अब हिंदी में भी उपलब्ध
फ्लिपकार्ट ने सस्टेनेबल वैल्यू चेन को दी मजबूती
एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने 10.19 करोड़ लोगों और 9000 से अधिक गांवों को प्रभावित किया
उदयपुर में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ
एचडीएफसी बैंक के फेस्टिव ट्रीट्स के तीसरे एडीशन में 10,000 से ज्यादा ऑफर्स
इंवेस्को म्यूचुअल फंड ने इंवेस्को इंडिया फोकस्ड 20 इक्विटी फंड का अनावरण किया
‘वोकल फॉर लोकल’ के अग्रणी श्रीवत्स सिंघानिया प्रतिष्ठित फोर्ब्स इंडिया मैगजीन के कवर पर
Hindustan Zinc honored atFrost & Sullivan Sustainability Awards
स्माइल ट्रेन इंडिया ने कोविड-19 महामारी के दौरान क्लेफ्ट मरीजों को सहायता पहुंचाई
Vedanta celebrates the spirit of social transformation through video campaign #ForABetterKal
डीएचएल एक्सप्रेस की 2021 से दरों में वृद्धि की घोषणा
IIT Kharagpur’s Annual Global Business Model Competition, Empresario Launched
सीजीटीएमएसई ने उड़ान पोर्टल का अनावरण किया