उदयपुर। दुनिया की अग्रणी स्ट्रीमिंग एंटरटेनमेंट सेवा, नेटफ्लिक्स ने हिंदी में अपना यूजऱ इंटरफेस लॉन्च किया। इसके बाद अपनी पसंदीदा भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फिल्म्स व सीरीज़ देखने के इच्छुक दर्शक हिंदी में उन्हें डिस्कवर कर सकेंगे। साईन इन से लेकर सर्च रो, कलेक्शन एवं पेमेंट तक नेटफ्लिक्स का संपूर्ण अनुभव मोबाईल, टीवी एवं वेब सहित सभी डिवाईसेस पर हिंदी में उपलब्ध होगा।
नेटफ्लिक्स के यूज़र्स अपने डेस्कटॉप, टीवी या मोबाईल ब्राउजऱ में जाकर ‘मैनेज प्रोफाईल्स’ चुनकर लैंग्वेज़ विकल्प से हिंदी यूजऱ इंटरफेस में जा सकेंगे। नेटफ्लिक्स पर सदस्य हर अकाउंट में अधिकतम पाँच प्रोफाईल सेट कर सकते हैं और हर प्रोफाईल की अपनी अलग लैंग्वेज़ सेटिंग होगी। भारत के बाहर रहने वाले नेटफ्लिक्स सदस्यों को भी अपना यूजऱ इंटरफेस हिंदी में बदलने का विकल्प मिलेगा।
नेटफ्लिक्स इंडिया की वीपी-कंटेंट, मोनिका शेरगिल ने कहा कि नेटफ्लिक्स का बेहतरीन अनुभव प्रदान करना हमारे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना बेहतरीन कंटेंट का निर्माण करना। हमारा मानना है कि यह नया यूजऱ इंटरफेस नेटफ्लिक्स को और ज्यादा एक्सेसिबल बना देगा एवं उन सदस्यों के लिए सुगम होगा, जो हिंदी को प्राथमिकता देते हैं।
नेटफ्लिक्स सभी शैलियों एवं सभी पीढिय़ों के लिए भारतीय फिल्मों व सीरीज़ में काफी निवेश कर रहा है, जिनमें लोकप्रिय हिट्स जैसे सैक्रेड गेम्स, बुलबुल, चोक्ड: पैसा बोलता है एवं माईटी लिटिल भीम शामिल हैं। कंपनी ने हाल ही में 17 आकर्षक स्टोरीज़ की श्रृंखला की घोषणा की, जिनमें लूडो, ए सूटेबल बॉय एवं मिसमैच्ड तथा आगामी फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल शामिल हैं। यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज़ होगी। नेटफ्लिक्स के सदस्य दुनिया के अन्य हिस्सों की स्टोरीज़ जैसे स्ट्रेंजर थिंग्स, एक्सट्रैक्शन, नार्कोस: मैक्सिको, द प्रोटेक्टर, क्लॉस, द विचर, एवं ओल्ड गार्ड हिंदी डब्स या सबटाईटल्स के साथ देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स स्मार्ट डाउनलोड्स, पैरेंटल कंट्रोल्स एवं द टॉप 10 रो जैसी अनेक विशेषताओं के साथ व्यूईंग के अनुभव में सुधार कर रहा है। पिछले साल नेटफ्लिक्स ने भारत में 199रु./माह का मोबाईल प्लान प्रस्तुत किया।
नेटफ्लिक्स अब हिंदी में भी उपलब्ध
जिंक ने अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस पर किया जागरूक
जिंक एसएचआरएम एचआर अवार्ड्स में 2 पुरस्कारों से सम्मानित
एचडीएफसी बैंक के नए एमडी एवं सीईओ होंगे शशिधर जगदीशन
Upstox Joins IPL As Official Partner
एचडीएफसी बैंक अपने सभी कर्मचारियों की कोविड-19 वैक्सीनेशन का खर्च वहन करेगा
Hindustan Zinc provides Vaccination Van to Medical Health Department at Udaipur
हिंदुस्तान जिंक के पहली तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा
KDM is on a mission ‘Har Ghar KDM’ by 2025
Zinc Kaushal Kendra Helping India’s Youth toPrepare for a Brighter Tomorrow
जिंक ने जीता प्रतिष्ठित 16वां सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड
फ्लिपकार्ट की ‘द बिग बिलियन डेज़’ सेल 16 से
हिंदुस्तान जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा मेड़ता में निर्मित कक्षा-कक्ष का उद्घाटन