उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ग्रामीण समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढाने के उद्धेश्य से स्वास्थ्य सेवा परियोजना के तहत संचालन क्षेत्र की इकाइ जावर, देबारी, दरीबा चंदेरिया एवं रामपुरा आगुचा में राष्ट्रीय केैंसर दिवस जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को कैंसर रोग के लक्षण और समय पर जांच कराकर अपने और परिवार को स्वस्थ रखने के प्रति जागरूक किया। टीम ने कैंसर, प्रकार, लक्षण और रोकथाम पर जानकारी दी। कार्यक्रम के तहत् उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडगढ़ एवं भीलवाड़ा में झरनों की सराय, नलफला गांव, नलफला एनएच, सुथारवाड़ा, मोतीखेड़ा, मखनपुरिया, सिंदेसर खुर्द, काबरा, अमरपुरा, बामनिया कलां, सिंदेसर कलां, पडुना खेड़ा पालोला एवं आंवलहेड़ा के 650 से अधिक ग्रामीणों को कैंसर से बचाव, लक्षण एवं जटिलता की जानकारी दी।
कैंसर से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
