हिन्दुस्तान जिंक की इकाई पंतनगर मेटल प्लांट क्वालिटी कॉन्सेप्ट अवार्ड 2020 से सम्मानित

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक की इकाई पंतनगर मेटल प्लांट को क्वालिटी फॉरम ऑफ इण्डिया (क्यूसीएफआई) द्वारा क्वालिटी कॉन्सेप्ट अवार्ड 2020 पर आयोजित 34वें नेशनल कन्वेंशन में ‘पार एक्सीलेन्सी अवार्ड’ एण्ड ‘‘एक्सीलेन्स अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया है।
क्वालिटी कॉन्सेप्ट अवार्ड के लिए हिन्दुस्तान जिंक की इकाई पंतनगर मेटल प्लांट की तीन टीमों -टीम वारियर, टीम ज्यान्ट्स एण्ड टीम आविष्कार ने भाग लिया था। इन टीमों ने इन पुरस्कारों को दो श्रेणियों में हासिल किये है। ‘पार एक्सीलेन्स अवार्ड’ टीम ज्यान्ट्स को मिला जिसमें सदस्य भारतेन्दु सिंह, अतुल शर्मा, गौतम सिंह, कैलाश जोशी, कृपाल सिंह, अतुल अग्रवाल, शशांक जोशी और संजय कुमार शामिल थे। टीम वॉरियर को भी ‘पार एक्सीलेन्स अवार्ड’ मिला जिसमें सदस्य शुभम सौरव, उमेश महतो, प्रवीण रमोला, गोविन्द आधिकारी, अतुल अग्रवाल और शशांक जोशी शामिल थे। वहीं टीम आविष्कार में मोहित कुमार, सजनाथ पासवान, संतोष कुमार यादव, संतोष यादव, महेश कुमार नागले, रवीन्द्र कुमार और शुभम अभिनव सोनी ने ‘ऐक्सीलेन्स अवार्ड’ जीता।
नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने और गुणवत्ता पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए पंतनगर मेटल प्लांट में वर्तमान में 17 एक्टिव क्वालिटी सर्किल टीमें कार्य कर रही है। कर्मचारियों को स्वैच्छिक रूप से सर्किल्स को चलाने और व्यावसायिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए नई ऊंचााइयों को प्राप्त करने, संपत्ति की विश्वसनीयता को मजबूत करने और सस्टेनेबल विकास, टीम बिल्डिंग और तनाव मुक्त कार्य वातावरण बनाने में हमें बहुत गर्व है।
ज्ञातव्य रहे कि तीनों टीमें अब अंतर्राष्ट्रीय कन्वेशन आईसीक्यूसीसी-2021 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

Related posts:

जिंक फ्रॉस्ट एंड सुलिवन सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स से सम्मानित

निसान इंडिया ने पेश की बिलकुल नई निसान मैग्नाइट बी-एसयूवी

हिंदुजा फाउंडेशन ने कोविड-19 महामारी के दौरान मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए चोपड़ा फाउंडेशन...

Flipkart scales its industry-first Smart Upgrade and Product Exchange program across several new cat...

HSIL ANNOUNCES ‘PHONE UTHAO CLASS CHALAO’ INITIATIVE TO ENABLE UNINTERRUPTED EDUCATION IN SCHOOLS IN...

Mountain Dew launches new Campaign with Hrithik Roshan

Honda 2Wheelers India’s new dealership Daksh Honda welcomes customers in Udaipur

पेप्सी ब्लैक के लिए ब्रांड अभियान शुरू

अनाथालय, वृद्धाश्रम और आश्रयगृहों की मदद के लिए जेके तायलिया फाउंडेशन की शुरूआत

स्टार एग्री  एवं एग्रीबाज़ार का सीएसआर कार्यक्रम के तहत 2 करोड़ रूपए का योगदान

सुरक्षा मूल्यों के साथ हमारा प्रत्येक कर्मचारी सुरक्षा एंबेसेडर बने : अरूण मिश्रा

प्रीमियमाइजेशन ट्रेंड का लाभ उठाते हुए जेके टायर राजस्थान में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *