कोटक सिक्योरिटीज़ ने ‘नो ब्रोकरेज प्लान’ लॉन्च किया

उदयपुर : कोटक सिक्योरिटीज़ लिमिटेड ने ट्रेडिंग करने वाले 30 साल से कम उम्र के अपने सभी युवा ग्राहकों के लिए “नो ब्रोकरेज प्लान” लॉन्च करने की घोषणा की, ताकि उन्हें अपने निवेश से जुड़े लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिल सके। लॉन्च की गई इस नई योजना के तहत, 30 साल से कम उम्र के सभी ग्राहकों से किसी भी तरह का ब्रोकरेज शुल्क नहीं लिया जाएगा, जिसमें इक्विटी, करेंसी, कमोडिटी तथा F&O सेगमेंट में डिलीवरी ट्रेड और इंट्राडे ट्रेड शामिल हैं। ग्राहक सालाना 499 रुपये का भुगतान करके ‘नो ब्रोकरेज प्लान’ का लाभ उठा सकते हैं।
यह योजना खुद से सोच-समझकर निवेश करने वाले सभी निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए उपलब्ध है। डीलरों या अन्य सेवा अधिकारियों के माध्यम से ट्रेडिंग करने वाले सभी ग्राहकों से उनके द्वारा चुनी गई योजनाओं के अनुसार उचित ब्रोकरेज शुल्क लिया जाएगा। “नो ब्रोकरेज प्लान” का विकल्प चुनने वाले नए ग्राहकों को भी ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1998 रुपये के वाउचर दिए जाएंगे।
जयदीप हंसराज, एमडी एवं सीईओ – कोटक सिक्योरिटीज़, ने कहा, “कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड ने अपने ‘नो ब्रोकरेज प्लान’ के लिए विशेष शुल्क निर्धारित किए हैं जिससे पहली बार ट्रेडिंग करने वाले ग्राहकों तथा हमारे देश के युवा निवेशकों को काफी फायदा मिलेगा। हमें पूरा यकीन है कि शुल्क में इस तरह के बदलाव से युवाओं को अधिक लाभ होगा, साथ ही उन्हें अपनी जमा-पूँजी को बढ़ाने का प्रोत्साहन भी मिलेगा।”
सुरेश शुक्ला, संयुक्त अध्यक्ष – कोटक सिक्योरिटीज़ लिमिटेड ने कहा, “हाल के महीनों में हमने पहली बार ट्रेडिंग करने वाले लोगों तथा युवा ट्रेडर्स की संख्या में बढ़ोतरी देखी है। ग्राहक निश्चित तौर पर कोटक सिक्योरिटीज़ की नई पेशकश, यानी ‘नो ब्रोकरेज प्लान’ का स्वागत करेंगे। इस प्रस्ताव में कई मूल्य-वर्धित सेवाओं के साथ-साथ हमारे विशेषज्ञ विश्लेषकों द्वारा अनुसंधान पर आधारित सुझावों को भी शामिल किया गया है। युवा निवेशक ऑनलाइन माध्यमों से पाँच आसान चरणों में हमारे साथ अपनी ट्रेडिंग के सफ़र की शुरुआत कर सकते हैं।”

Related posts:

नेक्सस सेलिब्रेशन ने उदयपुर में लांच किया ‘नेक्सस वन’ मोबाइल ऐप

जिंक फुटबॉल अकादमी ने साल 2022 का किया शानदार आगाज

Hindustan Zinc Shines with 6 Awards atRajasthan State’s Prestigious 28thBhamashahAwards

जिंक द्वारा उन्नत नस्ल वत्स प्रदर्शनी आयोजित

Benelli Launches Exclusive Dealership in Udaipur

गोवा सरकार के सूचना एवं प्रचार विभाग द्वारा झीलों के शहर उदयपुर में  Goa@60 का आयोजन

बूस्ट के नए टीवीसी में महेंद्रसिंह धोनी के साथ महिला एथलीट युवा लड़कियों को देगी क्रिकेट खेलने की प्...

माहे क्लिनिक ने उदयपुर में स्किननोवेशन इंडिया से लाइट बी ईवो पेश किया

HDFC Bank’s CSR spend at Rs 736 crore in FY2022

अपस्टॉक्स ऑफिशियल पार्टनर के रूप में आईपीएल से जुड़ा

Kotak Mutual Fund launches Choti SIP- A small way to plan for your dreams

पिम्स इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्युटर साईन्स ने लांच किया बीसीए कोर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *