10 दिवसीय वेल्यु एडेड कार्स फुल स्टेक डवलपमेंट का समापन

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत) । जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक डिपार्टमेंट आफॅ कंम्प्युटर साईंस एण्ड इनफार्मेशन टेक्नॉलोजी में बुधवार को 10 दिवसीय वेल्य ऐडेड कोर्स फुल स्टैक डवलपमेंट के समापन के अवसर पर माननीय कुलपति प्रो.एस.एस. सारंगदेवोत ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में उक्त टेªनिंग में सम्मिलित विद्यार्थीयों को उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इस टेªनिंग के पश्चात विद्यार्थी एक पूर्ण स्टैक डेवलपर के रूप में अपना कैरियर बना सकता है। एक फुलस्टेक डेवलपर एक एप्लिकेशन के निर्माण के लिए जिम्मेदार होता है और ऐप के फ्रंट एण्ड और बैकएंड को डिजाइन करके इसकी शुरूआत से लेकर अंत तक की सभी चीजों का ध्यान रखता है। फुलस्टेक डेवलपर का पेशा उच्च वेतनमान और शानदार नौकरी संतुष्टि के साथ आता है। जो आपको खुद का एक बेहतर संस्करण बनने में सहायता करता है। भारत में एक फुल स्टेक डेवलपर का वेतनमान अच्छा होता है और यह जॉब प्रोफाइल भारत मेें सबसे अधिक भुगतान वाली नोकरियों में माना जाता है। संस्थान कि निदेशक महोदया प्रो. मंजू माण्डोत ने कहा कि फुल स्टेक डेवलपर के गुणों से युक्त कुशल व्यक्ति के पास भविष्य में कई अवसर होते है। वह विभिन्न तकनिकों के साथ काम कर सकता है और नियमित प्रोग्रामर की तुलना में कई परियोजनाओं को संभालने में सक्षम होता है। आज दुनिया प्रोद्योगीकी पर निर्भर हो गई है और फुल स्टेक डेवलपर्स की मांग उच्च स्तर पर है और भविष्य में बढ़ती रहेगी। यह पेशा कभी भी चलन से बाहर नही होगा जब तक तकनिक है तब तक फुल स्टेैक डेवलपर की हमेशा आवश्कता रहेगी। इंलेक्ट्रोनिक्स एण्ड आईसीटी एकेडमिक, आई.आई.टी कानपुर के टेªनर श्री सृजन शुक्ला ने 10 दिवसीय टेªनिंग के दोरान बी.सी.ए., एम.सी.ए., पीजीडीसीए, एम.ए.सी के विद्यार्थियों को कुल 50 घंटे की प्रेक्टिकल टेªनिंग दी। उन्होंने बताया कि फुल स्टैक डेवलमेंट के फ्रंट एंड और बैक एंड दोनो को विकसित करता है। उन्होंनं विद्याथियों को सर्वर, HTML,CSS, जावा स्क्रिप्ट, Bootstrap, PHP, MYSQL इत्यादि सिखाया डॉ. मनीष श्रीमाली ने मनचासीन अतिथियों का परिचय कराया, संचालन डॉ. प्रदीप सिंह शक्तावत ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. भारत सिंह देवड़ा ने दिया। उक्त सम्मापन कार्यक्रम में डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. भरत सुखवाल, डॉ. दिलिप चौधरी, मुकेश नाथ, दुर्गाशंकर, डॉ. रीना मेनारिया, त्रिभुवन सिंह बमणिया, रोशन गर्ग, युवराज सिंह, मांगी लाल मेनारिया, उपस्थित थे।

Related posts:

प्रो भाणावत सुविवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवम स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमैन बने

लोकसंस्कृति अध्येता डॉ. महेन्द्र भानावत को बोधि सम्मान

जम्मू-कश्मीर रियासत के पूर्व महाराजा पद्म विभूषण डॉ. कर्णसिंह को श्रीनाथजी की पिछवाई भेंट

TRANSFORMING FARMING WITH MODERN TECHNOLOGY – HINDUSTAN ZINC’S SAMADHAN PROJECT

श्रीमाली ओलंपिक - महाराष्ट्र की टीम मराठास ने जीता श्रीमाली वर्ल्डकप, जालौर की टीम अवधूत रही उपविजेत...

Hindustan Zinc celebrates International Day of Girl Child with 1500 students across Rajasthan

विक्रमादित्य चौफला रैकेटलॉन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

Hindustan Zinc signs on Ultra-RunnerSufiya Sufi as BrandAmbassador

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने किए 14 साल पूरे

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का रंगारंग आगाज

ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट का आगाज

हिंदुस्तान जिंक छठे सीएसआर हैल्थ इम्पेक्ट अवार्ड 2022 से सम्मानित