10 दिवसीय वेल्यु एडेड कार्स फुल स्टेक डवलपमेंट का समापन

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत) । जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक डिपार्टमेंट आफॅ कंम्प्युटर साईंस एण्ड इनफार्मेशन टेक्नॉलोजी में बुधवार को 10 दिवसीय वेल्य ऐडेड कोर्स फुल स्टैक डवलपमेंट के समापन के अवसर पर माननीय कुलपति प्रो.एस.एस. सारंगदेवोत ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में उक्त टेªनिंग में सम्मिलित विद्यार्थीयों को उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इस टेªनिंग के पश्चात विद्यार्थी एक पूर्ण स्टैक डेवलपर के रूप में अपना कैरियर बना सकता है। एक फुलस्टेक डेवलपर एक एप्लिकेशन के निर्माण के लिए जिम्मेदार होता है और ऐप के फ्रंट एण्ड और बैकएंड को डिजाइन करके इसकी शुरूआत से लेकर अंत तक की सभी चीजों का ध्यान रखता है। फुलस्टेक डेवलपर का पेशा उच्च वेतनमान और शानदार नौकरी संतुष्टि के साथ आता है। जो आपको खुद का एक बेहतर संस्करण बनने में सहायता करता है। भारत में एक फुल स्टेक डेवलपर का वेतनमान अच्छा होता है और यह जॉब प्रोफाइल भारत मेें सबसे अधिक भुगतान वाली नोकरियों में माना जाता है। संस्थान कि निदेशक महोदया प्रो. मंजू माण्डोत ने कहा कि फुल स्टेक डेवलपर के गुणों से युक्त कुशल व्यक्ति के पास भविष्य में कई अवसर होते है। वह विभिन्न तकनिकों के साथ काम कर सकता है और नियमित प्रोग्रामर की तुलना में कई परियोजनाओं को संभालने में सक्षम होता है। आज दुनिया प्रोद्योगीकी पर निर्भर हो गई है और फुल स्टेक डेवलपर्स की मांग उच्च स्तर पर है और भविष्य में बढ़ती रहेगी। यह पेशा कभी भी चलन से बाहर नही होगा जब तक तकनिक है तब तक फुल स्टेैक डेवलपर की हमेशा आवश्कता रहेगी। इंलेक्ट्रोनिक्स एण्ड आईसीटी एकेडमिक, आई.आई.टी कानपुर के टेªनर श्री सृजन शुक्ला ने 10 दिवसीय टेªनिंग के दोरान बी.सी.ए., एम.सी.ए., पीजीडीसीए, एम.ए.सी के विद्यार्थियों को कुल 50 घंटे की प्रेक्टिकल टेªनिंग दी। उन्होंने बताया कि फुल स्टैक डेवलमेंट के फ्रंट एंड और बैक एंड दोनो को विकसित करता है। उन्होंनं विद्याथियों को सर्वर, HTML,CSS, जावा स्क्रिप्ट, Bootstrap, PHP, MYSQL इत्यादि सिखाया डॉ. मनीष श्रीमाली ने मनचासीन अतिथियों का परिचय कराया, संचालन डॉ. प्रदीप सिंह शक्तावत ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. भारत सिंह देवड़ा ने दिया। उक्त सम्मापन कार्यक्रम में डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. भरत सुखवाल, डॉ. दिलिप चौधरी, मुकेश नाथ, दुर्गाशंकर, डॉ. रीना मेनारिया, त्रिभुवन सिंह बमणिया, रोशन गर्ग, युवराज सिंह, मांगी लाल मेनारिया, उपस्थित थे।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक की समाधान से जुडे़ किसान उगा रहें हाईवेल्यू फल और सब्जियां

जिंक की चंदेरिया और देबारी इकाई ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल के प्रतिष्ठित स्वोर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित

पिम्स हॉस्पिटल में विश्व कैसर दिवस मनाया

पिम्स में सर्जिकल एक्सीलेंस एवं एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस

सेंट्रल फेब्रिकेशन यूनिट के लिए रोटरी की ग्रांट लांचिंग

गोवर्धन सागर में दीपदान कर जल संरक्षण का संकल्प लिया

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने भगवान जगन्नाथ स्वामी की विशेष पूजा-अर्चना कर रजत रथ खींचा

नवनियुक्त जिला कलेक्टर मेहता ने किया कार्यग्रहण

आचार्य महाश्रमण का 49वां दीक्षा दिवस युवा दिवस के रूप में मनाया

पिम्स उमरड़ा ने जीता पेसिफिक मेडिकॉर्प टूर्नामेंट

पूर्व सीएम गहलोत ने सिटी पैलेस पहुंचकर स्व. अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की

पेयजल सरंक्षण के लिये जिंक द्वारा अपने परिचालन में उपचारित जल का उपयोग पहली प्राथमिकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *