मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत) : मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और एचआरएच होटल समूह के अध्यक्ष अरविंद सिंह मेवाड़ का रविवार तड़के उदयपुर में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। राजपूत राजा महाराणा प्रताप के वंशज 81 वर्षीय मेवाड़ लंबे समय से बीमार थे और उदयपुर के सिटी पैलेस स्थित अपने आवास पर उनका उपचार चल रहा था। उनके परिवार में पत्नी विजयराज कुमारी, पुत्र लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और पुत्रियां भार्गवी कुमारी मेवाड़ और पद्मजा कुमारी परमार हैं। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को होगा। श्रद्धांजलि स्वरूप उदयपुर सिटी पैलेस रविवार और सोमवार को पर्यटकों के लिए बंद रहेगा।
सोमवार सुबह 7 बजे से उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनार्थ रखा जाएगा। सुबह 11 बजे उनकी अंतिम यात्रा रवाना होगी जो शंभू निवास से आरम्भ होकर बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, दिल्ली गेट होकर महासतियाजी जाएगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वे भगवत सिंह मेवाड़ और सुशीला कुमारी के छोटे पुत्र थे। उनके बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था। अरविंद सिंह मेवाड़ ने प्रतिष्ठित मेयो कॉलेज, अजमेर से शिक्षा प्राप्त की और यूके और यूएस में होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया। उन्होंने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय होटलों में प्रशिक्षण प्राप्त किया। एचआरएच होटल समूह की स्थापना करने से पहले वे कई वर्षों तक शिकागो में रहे और काम किया। क्रिकेटर, मेवाड़ ने 1945-46 में राजस्थान के कप्तान के रूप में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया और लगभग दो दशकों तक उनका करियर शानदार रहा।
वे 1970 के दशक में पोलो खिलाड़ी थे। यू.के. में पेशेवर पोलो के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए, उन्होंने कैम्ब्रिज और न्यूमार्केट पोलो क्लब में ‘उदयपुर कप’ की स्थापना की।

Related posts:

महाराणा भूपालसिंह की 140वीं जयन्ती मनाई

लेकसिटी मॉल में एसपीएसयू के एडमिशन सिटी ऑफिस और काउंसलिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन

उदयपुर में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को फूड पैकेट वितरित

कारदेखो को मिली 70 मिलियन डॉलर की फंडिंग, चीन और यूरोप के निवेशकों ने किया कंपनी में निवेश

सांई तिरूपति विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षान्त समारोह सम्पन्न

Hindustan Zinc launches Daichi products at Celebration & Paras Mall, Udaipur

राज्यपाल कलराज मिश्र को श्रीकृष्ण शर्मा द्वारा सृजित पुस्तक ‘’मूर्धन्य साहित्य सृजक’’ भेंट

अर्बन स्क्वायर मॉल में टैलेंट हंट ‘उदयपुरी नंबर 1’ का आयोजन

गंभीर हालत में आई बच्ची की पेसिफिक हॉस्पिटल, उमरड़ा में सफल सर्जरी

नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की भजन संध्या में झूमे श्रोता

एचडीएफसी बैंक और इंडियन डेंटल एसोसिएशन में एमओयू

जिंक फुटबॉल के मोहम्मद कैफ ने भूटान में अंडर-16 कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई