लघु उद्योग भारती का स्थापना दिवस 25 अप्रैल को

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत )। ऐतिहासिक इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर (आईआईएफ) के आयोजन के बाद लघु उद्योग भारती संगठन की उदयपुर इकाई अब आगामी 25 अप्रैल को संगठन का स्थापना दिवस वृहद रूप में मनाएगी। यह निर्णय साप्ताहिक मिलन व उद्योग दर्शन कार्यक्रम में किया गया।
लघु उद्योग भारती की प्रदेश उपाध्यक्ष रीना राठौड़ एवं उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी की अगुवाई में संदीप पानेरी व कपिल पानेरी की इकाई शुभम फर्नीचर में हुए साप्ताहिक मिलन व उद्योग दर्शन कार्यक्रम में 25 अप्रैल को स्थापना दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही, कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों, लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय पदाधिकारीगण भी आमंत्रित किए जाने का निर्णय किया गया। इस कार्यक्रम में 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर (IIF) 2025 के सभी प्रदर्शकों को विशेष रूप से आमंत्रित करने और उन्हें भागीदारी प्रमाणपत्र, श्रेष्ठ प्रदर्शक सम्मान व पारितोषिक प्रदान करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया।
इस संपूर्ण आयोजन की जिम्मेदारी कलड़वास इकाई को दी गई। कलड़वास इकाई अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष बाबू सिंह राजपुरोहित, हेमंत जैन, प्रभुलाल डांगी, वामिल जोशी आदि ने आयोजन की भव्यता का संकल्प लिया। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के प्रदेश मीडिया प्रमुख तरुण दवे ने भी विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर विचार रखे। उद्योग दर्शन सह संयोजक पवन कोठारी ने बताया कि बैठक में प्रदेश एवं स्थानीय इकाइयों के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित महिला उद्यमी अनिता जोशी, ऋषिका पानेरी, मुकेश सिन्हा, हमराज सिंह, डॉ. चर्चिल, महेंद्र सिंह चौहान, बृजमोहन भाटी, कैलाश शर्मा, मुरली मनहोर बाकलीवाल, जीत चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Related posts:

‘फ्लोरेंस इन द वर्ल्ड, द वर्ल्ड इन द फ्लोरेंस’ प्रदर्शनी का शुभारंभ

निर्धन एवं विधवा महिलाओं को मासिक राशन वितरण

सिटी पेलेस में होलिका रोपण

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एक बार फिर महाराणा प्रताप स्मारक समिति के अध्यक्ष बने

अकादमियों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नहीं हुआ ओपीएस पेंशन का भुगतान

हिंदुस्तान जिंक ने दिल्ली में आयोजित ऑटो कॉन्क्लेव में किया अपने धातु उत्पादों का प्रदर्शन

Vedanta Chairman Anil Agarwal conferred with Mumbai Ratna Award

आलोक स्कूल में डॉ. संपदानंद मिश्र की पुस्तकों का कोर्स प्रारंभ

विशाल बावा के कर कमलों से हुआ वृंदावन धाम में भव्य ध्वजाजी का आरोहण

राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा सशक्तिकरण हेतु हिन्दुस्तान जिंक ने दोहराई प्रतिबद्धता

पिम्स हॉस्पिटल में सफेद मोतियाबिंद के टॉपिकल फेको विधि से सफल ऑपरेशन

Ashok Leyland’s latest range, ‘AVTR’, delivered to customers in Udaipur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *