लघु उद्योग भारती का स्थापना दिवस 25 अप्रैल को

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत )। ऐतिहासिक इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर (आईआईएफ) के आयोजन के बाद लघु उद्योग भारती संगठन की उदयपुर इकाई अब आगामी 25 अप्रैल को संगठन का स्थापना दिवस वृहद रूप में मनाएगी। यह निर्णय साप्ताहिक मिलन व उद्योग दर्शन कार्यक्रम में किया गया।
लघु उद्योग भारती की प्रदेश उपाध्यक्ष रीना राठौड़ एवं उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी की अगुवाई में संदीप पानेरी व कपिल पानेरी की इकाई शुभम फर्नीचर में हुए साप्ताहिक मिलन व उद्योग दर्शन कार्यक्रम में 25 अप्रैल को स्थापना दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही, कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों, लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय पदाधिकारीगण भी आमंत्रित किए जाने का निर्णय किया गया। इस कार्यक्रम में 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर (IIF) 2025 के सभी प्रदर्शकों को विशेष रूप से आमंत्रित करने और उन्हें भागीदारी प्रमाणपत्र, श्रेष्ठ प्रदर्शक सम्मान व पारितोषिक प्रदान करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया।
इस संपूर्ण आयोजन की जिम्मेदारी कलड़वास इकाई को दी गई। कलड़वास इकाई अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष बाबू सिंह राजपुरोहित, हेमंत जैन, प्रभुलाल डांगी, वामिल जोशी आदि ने आयोजन की भव्यता का संकल्प लिया। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के प्रदेश मीडिया प्रमुख तरुण दवे ने भी विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर विचार रखे। उद्योग दर्शन सह संयोजक पवन कोठारी ने बताया कि बैठक में प्रदेश एवं स्थानीय इकाइयों के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित महिला उद्यमी अनिता जोशी, ऋषिका पानेरी, मुकेश सिन्हा, हमराज सिंह, डॉ. चर्चिल, महेंद्र सिंह चौहान, बृजमोहन भाटी, कैलाश शर्मा, मुरली मनहोर बाकलीवाल, जीत चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Related posts:

पत्रकार हितों के लिए जार प्रतिबद्ध : हरिबल्लभ मेघवाल

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड की कार्यकारिणी घोषित

A Frendy “Khama Ghani”- Frendy launches its services in Rajasthan at a soft launch event in Udaipur

जिंक फुटबॉल अकादमी तीन मोर्चों पर गौरव प्राप्त करने को तैयार; मई का महीना टीम के लिए निर्णायक

उदयपुर में कोरोना के 1202 नये रोगी मिले

कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने राज्यपाल से की अनौपचारिक भेट

हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा काॅम्प्लेक्स में 49वें माइंस सुरक्षा सप्ताह के तहत् कार्यशाला आयोजित

विद्यापीठ का 21वां दीक्षांत समारोह 13 नवम्बर को

ऐतिहासिक उदयपुर सेवा का भी पर्यायः डॉ. वीरेंद्र कुमार 

जिंक ने नेवातलाई के युथ खिलाडिय़ों को दिया स्पोट्र्स किट

कोविड के बाद आर्थिक रिकवरी के लिए वेदांता की तैयारी - भारत सरकार में पूर्व सचिव और गेल के पूर्व प्रम...

चंदा सुहालका ओबजर्वर नियुक्त