आईएचसीएल ने उदयपुर में ट्री ऑफ लाइफ अमारा रिसॉर्ट एंड स्पा का अनावरण किया

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत) : भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने आज उदयपुर में ट्री ऑफ लाइफ – अमारा रिसॉर्ट एंड स्पा के उद्घाटन की घोषणा की। आलीशान अरावली पहाड़ियों के बीच बसा यह शांत रिट्रीट प्राकृतिक परिवेश में आराम और व्यक्तिगत आतिथ्य का एक सहज मिश्रण प्रदान करता है, जो शहर की भागती-दौड़ती जिंदगी से दूर सुकून प्रदान करता है; यह पेशकश इस ब्रांड के सिद्धांतों के अनुरूप है।

आईएचसीएल की ऐक्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट-होटल ओपनिंग्स एवं न्यू बिज़नेसिस सुश्री दीपिका राव ने कहा, ’’आईएचसीएल हमेशा से हॉस्पिटैलिटी फॉरमेट्स में क्रांतिकारी बदलाव लाने, डेस्टीनेशंस में अग्रणी रहने और ऐसे ब्रांडों को आगे बढ़ाने में सबसे आगे रही है जो यात्रियों की बदलती प्राथमिकताओं को पूरा कर सकें। आईएचसीएल के ब्रांडस्केप में ट्री ऑफ लाइफ रिसॉर्ट्स एंड होटल्स को शामिल करना खास यात्राओं को क्यूरेट करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है; हम प्रामाणिकता के संग विशिष्टता का संतुलन प्रस्तुत करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ’’स्लो ट्रैवल और अनुभवात्मक स्टे की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, ट्री ऑफ लाइफ ने 20 बुटीक प्रॉपर्टीज़ के साथ इस उभरते हुए क्षेत्र में एक खास जगह बनाई है और 2030 तक इसके पोर्टफोलियो में 100 होटल शामिल हो जाएंगे।’’

ट्री ऑफ लाइफ अमारा रिसॉर्ट एंड स्पा, उदयपु शांत विक्रानी झील के किनारे स्थित एक शानदार जगह है, सादगीपूर्ण विलासिता वाले इस रमणीय स्थान के बारे में लोगों को बहुत ज्यादा मालूम नहीं है। इस रिसॉर्ट में 33 विशाल विला हैं, जो पहाड़ियों, निजी बालकनियों और एक इनफिनिटी पूल के मनोरम दृश्य प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। मेहमान सिग्नेचर डाइनिंग वेन्यू डॉन में अपनी थकान मिटा सकते हैं और वैश्विक स्वाद एवं प्रामाणिक राजस्थानी व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं, जिनका मेन्यू बहुत विचारपूर्वक तैयार किया गया है। ट्रीहाउस से प्रेरित लाउंज डस्क में आप मंत्रमुग्ध कर देने वाले सूर्यास्त की पृष्ठभूमि में कॉकटेल और शानदार शामों का लुत्फ ले सकते हैं। यहां मौजूद हॉलिस्टिक स्पा अतिथियों के अनुभव को और बढ़ाता है, जिससे हर पल शांति और संतुष्टि का उत्सव बन जाता है।

ट्री ऑफ लाइफ का हर एक रिसॉर्ट और होटल अपनी प्रामाणिकता से गहरे जुड़ा हुआ है। यह एक ऐसा गंतव्य है जहां सनसैट और सनराइज़ कॉल समेत सिग्नेचर ऐक्पीरियेंसिस शामिल हैं; ताकि अतिथि प्रकृति के साथ जुड़ सकें। इसके साथ ही विलेज टूर, गाइडेड वॉक हैं जो स्थानीय समुदायों के जरिए होते हैं और जो मेहमानों को ग्रामीण जीवन एवं परम्पराओं से परिचित कराते हैं। इनके अलावा अन्य क्यूरेटेड पेशकशें भी हैं जैसे कि ट्री ऑफ लाइफ जर्नीज़, पाक और कलात्मक कार्यक्रम जो अतिथियों के अनुभव में वृद्धि करते हैं। 

Related posts:

Rajasthan Born Michelin Plate Winner Chef DAYSHANKAR SHARMA Launches Delivery & Home Dining Experien...

सी कोस्ट शिपिंग ने साउथ अफ्रीका में स्थित कंपनी के साथ सहभागिता से बड़ी मात्रा में कार्गो शिपमेंट शु...

Tata Motors introduces the new Nexon EVMAXat INR 17.74 lakh in Udaipur

Rajasthan Deputy Chief Minister Diya Kumari, Visits Nand Ghar in Jaipur,Commends its Holistic Develo...

जावर के अंतिम गांव तक पहुंच रही है हिन्दुस्तान जिंक की मोबाइल हेल्थ वैन

दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा फाइव-स्टार रेटिंग

गंभीर रुमेटाइड गठिया रोग से पीडि़त 38 वर्षीय मरीज की सफल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी

जिंक “कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स-2020” अवार्ड से सम्मानित

जिंक कार्बन उत्सर्जन को जीरो लेवल पर पहुंचाने के लिए अंडर ग्राउंड माइनिंग में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन ...

नितिज मुर्डिया नेशननल एआरटी और सरोगेसी बोर्ड के सदस्य नियुक्त

HDFC Bank Earned 6658.60 Cr. Net Profit

धन और वर्चस्व से बड़ी है मानवता : प्रशान्त अग्रवाल