उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के हिरण मगरी सेक्टर -4 स्थित मानव मंदिर में चार दिवसीय ‘अपनों से अपनी बात ‘ कार्यक्रम शुक्रवार से आरंभ होगा। जिसमें देश के विभिन्न भागों से निःशुल्क सर्जरी एवं कृत्रिम हाथ-पांव लगवाने के लिए आने वाले दिव्यांगों में कौशल विकास और उनके प्रति सामाजिक उत्तरदायित्व पर रोजाना चर्चा होगी। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम को ‘ आस्था ‘ चैनल से देशभर में प्रसारित किया जाएगा।
सम्मान समारोह – संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि रविवार को लियों का गुड़ा स्थित संस्थान के सेवामहातीर्थ में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रांतों में संस्थान शाखाओं के प्रभारी एवं समाजसेवी शामिल होंगे।