जाॅब फेेयर में जिंक कौशल केन्द्रों में प्रशिक्षित 200 से अधिक युवा लाभान्वित

उदयपुर : हिन्दुस्तान जिंक द्वारा संचालित जिंक कौशल उदयपुर द्वारा जॉब फेयर का आयोजन किया, जिसमें बीपीओ, पर्यटन एवं आतिथ्य, माइक्रोफाइनेंस और बैंकिंग जैसे क्षेत्रों के 30 नियोक्ता एक साथ आए। जॉब फेयर में एचडीएफसी बैंक, सज्जन पैलेस, अन्नपूर्णा फाइनेंस, आर्कगेट, रिलायंस रिटेल, पैरेलल होटल्स और कई अन्य कंपनियों ने भाग लिया। इस जाॅब फेयर में उदयपुर, दरीबा और जावर क्षेत्र के 200 से अधिक प्रशिक्षुओं ने भाग लिया, जिससे उन्हें करियर के अवसर प्राप्त हुए।


जाॅब फेयर में युवाओं के लिए एक विशेष सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें हिन्दुस्तान जिंक की हेल्थ एण्ड फिटनेस ब्रांड एंबेसडर सूफिया सूफी भी शामिल थीं। अल्ट्रामैराथन रनर और यूथ आइकन सूफिया ने अपनी दृढ़ता और जुनून की यात्रा को साझा कर उपस्थित लोगों को प्रेरित किया, उन्हें बड़े सपने देखने और अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके प्रेरक संबोधन ने युवा उम्मीदवारों को गहराई से प्रभावित किया। इस फेयर ने कौशल आधारित नियुक्ति को सफलतापूर्वक सुगम बनाया तथा जिंक कौशल केन्द्र के साथ साझेदारी और सहयोग को मजबूत किया। इसके अलावा, नियोक्ताओं और जिं़क कौशल केन्द्र की टीम के बीच चर्चा में उद्योग कौशल आवश्यकताओं और बेरोजगारी की दूरी को दूर करने की रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया। नियोक्ताओं ने उद्योग-संबंधित कौशल पर अपने विचार प्रस्तुत किये। हाल ही में जिंक कौशल केन्द्र ने रोजगार मेले का आयोजन कर उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद के लगभग 500 ग्रामीण युवाओं को रोजगार दिलाने में सहायता की।
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की प्रमुख कौशल विकास पहल जिंक कौशल केंद्र ने 40 प्रतिशत महिलाओं सहित 7 हजार से अधिक ग्रामीण युवाओं को बाजार-प्रासंगिक कौशल प्रदान कर प्रदेश और देश में रोजगार प्राप्त करने में मदद की है। हाल के वर्षों में, यह पहल ग्रामीण समुदायों के युवाओं के जीवन को बदलने में महत्वपूर्ण साबित हुई है जो ग्रामीण सशक्तिकरण और युवा विकास के लिए हिन्दुस्तान जिंक की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। यह पहल निहत्थे सुरक्षा सेवाओं, खुदरा बिक्री और विपणन, सहायक इलेक्ट्रिशियन, खाद्य और पेय सेवा, ग्राहक संबंध प्रबंधन और माइक्रोफाइनेंस सहित विभिन्न ट्रेडों में विशेष प्रशिक्षण प्रदान करती है। जिंक कौशल केंद्र से प्रशिक्षित युवाओं को भीलवाड़ा, उदयपुर, अजमेर, साणंद, बैंगलोर, हैदराबाद और लोनावाला जैसे प्रमुख स्थानों पर रोजगार मिला है, जिसमें वेतन 14 हजार रुपये से 30 हजार रुपये प्रति माह है। दरीबा, आगुचा, कायड़, उदयपुर और जावर में हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा स्थापित जिंक कौशल केंद्र कौशल संवर्धन और रोजगार के लिए परिवर्तनकारी मंच के रूप में कार्य करता है। युवा बेरोजगारी के बढ़ते मुद्दे को संबोधित करने के लिए डिजाइन किया गया कार्यक्रम आतिथ्य, माइक्रोफाइनेंस सेवाओं, व्यापार, पत्राचार, बिक्री और ग्राहक संबंध प्रबंधन और स्व-उद्यमिता में अल्पकालिक, गहन पाठ्यक्रम प्रदान करता है। वित्तीय संस्थानों और सरकारी निकायों के साथ साझेदारी को बढ़ावा देकर प्रभावी रूप से पहल शिक्षा और रोजगार के बीच की दूरी को कम करता है।

Related posts:

नवाचारों को बढ़ावा देने, पेटेन्ट्स, तकनीक व्यावसायीकरण में एमपीयूएटी प्रदेश में सिरमौर : डॉ. कर्नाटक

‘फूड हेरिटेज ऑफ राजस्थान‘ पुस्तक का विमोचन

पिम्स हॉस्पिटल में भोजननली की सफल सर्जरी

चौबीसा द्वारा लिखित बुरा न मानो होली है खुल्लमखुल्ला का महा एपिसोड विमोचित 

प्रो. सारंगदेवोत दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, भारत सरकार के क्षेत्रीय स...

Hindustan Zinc flags off Electric Bulker Fleet, Reinforcing Green Logistics Vision

सेवा क्षेत्र सर्वोपरि : प्रशांत अग्रवाल

मेवाड़ राजघराने के धर्मगुरु गोस्वामी महाराज श्री 108  श्री डॉ. वागीश कुमार की डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवा...

Hindustan Zinc’s Dariba Smelting Complex wins Prestigious CII-National Awards for Excellence in Wate...

हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगुचा माइंस को 2022 ग्रीन मैपल पिनेकल अवार्ड

Hindustan Zinc’s First All Women Mine Rescue Team Represents India at the XIII International Mine Re...

चलो कुछ ऐसा किया जाए, मरने के बाद भी जीया जाए...