पिता ने कहा म्यूजिक को पैशन बनाओ, बेटे ने प्रोफेशन बना दिया, केसरी 2 में गाया इमोशनल गाना, दर्शकों के निकले आंसू

उदयपुर। उदयपुर के 25 वर्षीय युवा ने मुंबई की माया नगरी में सफलता की सीढ़ी चढ़ना शुरू कर दिया है। रामगिरी स्थित पिक पर्ल टावर में रहने वाले गर्वित सोनी इन दिनों केसरी 2 फिल्म के गानों में दी गई अपनी आवाज से देशभर में चर्चित है। गर्वित की आवाज इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि उन्होंने फिल्म के उस महत्वपूर्ण दृश्य पर अपनी आवाज दी जो पूरी फिल्म का इमोशनल दृश्य दर्शाती है। गर्वित ने दो गाने गाये हैं जिसमें एक गाना केसरी टू फिल्म में है और दूसरा इसी के एल्बम में टाइटल सॉन्ग के रूप में है। सुन यारा सुन यारा सुन ले मन का एक तारा परवरदिगारा और कित्थे गया तू साईं, गानों में अपनी आवाज देकर उदयपुर के गर्वित ने माया नगरी के अपने सफ़र को आगे बढ़ना शुरू कर दिया है।
उदयपुर से अपनी स्कूलिंग करने वाले गर्वित में बड़ौदा में म्यूजिक का कोर्स किया और फिर बॉलीवुड नगरी मुंबई में अपना बसेरा बना लिया। तीन साल के कड़े संघर्ष और मेहनत के बाद गर्वित को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का रास्ता मिल गया है और उन्हें केसरी 2 मूवी में अपनी आवाज देने का मौका मिला। गर्वित की आवाज फिल्म में दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और इतनी बड़ी मूवी में मौका मिलने से गर्वित भी गोरांवित महसूस कर रहे है। गर्वित सोनी का कहना है कि उनके पिता बचपन से यही कहते आए कि प्रोफेशन कोई भी चुनो म्यूजिक को अपनी जिंदगी में जरूर उतरना चाहिए क्योंकि उससे जिंदगी सुकून से चलती है। गर्वित ने शुरुआती दौर में म्यूजिक को पैशन बनाया और फिर इस पैशन को ही प्रोफेशन में बदल दिया। हालांकि गर्वित के कभी सोचा नहीं था कि म्यूजिक ही उनकी जिंदगी बन जाएगी।
केसरी 2 मूवी में परवरदिगारा गाना फिल्म का टाइटल ट्रैक है लेकिन दूसरा गाना इस पूरी फिल्म की इमोशनल कहानी से दर्शकों को जोड़ता है। दरअसल गर्वित को आवाज देने का मौका उस सीन पर मिला जहां जलियांवाला बाग कांड के बाद लाशों का ढेर बिछा होता है और गर्वित को अपनी आवाज के मार्फत उस इमोशनल सीन की कहानी को बयां करना पड़ती है। गर्वित अपनी पूरी लगन और पैशन के साथ में गाना गाते हैं और दर्शकों को इस कदर जोड़ देते हैं कि जब फिल्म में दृश्य के साथ गर्वित की आवाज सुनाई देती है तो आंखों से आंसू निकलने लगते हैं।
करीब तीन साल पहले गर्वित ने मुंबई में कदम रखा। लखनऊ के एक युवा से दोस्ती कर गर्वित प्रियांश की जोड़ी बना डाली। गर्वित प्रियांश की जोड़ी इंडिविजुअल कई सारे गाने बन चुकी है, जिन्हें पूरे देश में काफी पसंद किया जा रहा है। इसी जोड़ी का कमाल है कि उन्हें लगातार एक के बाद एक मौके मिलना शुरू हो गए हैं। मुंबई जैसी बड़ी नगरी में संघर्ष करते हुए कई लोग हिम्मत हार जाते हैं, लेकिन गर्वित का मानना है कि अपनी पूरी लगन और लक्ष्य के साथ यदि काम करते हैं तो मुंबई में सफलता हासिल करना बहुत मुश्किल काम नहीं है।

Related posts:

पीआईएमएस हॉस्पिटल, उमरड़ा में कोक्लियर इम्प्लान्ट का सफल ऑपरेशन

वीआईएफटी में ‘स्किल सेट स्टूडियो’ का उद्घाटन

महाराणा शंभुसिंह की 176वीं जयन्ती मनाई

“चेज़ योर ड्रीम” पर आयोजित सेमिनार में भाग लेकर विदेश में पढ़ाई के अवसरों को जाना

Jaypore.com और क्रिएटिव डिग्निटी द्वारा आर्टिजऩ डायरेक्ट कैंपेन का दूसरा संस्करण लॉन्च

सिटी पैलेस के माणक चौक में होगा पारम्परिक होलिका दीपन महोत्सव

Motorola launches razr 40 ultra and razr 40

एमबी हॉस्पिटल की कायाकल्प के लिए संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट फिर दिखे एक्शन मोड में

महाशिवरात्रि पर श्रीएकलिंगजी में होगी चार प्रहर की पूजा

HDFC Bank inaugurates blood storage unit in Udaipur

नवसंवत्सर की शोभायात्रा व धर्मसभा में शामिल हुए डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़

टाटा मोटर्स की एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी