सुविवि के नए कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने कुलपति का कार्यभार सम्भाला

ऑनलाइन कक्षाओं को सुचारू चलाने और परीक्षा प्रणाली को पारदर्शी बनाना होगी प्राथमिकता

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफ़ेसर अमेरिका सिंह ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों एवम शिक्षकों ने प्रो सिंह का स्वागत किया। लखनऊ के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी के डीन रहे प्रो सिंह को राज्य सरकार ने हाल ही में कुलपति नियुक्त  किया है। वे लखनऊ से उदयपुर पहुंचे।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद कुलपति प्रो सिंह ने अपनी विभिन्न प्राथमिकताओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि  स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों से वे स्वयं सीधा ऑनलाइन संवाद करेंगे और उनके इनोवेटिव आईडियाज को जानेंगे।

मूलतः जोधपुर के निवासी सिंह के पूर्वज 11 पीढ़ी पहले लखनऊ बस गए थे। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को और अधिक पारदर्शी बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी और कोरोना काल को देखते हुए परीक्षाओं को भी ऑनलाइन करवाने पर जोर रहेगा। प्रो सिंह ने कहा कि महामारी का दौर है ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और कोरोना से बचाव के तमाम उपायों को करते हुए ही आगे की रुपरेखा तय की जाएगी। नवनियुक्त कुलपति ने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक संकट भी बढा है ऐसे में विद्यार्थियों से एक मुश्त फीस ना लेकर किश्तों में  लेने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि बच्चों पर अनावश्यक बोझ ना बढ़े। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत यदि कोई कॉरपोरेट संस्थान विद्यार्थियों की फीस जमा करने में रूचि दिखाएगा तो छात्र हित में ऐसे सँस्थानों से संपर्क किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनजाति के विद्यार्थियों को तकनीकी और रोजगार परक पाठ्यक्रमों से

जोड़ा जाएगा और उनके प्लेसमेंट के लिए पूरी कोशिश की जाएगी। संबद्ध महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारु और गुणवत्ता पूर्ण हो इसके लिए नियमित मोनिटरिंग की व्यवस्था की जाएगी। प्रो सिंह ने कहा कि वह सोशल डिस्टेंस गाइडलाइंस की पालन करते हुए विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों से मुलाकात के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

Related posts:

Hindustan Zinc launches passenger EVs for employees to reduce carbon footprint

डॉ दिनेश खराडी ने सम्भाला सीएमएचओ सिरोही का पदभार

Nexus Celebration Mall Techstination 2.0 is NOW LIVE for all tech requirements.

Hindustan Zinccelebrates 101new Nand Ghars,with 70 new ones inaugurated in Rajsamand

पर्यावरण संवर्धन के लिए विराग मधुमालती का अनोखा प्रयास

जिंक पर्यावरण संबंधी बेस्ट प्रेक्टिसेज के लिए सीआईआई राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 से पुरस्कृत

जावर के अंतिम गांव तक पहुंच रही है हिन्दुस्तान जिंक की मोबाइल हेल्थ वैन

काईन हाउस में हरा चारा वितरण

रावत श्री महासिंहजी बावजी की 311वीं पुण्यतिथि पर किया नमन

वीआईएफटी में दीपावली महोत्सव आयोजित

रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की सदस्याओं ने की डीजीपी एम. एल. लाठर से भेंट

प्रख्यात शैली वैज्ञानिक डॉ. कृष्णकुमार शर्मा का निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *