‘सरहद से समंदर’ मोटरसाइकिल काफिले का डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा भव्य स्वागत

उदयपुर : इंडियन कोस्ट गार्ड के 49वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में, ‘सरहद से समंदर’ मोटरसाइकिल अभियान 22 जनवरी को अटारी से रवाना होकर 28 जनवरी को उदयपुर पहुँचा। उदयपुर सिटी पैलेस में मेवाड़ पूर्व राज घराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा इस काफिले का भव्य स्वागत किया गया। इस काफिले का नेतृत्व कमांडेंट श्याम सुंदर और कमांडेंट संदीप शुक्ला कर रहे हैं। डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने न केवल मेवाड़ की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाया है, बल्कि सामाजिक उत्थान, शिक्षा और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में किए गए विभिन्न प्रयास, भारतीय तटरक्षक बल के सेवा, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के मूल्यों से मेल खाते हैं।
भारतीय तटरक्षक बल, जो समुद्री सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ मानवीय सहायता, आपदा राहत और तटीय समुदायों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, इसी सेवा भावना को आगे बढ़ा रहा है। डॉ. लक्ष्यराज सिंह की तरह, जो शिक्षा और सामाजिक विकास को प्राथमिकता देते हैं, भारतीय तटरक्षक बल भी राष्ट्र के हर नागरिक को सशक्त बनाने के अपने मिशन पर अडिग है। यह अभियान ग्रामीण और शहरी भारत के बीच एक सेतु का कार्य करेगा, जिससे हर नागरिक खुद को राष्ट्रीय संरचना का अभिन्न अंग महसूस करे और गर्व से राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे।


बुधवार को सुबह 07:45 बजे कमांडर त्रिमशत ब्रिगेड, बैटल ऐक्स डिवीजन द्वारा झंडी दिखाकर इस काफिले को रवाना किया गया। उप-समादेशक गौरव आचार्य के अनुसार यह रैली भारतीय सरकार के दृष्टिकोण, जैसे “एक पेड़ माँ के नाम”, “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ”, “स्वच्छ भारत अभियान” और अन्य कई अभियानों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है, विशेष रूप से ग्रामीण और उप-शहरी क्षेत्रों में। इसके अलावा, स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भारतीय तटरक्षक बल के जीवन, इसके मूल्यों और पुरुषों और महिलाओं के लिए समान अवसर प्रदान करने के बारे में जानकारी साझा की जाएगी, जिससे युवाओं को सशस्त्र बलों को करियर के रूप में चुनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह मोटरसाइकिल रैली सिर्फ एक यात्रा नहीं है, बल्कि यह एक आंदोलन है जो जुड़ने, प्रेरित करने और सशक्त बनाने का कार्य करती है।

Related posts:

शिविर में 43 यूनिट रक्त संग्रहित

नगर निगम ने पेरेंट्स प्लस परियोजना के अंतर्गत शाला पूर्व शिक्षण सामग्री (पीएसई-किट) कार्यशाला का आयो...

Hindustan Zinc’s Winter Camps ensure continuity of learning & education of students appearing for Bo...

Hindustan Zinc Benchmarks Next-Gen Learning with State-of-the-Art STEM Labs in Government Schools

विमुक्ति यात्रा : दंत छात्रों को नशा मुक्ति की दिशा  में जागरूक करने की पहल

पीआईएमएस में आयोजित रक्तदान शिविर में 13 यूनिट रक्त संग्रहीत

बाल सुरक्षा नेटवर्क की जिला स्तरीय बैठक

बसंत पंचमी पर वीणा वादिनी दिव्यांग बालिका का पूजन

साई तिरूपति यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ

नारायण सेवा संस्थान में खुशियों की बारात

कार पर पलटा केमिकल से भरा टैंकर, 4 की मृत्यु

नेक्सस सेलिब्रेशन ने उदयपुर में लांच किया ‘नेक्सस वन’ मोबाइल ऐप