‘सरहद से समंदर’ मोटरसाइकिल काफिले का डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा भव्य स्वागत

उदयपुर : इंडियन कोस्ट गार्ड के 49वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में, ‘सरहद से समंदर’ मोटरसाइकिल अभियान 22 जनवरी को अटारी से रवाना होकर 28 जनवरी को उदयपुर पहुँचा। उदयपुर सिटी पैलेस में मेवाड़ पूर्व राज घराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा इस काफिले का भव्य स्वागत किया गया। इस काफिले का नेतृत्व कमांडेंट श्याम सुंदर और कमांडेंट संदीप शुक्ला कर रहे हैं। डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने न केवल मेवाड़ की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाया है, बल्कि सामाजिक उत्थान, शिक्षा और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में किए गए विभिन्न प्रयास, भारतीय तटरक्षक बल के सेवा, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के मूल्यों से मेल खाते हैं।
भारतीय तटरक्षक बल, जो समुद्री सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ मानवीय सहायता, आपदा राहत और तटीय समुदायों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, इसी सेवा भावना को आगे बढ़ा रहा है। डॉ. लक्ष्यराज सिंह की तरह, जो शिक्षा और सामाजिक विकास को प्राथमिकता देते हैं, भारतीय तटरक्षक बल भी राष्ट्र के हर नागरिक को सशक्त बनाने के अपने मिशन पर अडिग है। यह अभियान ग्रामीण और शहरी भारत के बीच एक सेतु का कार्य करेगा, जिससे हर नागरिक खुद को राष्ट्रीय संरचना का अभिन्न अंग महसूस करे और गर्व से राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे।


बुधवार को सुबह 07:45 बजे कमांडर त्रिमशत ब्रिगेड, बैटल ऐक्स डिवीजन द्वारा झंडी दिखाकर इस काफिले को रवाना किया गया। उप-समादेशक गौरव आचार्य के अनुसार यह रैली भारतीय सरकार के दृष्टिकोण, जैसे “एक पेड़ माँ के नाम”, “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ”, “स्वच्छ भारत अभियान” और अन्य कई अभियानों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है, विशेष रूप से ग्रामीण और उप-शहरी क्षेत्रों में। इसके अलावा, स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भारतीय तटरक्षक बल के जीवन, इसके मूल्यों और पुरुषों और महिलाओं के लिए समान अवसर प्रदान करने के बारे में जानकारी साझा की जाएगी, जिससे युवाओं को सशस्त्र बलों को करियर के रूप में चुनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह मोटरसाइकिल रैली सिर्फ एक यात्रा नहीं है, बल्कि यह एक आंदोलन है जो जुड़ने, प्रेरित करने और सशक्त बनाने का कार्य करती है।

Related posts:

आचार्यश्री तुलसी का 26वां महाप्रयाण दिवस मनाया

महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर में 'भावनृत्य' प्रतियोगिता संपन्न

Hindustan Zinc’s Pantnagar Metal Plant to Source 100% Power from Green Power Supply

धरोहर संस्थान और केंद्रीय संस्कृति विश्वविद्यालय के बीच अनुबंध

कोरोना योद्धा महिला शक्ति का सम्मान

Hindustan Zinc Supplies Zinc for India’s Heaviest Transmission Steel Pole Structure

फतहसागर में योग सप्ताह के तहत अनूठा योग

कोरोना महामारी में पंचकर्म चिकित्सा की उपयोगिता पर परिचर्चा 20 को

बिटिया के सूरज पूजन को महोत्सव बना कर दिया बेटी बचाओ का सन्देश

उदयपुर के जीवन्ता चिल्ड्रन हॉस्पिटल ने दिया कोरोना संक्रमित माँ के प्रीमेच्योर शिशु को नया जीवन

बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए स्वर्ण प्राशन है वरदान : डॉ. औदिच्य

पारस जे. के. हॉस्पिटल में चेहरे मेे झटके आने व दर्द होने की अनोखी बीमारी का उपचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *