फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 के फाइनल मुकाबले होंगे रोमांचक

उदयपुर : फील्ड क्लब में खेले जा रहे क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में लाइटनिंग लीजेंड्स ने सृजन दी स्पार्क गोल्ड को 25 रनों से हराया। फील्ड क्लब सचिव उमेश मनवानी, उपाध्यक्ष भूपेंद्र श्रीमाली, कोषाध्यक्ष गौरव सिंघवी ने बताया कि टॉस जीतकर लाइटनिंग लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में रणजी खिलाड़ी सूर्यवीर सिंह बोहेड़ा के नाबाद 31 रन,  कुशल जैन के 30 रन तथा राज्य स्तरीय खिलाड़ी जितेंद्र नायर के नाबाद 22 रन के बदौलत 92 रन बनाएं। जवाब में सृजन द स्पार्क गोल्ड की टीम निर्धारित 6 ओवर में 67 रन ही बना सकी। नरेंद्र शर्मा ने 45 रनों का योगदान दिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए लाइटनिंग लेजेंड्स के कुशल जैन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


सह सचिव पंकज कनेरिया एवं अमित कोठारी ने बताया कि 40 वर्ष से कम आयु  वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बाउंड्री बेशर्स ने पावर प्ले को 6 विकेट से हराया। पावरप्ले ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 87 रन बनाएं। पावर प्ले की ओर से कुणाल मेहता ने 29,  कनिष्क सुहालका ने नाबाद 23 तथा सिद्धांत परिहार ने नाबाद 18 रनों का योगदान दिया। जवाब में बाउंड्री बेशर्स ने 4.4 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया। हरीश सिंह नायक ने शानदार अर्धशतकीय पारी के साथ नाबाद 59 और मीत लालवानी ने 23 रन नाबाद बनाए। हरफनमौला खेल के प्रदर्शन के आधार पर बाउंड्री बेशर्स के हरीश सिंह नायक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पारितोषिक वितरण में उद्योगपति सत्येंद्र पाल सिंह, विवेक जैन, दीपक शर्मा, अजय सिंह बोहेड़ा, फील्ड क्लब सचिव उमेश मनवानी, उपाध्यक्ष भूपेंद्र श्रीमाली, कोषाध्यक्ष गौरव सिंघवी, सह सचिव पंकज कनेरिया, अमित कोठारी, गौरव व्यास, सुलभ धर्मावत, जितेश वनवारिया, भानु प्रताप सिंह, ध्रुवी नलवाया और कविता कुमावत आदि मौजूद थे।
फील्ड क्लब सचिव उमेश मनवानी ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें महिला वर्ग में पेसमेकर और अविस रॉकस्टार के बीच, 40 वर्ष से कम आयु वर्ग में 22 यार्डस और बाउंड्री बेशर्स, 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 22 यार्डस और एपीएल लीजेंड्स, 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में लाइटनिंग लीजेंड्स और थंडर स्ट्राइकर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सृजन द स्पार्क डायमंड और टेनिस वॉरियर्स के बीच फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 के छठें दिन 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले को उद्योगपति सत्येंद्र पाल सिंह टिंकु छाबड़ा अजय सिंह शक्तावत, विवेक जैन, दीपक शर्मा फील्ड क्लब सचिव उमेश मनवानी, कोषाध्यक्ष गौरव सिंघवी, सह सचिव पंकज कनेरिया,अमित कोठारी ने मैच का टॉस करा कर इस मैच को प्रारंभ किया।
आईकॉनिक 7 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आदर्श कटारिया के 46 रन और देव चोरडिया के 42 रनों की बदौलत निर्धारित 6 ओवर में 100 रन बनाए। निशांत कच्छावा को दो विकेट प्राप्त हुए जवाब में 22 यार्ड ने निर्धारित लक्ष्य को 4.2 ओवर में हासिल कर लिया। जागृत तलरेजा ने 41 रन और वैभव गोदावत ने 32 रन बनाए।शानदार बल्लेबाजी के लिए 22 यार्ड्स के जागृत तलरेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Related posts:

15 वां राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन

श्रीनाथजी मंदिर मंडल के सदस्य परिमल नथवानी ने किये श्रीजी प्रभु के दर्शन

मतदान की वह घटना

गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल आफ नर्सिंग मे विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2024 के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोज...

रणेशजी में शिक्षा-चिकित्सा, स्वास्थ्य सुधार एवं सहायता शिविर

‘संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन, हरित दृष्टिकोण तथा उदयपुर के लिए सीख’ पर वार्ता आयोजित

उदयपुर में बुधवार को मिले 6 कोरोना संक्रमित

महाराणा कर्णसिंह सिंह की 439वीं जयन्ती मनाई

Women dive into mining head-on: Hindustan Zinc

श्रीजी प्रभु के श्रावण मास के हिंडोलना की सेवा में श्री विशाल बावा पधारे नाथद्वारा

नमो नमो शंकरा…उई अम्मा-उई अम्मा पर झूमे स्टूडेंट

अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया