धन और वर्चस्व से बड़ी है मानवता : प्रशान्त अग्रवाल

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के हिरण मगरी, सेक्टर-4 स्थित मानव मन्दिर परिसर में त्रिदिवसीय ‘अपनों से अपनी बात’ कार्यक्रम के समापन सत्र में संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने उन दिव्यांगजन से वार्ता की जिनकी निःशुल्क सर्जरी, कृत्रिम अंग हाथ-पैर अथवा रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रदान किए जाने के बाद उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आए। इनमें से कुछ ऐसे भी थे जिनकी दिव्यांगता सुधार सर्जरी भी संस्थान में हुई और मोबाईल सुधार, सिलाई अथवा कम्प्युटर प्रशिक्षण के बाद उन्हें संस्थान द्वारा रोजगार से भी जोड़ा गया।
संस्थान अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यक्ति को जीवन में कई बार ऐसे दौर से गुजराना पड़ता है, जब वह हताश-निराश हो जाता है। लेकिन यह उनकी परीक्षा की घड़ी होती है, जिसमें उन्हें हौसले और हिम्मत से अपना कर्म करते रहना चाहिए। ईश्वर से कुछ मांगने की जरूरत नहीं है, वह बिना मांगे ही देने वाला है। शर्त यही है कि आप धर्म और न्याय के रास्ते पर चलें। कर्म ही धर्म है। दैनंदिन जीवन में मनुष्य से अनायास ही सही धर्म विरूद्ध कार्य भी हो जाते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि हम जो भी करें, उस पर हमारी सतत निगाह रहे। किसी के प्रति नकारात्मक सोचना भी अधर्म है। यदि हम अपने लिए कुशल-मंगल चाहते हैं तो दूसरों के प्रति भी हमारे हृदय में शुभ की कामना होनी चाहिए। व्यक्ति दुनिया को तो देखता है किन्तु अपने आपको देखने का उसके पास समय नहीं है। यही सबसे बड़ी भूल है। हमें अपने आपसे प्रश्न करना चाहिए कि मैं कौन हूं और मेरे जन्म का उद्देश्य क्या है? भगवान बुद्ध और महावीर स्वामी ने अपने आपको देखा और आत्म परीक्षण भी किया। यही वजह है कि वे महात्मा हो गये। धन, प्रतिष्ठा, वचस्र्व से भी बड़ी चीज है मानवता। इसी मानवता को जिसने अपने भीतर खोज लिया, उसका जन्म सार्थक हो गया।

Related posts:

विश्व पर्यावरण दिवस- हिन्दुस्तान जिंक  3.32 गुना वाटर पॉजिटिव कंपनी बनी

फतहसागर में योग सप्ताह के तहत अनूठा योग

उदयपुर में व्यापारी परिवार को बेहोश कर लूटने वाली गैंग के तीन लोग पकड़े

अंग्रेजों भारत छोड़ो और अगस्त क्रांति पर गोष्ठी का आयोजन

डाबर च्यवनप्राश द्वारा उदयपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 'प्लास्टिक हटाओ' अभियान के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

Flipkart brings exciting festive offerings with ‘Big Billion Days Specials’

पर्यावरण व मानव स्वास्थ्य बेहतर बनाने गौ माता व धरती माता का संरक्षण आवश्यक - सांसद डॉ रावत

जल जीवन मिशन के बंद पड़े कार्यों को शीघ्र शुरू करें- जिला कलेक्टर पोसवाल

70 प्रतिषत ब्रेन ट्यूमर कैंसर के नहीं होते है

जिले में प्रथम बार निराश्रित बालकों के लिए केरियर काउन्सलिंग शिविर

शिक्षा को समर्पित परियोजनाओं से लाभान्वित हो रहे 2 लाख से अधिक होनहार