रक्तदान शिविर  में  272 यूनिट  रक्त का संग्रहित

उदयपुर :  श्री सुन्दरलाल जैन (वागरेचा) चेरिटेबल ट्रस्ट के की ओर से रविवार को एवरेस्ट होटल एण्ड रिर्सोट भुवाणा में एक विशाल  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में मधुमेह, ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन, फिजियोथेरपिस्ट, योग, आयुर्वेदिक आदि की जाँच एवं परामर्श अनुभवी चिकित्सिको द्वारा दिया गया।
          मुख्य ट्रस्टी आकाश  (जैन) वागरेचा ने बताया कि प्रति वर्ष  श्री सुन्दरलाल जैन (वागरेचा) की स्मृति में वागरेचा परिवार के सभी सदस्य एवं मित्रगण रक्तदान कर उनका पुण्य स्मरण करते हैं। निरन्तर 21 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।  शिविर में महिलाओ ने भी बढ चढकर अपना अमुल्य योगदान दिया। शिविर  में कुल 272 यूनिट  रक्त का संग्रह  महाराणा भूपाल चिकित्सालय, की रक्तदान ईकाइ एवं सरल ब्लड बैंक भोपालपुरा के सहयोग से किया  गया।
कार्यक्रम में चण्डीगढ प्रशासक एवं राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया,  समाजसेवी शिवकुमार वागरेचा,  विश्वास वागरेचा, आदित्य वागरेचा, गोकुलचंद वागरेचा, भाजपा पूर्व देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, मांगीलाल जोशी,  छोगालाल भोई, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष  फतेहसिंह राठौड, लालसिंह  झाला, सरल ब्लड बैंक के प्रबन्धक श्याम.एस.सिंघवी, करुण चण्डालिया, सुरेश तातेंड, महावीर  सरुपरिया, शांतिलाल  चपलोत, चुन्नीलाल गरासिया, किरण तांतेड, प्रेमा चण्डालिया, रेखा सरुपरिया, प्रमोद सामर, भाजपा पूर्व शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, जगदीशराज श्रीमाली, क्षेत्रिय पार्षद कुसम पंवार,  सुशमा कुमावत, गीता पटेल सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट सामाजिक एवं आर्थिक दृश्टि से पिछडे वर्ग को हमेशा सहयोग देने हेतु तत्पर रहा हैं जिसके द्वारा समय समय पर लोक कल्याणकारी कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता आ रहा हैं।

Related posts:

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया वार्षिक कैलेंडर 2026 का विमोचन

ITI Asset Management Company launches Large & Mid Cap Fund

मुकेश कलाल ने संभाला आबकारी अधिकारी का पदभार

शिव भक्ति संग नारी शक्ति सम्मान

क्लियरट्रिप ने 90+ शहरों में बस सेवाएं और नेशनऑनवेकेशन का पहला संस्‍करण लॉन्‍च किया

अपनों से अपनी बात” 19 से

मैले-कुचले वनवासी बच्चों को नहला कर दिया स्वच्छता का संदेश

पिम्स में टीचर्स डे धूमधाम से मनाया

दिव्यांग खिलाड़ियों से मिलती है ऊर्जा और प्रेरणा- केंद्रीय मंत्री शेखावत

नवाचार पहलों के साथ हिंदुस्तान जिंक सस्टेनेबिलिटी की ओर निरन्तर अग्रसर

श्रीमाली समाज मेवाड का श्रीमाली ओलंपिक आज से, क्रिकेट वल्र्ड कप में देशभर से 12 टीमें मैदान में

Motorola launches edge50 ultra