स्वाधीनता दिवस पर टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

दैनिक भास्कर के कुणाल सिंह सौलंकी एवं न्यूज़ 91 चैनल के अब्बास रिज़वी सम्मानित

उदयपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले भर में 79वां स्वाधीनता दिवस उत्साह, उमंग और हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। उदयपुर जिला मुख्यालय पर गांधी ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस, एनसीसी, स्काउट व गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया। समारोह में एडीएम प्रशासन दीपेन्द्र सिंह ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, जिला प्रमुख श्रीमती ममता पंवार, विधायक ताराचंद जैन, नगर निगम के पूर्व महापौर गोविन्दसिंह टांक, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी गौरव श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर नमित मेहता, एसपी योगेश गोयल, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, गिर्वा एसडीएम अवुला सांईकृष्ण, स्मार्ट सिटी सीईओ सोनिका कुमारी, एसडीएम बडग़ांव लतिका पालीवाल, पूर्व विधायक नानालाल अहारी, समाजसेवी गजपालसिंह, पुष्कर तेली, सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन, प्रबुद्धजन, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी और शहरवासी मौजूद रहे।


समारोह का मुख्य आकर्षण एनसीसी मुख्यालय उदयपुर के लाइनिंग अधिकारी एवं सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी प्रेमशंकर श्रीमाली व शारीरिक शिक्षक ओपी यादव के निर्देशन तथा परेड कमाण्डर आरआई गुलाब सिंह के नेतृत्व में की गई परेड रही। राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों आदि की टुकडिय़ों ने बैण्ड की धून पर कदम से कदम मिलाते हुए मार्च पास्ट किया। एक साथ अनुशासित ढंग से उठते कदमों से ग्राउण्ड में मौजूद दर्शकों में उत्साह और देश भक्ति का संचार किया। परेड के दौरान पूरा ग्राउण्ड परिसर करतल ध्वनि और भारत माता के जयकारों से गूंजता रहा। पुलिस पुरूष टीम का नेतृत्व एसआई प्रेमसिंह, महिला टीम का एसआई सुशीला, होमगार्ड पुरूष टीम का एचपीसी मनीष, महिला टीम का एचपीसी यशोदा, एनएसएस एसडी आर्मी विंग 10 राज. का नेतृत्व धीरज, एनएसएस नेवल एसडब्ल्यू 1 राज. का लक्ष्यराजसिंह, एनएसएस एयर एसडीएसडब्ल्यू 6 राज. का लोकेंद्रसिंह, एनएसएस आर्मी गल्र्स का नेतृत्व जिगना, एनएसएस जेडीजेडब्ल्यू का दर्शी, भारत स्काउट बॉयज का रूद्रप्रतापसिंह, हिन्दुस्तान स्काउट का नेतृत्व जीनल ने किया। पुलिस बैण्ड ने मास्टर कन्हैयालाल तथा दिगम्बर जैन विद्यालय की बैण्ड टीम ने ज्योति कुमावत के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया।


समारोह के दौरान मंत्री श्री खराड़ी सहित सभी अधिकारियों ने उदयपुर के शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी के पिता धर्मचन्द्र नागौरी व माता सुशीला नागौरी, शौर्य चक्र विजेता शहीद मेजर मुस्तफा की माता श्रीमती फातिमा, शहीद अर्चित वर्डिया की माता बीना वर्डिया, शहीद मोहनलाल तेजावत की पत्नी श्रीमती शंकर देवी तेजावत, स्वतंत्रता सेनानी श्री कन्हैयालाल की पत्नी श्रीमती चांद कुंवर का शॉल ओढ़ा श्रीफल भेंट कर अभिवादन किया।
समारोह में बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने शमा परवीन के निर्देशन में सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया। वहीं सेंट्रल एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने भी सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया। इस दौरान बच्चों का अनुशासन और तालमेल देखते ही बन रहा था। एमएमवीएम और एमएमपीएस के बच्चों ने विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा में देशभक्ति सामूहिक नृत्य प्रस्तुति देते हुए भारत की विविधता में एकता का दिग्दर्शन कराया। कार्यक्रम में केंद्रीय कारागृह के बंदीजन ऑर्केस्ट्रा गु्रप ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी। जिसे सभी ने सराहा। अंत में रेजिडेन्सी स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन उद्घोषक राजेन्द्र सेन, डॉ. सीमा चम्पावत, रागिनी पानेरी तथा रणवीरसिंह राणावत ने किया।

समारोह में दैनिक भास्कर के कुणाल सिंह सौलंकी, न्यूज़ 91 चैनल के अब्बास रिज़वी सहित जिला स्तर पर 56 तथा उपखंड स्तर पर 17 का उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान किया गया।

Related posts:

दिव्यांगजन ऑपरेशन शिविर शुरू

विश्व जल दिवस पर हिंदुस्तान जिंक द्वारा झील स्वच्छता अभियान 

विकसित राजस्थान के साथ साकार होगा विकसित भारत का संकल्प

नरेन्द्रकुमार जैन महावीर युवा मंच के अध्यक्ष निर्वाचित

कटारिया कद्दावर नेता

रामगिरी पुलिया के निर्माण का कार्य शुरू

बांसवाड़ा में विकास अधिकारी 80 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सामर होंगे भाजपा से लोकसभा संयोजक

Nexus Celebrationannounces theirsustainable festive campaign

कोरोना का रोना धीरे - धीरे समाप्ति की ओर, जहां संक्रमित 47 वही प्रतिशत दर घिरकर 1.76

Motorola launches its highly anticipated edge50 pro in India with the World’s first True Colour Came...

सोने के बढ़ते दामों के बीच मेलोरा ने राहत दी, अक्षय तृतीया रेंज लॉन्‍च की