श्रीमाली समाज मेवाड़ द्वारा हरतालिका तीज का भव्य आयोजन 26-27 अगस्त को

चार पहर की पूजा, 1000 महिलाएं सामूहिक निभाएंगी कठिनतम व्रत
उदयपुर।
श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ द्वारा आयोजित सामूहिक हरतालिका तीज उद्यापन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस उद्यापन कार्यक्रम में 1000 महिलाएं एक साथ व्रत कर शिव पार्वती की आराधना करेगी। उद्यापन कार्यक्रम में 58 महिलाएं सामूहिक उद्यापन करेगी और प्रत्येक महिला के साथ 16 से ज्यादा व्रतधारी महिलाएं शामिल होगी।
श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ की मातृशक्ति ने सामूहिक हरतालिका तीज उद्यापन को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। श्री संस्कार भवन में समाज की महिला अध्यक्ष रेखा श्रीमाली एवं महामंत्री डॉ. दीप्ति श्रीमाली के सानिध्य में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मातृशक्ति ने आगामी उद्यापन कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस अवसर पर समाज की वरिष्ठ महिलाएं एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। इस वर्ष हरतालिका तीज का सामूहिक उद्यापन 26 एवं 27 अगस्त को टाइगर हिल स्थित संस्कार भवन में आयोजित होगा। 26 अगस्त रात्रि 9 बजे से उद्यापनकर्ता मातृशक्ति द्वारा विद्वान आचार्यों के मार्गदर्शन में चार पहर मंडल की पूजा-अर्चना पूर्ण विधि-विधान से की जाएगी। पूजा-अर्चना के पश्चात ग्रहशांति एवं पूर्णाहुति अनुष्ठान सम्पन्न होगा। तत्पश्चात 1000 महिलाएं इस कठिनतम व्रत का सामूहिक पारण करेंगी। 27 अगस्त सुबह 10 बजे से सामूहिक भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने हेतु संस्था के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली के निर्देशन में संयोजक मंडल का गठन किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक रोशनलाल श्रीमाली (जोशी), सहसंयोजक उपेश त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष ललित परागोत को बनाया गया है। कार्यक्रम के संयोजक मंडल में सदस्य जमनालाल ओझा, भाव प्रकाश दशोतर, ओमशंकर श्रीमाली, रमेश श्रीमाली, चैतन्य प्रकाश श्रीमाली, प्रफुल्ल श्रीमाली एवं रेखा श्रीमाली को बनाया गया है। कार्यक्रम को लेकर मातृशक्ति एवं समाजजन उत्साह और उमंग के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं। हरतालिका तीज का यह सामूहिक उद्यापन समाज की आस्था और संगठन की शक्ति का प्रतीक बनेगा।

Related posts:

उदयपुर के नये जिला कलक्टर ने पदभार ग्रहण किया

कुंदन माली का एकल रचना पाठ व संवाद के साथ हुआ वरिष्ठ जनों का सम्मान

डॉ दिनेश खराडी ने सम्भाला सीएमएचओ सिरोही का पदभार

योग एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी में महेश शर्मा अध्यक्ष बने

विश्व पर्यावरण दिवस- हिन्दुस्तान जिंक  3.32 गुना वाटर पॉजिटिव कंपनी बनी

लाॅकडाउन जारी रहने तक अग्रिम फीस नहीं ले सकेंगे स्कूल

मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया

जिंक एवं जिंक वर्कर्स फेडरेशन के मध्य बोनस/एक्सग्रेसिया पर समझौता

Hindustan Zinc deploys first-of-its-kind AI solution for enhancing Workplace Safety

चेन्नई से लौटे नेशनल किक बॉक्सिंग खिलाड़ी का उदयपुर में जोरदार स्वागत

दो दिवसीय नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर सम्पन्न

हिन्दुस्तान जिंक ने माइनिंग में डिजिटल सुरक्षा तकनीक को बढ़ावा देने के लिए एपिरोक के साथ की पार्टनरशी...