शिव-पार्वती आराधना संग 58 महिलाएं करेगी हरतालिका तीज का उद्यापन, ढोल-नगाड़ों के साथ बोहरा गणेश को दिया प्रथम निमंत्रण

उदयपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ द्वारा हरतालिका तीज का सामूहिक उद्यापन इस बार बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 26 अगस्त की रात समाज की महिलाएं चार पहर की पूजा कर शिव-पार्वती की आराधना करेंगी। यह व्रत अपनी कठिन साधना के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें महिलाएं 24 घंटे तक निर्जल रहकर शिव-पार्वती से अखंड सुहाग की कामना करती हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली के नेतृत्व में बोहरा गणेश जी को प्रथम निमंत्रण देकर की गई। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में महिलाएं ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते हुए बोहरा गणेश मंदिर पहुंचे। यहां गणेश जी के चरणों में निमंत्रण पत्र अर्पित कर उद्यापन के सफल और निर्विघ्न पूर्ण होने की कामना की गई। समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने बताया कि इस बार 58 महिलाएं उद्यापन कर रही हैं, और प्रत्येक उद्यापन करने वाली महिला के साथ 16-16 गौरनियां होंगी। इस परंपरा के तहत करीब 1000 महिलाएं सामूहिक रूप से व्रत का पालन करेंगी।
आयोजन समिति ने बताया कि 26 अगस्त की रात्रि को चार पहर की विशेष पूजा होगी, जिसमें महिलाएं पारंपरिक विधि-विधान से शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना करेंगी। इसके बाद 27 अगस्त की सुबह 10 बजे से सामूहिक भोज का आयोजन रखा गया है। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि इस सामूहिक उद्यापन का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था और परंपरा को जीवित रखना है, बल्कि समाज की महिलाओं को एकजुट कर सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन भी करना है।

Related posts:

गीतांजली में मदर्स डे पोस्टर का भव्य विमोचन

वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में मेडिटेशन का महत्व एवं तनाव मुक्त वातावरण पर सेमिनार आयोजित

हिंदुस्तान जिंक की समाधान परियोजना से जुड़े किसानों ने जावर में मनाया विश्व पशु कल्याण दिवस

आरोहण युवा महोत्सव 24-25 दिसंबर को

मुख्यमंत्री ने वागड़-मेवाड़ के लिए की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

मन के रंगों से होली का रंग दें

भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए युवाओं को धर्म-संस्कृति की पताका को फहराते रहना होगा : लक्ष्यराजसिंह...

National Startup Day: Hindustan Zinc honors Startups driving Digital Innovation Across its Value Cha...

Hindustan Zinc receives CSR Leadership Award

राज्यपाल ने किया प्रताप गौरव केन्द्र का अवलोकन

आदि बाजार सह आदि चित्रा" मेले का शुभारंभ

पत्रकार हितों के लिए जार प्रतिबद्ध : हरिबल्लभ मेघवाल