शिव-पार्वती आराधना संग 58 महिलाएं करेगी हरतालिका तीज का उद्यापन, ढोल-नगाड़ों के साथ बोहरा गणेश को दिया प्रथम निमंत्रण

उदयपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ द्वारा हरतालिका तीज का सामूहिक उद्यापन इस बार बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 26 अगस्त की रात समाज की महिलाएं चार पहर की पूजा कर शिव-पार्वती की आराधना करेंगी। यह व्रत अपनी कठिन साधना के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें महिलाएं 24 घंटे तक निर्जल रहकर शिव-पार्वती से अखंड सुहाग की कामना करती हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली के नेतृत्व में बोहरा गणेश जी को प्रथम निमंत्रण देकर की गई। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में महिलाएं ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते हुए बोहरा गणेश मंदिर पहुंचे। यहां गणेश जी के चरणों में निमंत्रण पत्र अर्पित कर उद्यापन के सफल और निर्विघ्न पूर्ण होने की कामना की गई। समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने बताया कि इस बार 58 महिलाएं उद्यापन कर रही हैं, और प्रत्येक उद्यापन करने वाली महिला के साथ 16-16 गौरनियां होंगी। इस परंपरा के तहत करीब 1000 महिलाएं सामूहिक रूप से व्रत का पालन करेंगी।
आयोजन समिति ने बताया कि 26 अगस्त की रात्रि को चार पहर की विशेष पूजा होगी, जिसमें महिलाएं पारंपरिक विधि-विधान से शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना करेंगी। इसके बाद 27 अगस्त की सुबह 10 बजे से सामूहिक भोज का आयोजन रखा गया है। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि इस सामूहिक उद्यापन का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था और परंपरा को जीवित रखना है, बल्कि समाज की महिलाओं को एकजुट कर सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन भी करना है।

Related posts:

JK Organisation conducts Blood Donation Camps

हिंदुस्तान जिंक द्वारा आयोजित वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का इवेंट पोस्टर और रेस डे जर्सी लॉन्च

मनोज जोशी लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष निर्वाचित

कानोड़ मित्र मंडल, उदयपुर की वर्षाकालीन पिकनिक एवं वरिष्ठजन सम्मान का आयोजन

Little maestro Kaustubh makes Rajasthan proud on a global stage; wins Hindustan Zinc and Smritiyaan’...

हरीसिंह खरवड़ इंटक के जिलाध्यक्ष नियुक्त

DS Group recognized for the Water Conservation initiative at Rajasthan

युगधारा धींग सम्मान समारोह में माधव नागदा और मीनाक्षी पंवार सहित सात सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस पर धमाका रिकॉर्डस के पहले गीत हम हिन्दुस्तानी की प्रस्तुति

RAJASTHAN FOOTBALL ASSOCIATION SUCCESSFULLY CONDUCTS STATE U-17 GIRLS CAMP IN DEBARI

हिन्दुस्तान जिंक के देबारी स्थित जिंक कौशल केंद्र में मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

Hindustan Zinc inaugurates classroom in Merta school