शिव-पार्वती आराधना संग 58 महिलाएं करेगी हरतालिका तीज का उद्यापन, ढोल-नगाड़ों के साथ बोहरा गणेश को दिया प्रथम निमंत्रण

उदयपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ द्वारा हरतालिका तीज का सामूहिक उद्यापन इस बार बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 26 अगस्त की रात समाज की महिलाएं चार पहर की पूजा कर शिव-पार्वती की आराधना करेंगी। यह व्रत अपनी कठिन साधना के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें महिलाएं 24 घंटे तक निर्जल रहकर शिव-पार्वती से अखंड सुहाग की कामना करती हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली के नेतृत्व में बोहरा गणेश जी को प्रथम निमंत्रण देकर की गई। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में महिलाएं ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते हुए बोहरा गणेश मंदिर पहुंचे। यहां गणेश जी के चरणों में निमंत्रण पत्र अर्पित कर उद्यापन के सफल और निर्विघ्न पूर्ण होने की कामना की गई। समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने बताया कि इस बार 58 महिलाएं उद्यापन कर रही हैं, और प्रत्येक उद्यापन करने वाली महिला के साथ 16-16 गौरनियां होंगी। इस परंपरा के तहत करीब 1000 महिलाएं सामूहिक रूप से व्रत का पालन करेंगी।
आयोजन समिति ने बताया कि 26 अगस्त की रात्रि को चार पहर की विशेष पूजा होगी, जिसमें महिलाएं पारंपरिक विधि-विधान से शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना करेंगी। इसके बाद 27 अगस्त की सुबह 10 बजे से सामूहिक भोज का आयोजन रखा गया है। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि इस सामूहिक उद्यापन का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था और परंपरा को जीवित रखना है, बल्कि समाज की महिलाओं को एकजुट कर सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन भी करना है।

Related posts:

इंडिया सिल्वर कॉन्फ्रेंस 2025 में हिन्दुस्तान जिंक देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड सिल्वर मैन्यूफैक्चरर...

श्रीमाली ब्राह्मण समाज का मेवाड़ मंथन, सामाजिक प्रथाओं को सीमित खर्च ने करने पर निर्णय, प्री वेडिंग ...

गायत्री परिवार की युवा शाखा दिया राजस्थान, यूनीसेफ और सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय करवाएगा उदयपुर में आरो...

"पिता अनुभवों की दौलत" कार्यक्रम का आयोजन

स्कूल में एक बच्चे ने दूसरे बच्चे को चाकू मारा

फसल बीमा जागरूकता कार्यक्रम

सांई तिरूपति विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस पर संगोष्ठी आयोजित

डीएस ग्रुप का प्रोजेक्ट ‘वाटर इकोनॉमिक जोन‘ सर्टिफिकेट आॅफ रेकग्निषन से पुरूस्कृत

पिम्स में नसों पर दबाव बना रही पसली को निकालने का सफल उपचार

दी उदयपुर महिला समृद्धि अरबन को-ऑप. बैंक लि. महिला समृद्धि बैंक को भारत रत्न सहकारिता सम्मान

उदयपुर में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ

उदयपुर शहर को हराभरा बनाने में हिन्दुस्तान जिंक का योगदान