उदयपुर। जिले में शनिवार को 1192 नए कोरोना रोगी संक्रमित मिले हैं। इनमें 715 शहरी और 477 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शनिवार को मिले 1192 रोगियों में 64 कोरोना वारियर्स, 490 क्लॉज कांटेक्ट, 627 नये मरीज तथा 11 प्रवासी रोगी हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 35932 हो गई है। इनमें से 24157 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। होम आईसोलेशन में 10174 मरीज हैं। कुल ऐक्टिव केस 11478 हैं और अब तक 297 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं।