अखिल भारतीय साहित्य परिषद उदयपुर इकाई की 2025 से 2028 की कार्यकारिणी गठित

उदयपुर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की उदयपुर इकाई की नवीन कार्यकारिणी का गठन एवं शपथग्रहण समारोह मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के अतिथि गृह सेमिनार हॉल में सम्पन्न हुआ। परिषद के विभाग संयोजक डॉ. आशीष सिसोदिया ने परिषद के सिद्धांतों को उल्लेखित करते हुए साहित्यकार की समाज में भूमिका को रेखांकित किया और नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों की सहमति से आशा पाण्डेय ओझा ‘आशा’ को अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
परिषद की महानगर इकाई के संरक्षक मंडल में कर्नल प्रोफेसर एस.एस सारंगदेवोत, डॉ. देव कोठारी, प्रो.पी.के .दशोरा, प्रो. एम. जी. वार्ष्णेय, डॉ. प्रदीप कुमावत, ए.के गुप्ता, डॉ. कुंदन कोठारी, डॉ. चंद्रकांता बंसल, लोकेश चंद्र पारेख को मनोनीत किया गया।
अध्यक्ष आशा पांडे ने बताया कि उपाध्यक्ष मंडल में गौरीकांत शर्मा, कपिल पालीवाल, डॉ. उपवन पंड्या उजाला, बंसीलाल लोहार, महामंत्री सुनीता निमिष सिंह, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता देवेश, सचिव विजय मारू, सह सचिव डॉ. प्रियंका भट्ट, जिला संगठन मंत्री जयदेवसिंह उज्वल, सह जिला संगठन मंत्री मनीष सक्सेना, प्रचार मंत्री लक्ष्मीलाल खटीक, सह प्रचार मंत्री प्रेम गुर्जर, चंद्रेश छतलानी, महिला मंत्री डॉ. कामिनी व्यास रावल, सह महिला मंत्री डॉ. पुष्पा कलाल, स्वाति शकुंत को मनोनीत किया गया है।
इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष आशा पाण्डेय ओझा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आने वाले दिनों में परिषद की क्रियाशीलता और साहित्य गतिविधियों में इकाई की भागीदारी को बढ़ाने के अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने परिषद के क्रियाकलापों को गाँव-गाँव पहुँचाने का आह्वान किया।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक की समाधान से जुडे़ किसान उगा रहें हाईवेल्यू फल और सब्जियां

कानोड़ मित्र मंडल, उदयपुर की वर्षाकालीन पिकनिक एवं वरिष्ठजन सम्मान का आयोजन

रन फॉर जीरो हंगर के उद्धेश्य के साथ वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का सफल आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किसान उत्पादक संगठन की आम सभा आयोजित

दिव्यांगों ने लिया कम्प्यूटर प्रशिक्षण

पिम्स हॉस्पिटल में बच्चे के हाथ की सर्जरी कर बनाया नया अंगूठा

वनों की कटाई, शहरीकरण और औद्योगीकरण के चलते प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र नष्ट हो रहा है : जितेंद्र म...

निसान ने उदयपुर में किया नए 3एस इंटीग्रेटेड शोरूम एवं वर्कशॉप का उद्घाटन

कोरोना संक्रमित आज फिर शून्य पर

Hindustan Zinc Recognized as India’s Largest Integrated Silver Manufacturer at India Silver Conferen...

जनजाति बाहुल्य अनुसूचित क्षेत्रों का हो सर्वांगीण विकास : राज्यपाल

‘आवरण’ कार्यशाला आयोजित