नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर आयोजित इंटर कॉलेज क्विज में पिम्स मनोरोग विभाग के रेज़िडेंट्स रहे रनर-अप

उदयपुर : नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर गीतांजलि मेडिकल कॉलेज, उदयपुर के मनोरोग विभाग द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से एक इंटर कॉलेज पीजी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय था — “नशे को ना कहें और जीवन को हाँ कहें।


उदयपुर के सभी छह मेडिकल कॉलेजों — आरएनटी मेडिकल कॉलेज, अनंता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, जीबीएच मेडिकल कॉलेज और पैसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (दोनों परिसरों) — ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नशा मनोचिकित्सा (Addiction Psychiatry) पर आधारित पाँच रोमांचक राउंड्स में प्रतिभागियों ने जोरदार मुकाबला किया।
पैसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (पिम्स) की दूसरे वर्ष की रेज़िडेंट डॉ. दिव्या चड्ढा और प्रथम वर्ष की रेज़िडेंट डॉ. नीलांका घोष ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल राउंड में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज की टीम के साथ टाई किया। डॉ. दिव्या चड्ढा के उत्कृष्ट ज्ञान और त्वरित उत्तरों की सभी कॉलेजों के शिक्षकों ने सराहना की।
पिम्स को प्रतियोगिता में रनर-अप घोषित किया गया। इस उपलब्धि पर डीन एवं प्रो. डॉ. सुरेश गोयल, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. कमलेश शेखावत तथा विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. प्रवीन खैरकर ने टीम की सराहना की। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री नमन अग्रवाल को सदैव शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम ने युवाओं में नशा मुक्त जीवन का संदेश सफलतापूर्वक फैलाया और राजस्थान भर के कॉलेज छात्रों को स्वस्थ एवं नशा मुक्त समाज की दिशा में प्रेरित किया।

Related posts:

कागज की थैलियां बांट लोगों को किया जागरूक

दिन दहाड़े वृद्धा के गले से लूटी दो तोले की चैन

सिंगर से साध्वी बनने जा रही दीक्षार्थिनी का तेरापंथ समाज ने किया अभिनंदन

JK Organisation conducts Blood Donation Camps

चौथी दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस वर्ल्ड फिजियोथेरेपेी कांग्रेस का आगाज

दिमाग में कीड़े की वजह से बार-बार दौरे का गीतांजली हॉस्पिटल में सफल उपचार

हार्टफुलनेस योग महोत्सव 1 अप्रैल से

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी में एआई सक्षम हॉटस्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित

Signs of Inclusivity: Hindustan Zinc Celebrates International Day of Sign Language

तीन दिवसीय सहकार मेला 14 नवंबर से

BSL Ltd commissions ₹150 crore state-of-the-art Cotton Spinning Unit in Bhilwara

पिम्स अस्पताल उमरड़ा और 185 सैन्य अस्पताल उदयपुर के बीच एमओयू