सेन्‍ट पॉल स्‍कूल उदयुपर में हुए विविध आयोजन

उदयपुर : सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सी.बी.एस.ई. से सम्‍बद्ध लगभग 13 स्‍कूलों का ”हैरिटेज वॉक प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। मुख्‍य अतिथि संजीव श्रीवास्‍तव, उप सचिव एवं प्रमुख उत्‍कृष्टता केन्‍द्र, सी.बी.एस.ई. अजमेर रिजन थे। निर्णायक के रूप में विलास जानवे, रिचा पण्डित व प्रियंका वैष्‍णव मौजूद थे। जिसमें सन्‍त पॉल स्‍कूल, उदयपुर प्रथम, रॉकवुड्स हाई स्‍कूल द्वितीय व सेन्‍ट एन्‍थोनीज सीनियर सैकण्‍डरी स्‍कूल, गोवर्धन विलास तृतीय रहे। कार्यक्रम के संयोजक सैम्‍युअल फ्रांसिस, अन्‍जु चौबे व सुनीता सेबेस्टियन थे। मंच संचालन शिक्षक बर्नार्ड भूरिया ने किया।
इसके साथ ही मैरी क्यूरी साइंस क्लब द्वारा एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा और नवाचार का शानदार प्रदर्शन किया।


मुख्य अतिथि के रूप में सुधीर दवे, डॉ. शैलेन्द्र दीक्षित, निलेश कुमार सोलंकी, नैन्सी शर्मा और सावी मालू उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित मॉडलों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि और अनुसंधान की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों में मैग्नेटिक लेविटेशन सिस्टम, सोलर एनर्जी कन्वर्टर, वाटर प्यूरिफिकेशन सिस्टम, एआई-बेस्ड हेल्थ मॉनिटरिंग डिवाइस आदि प्रमुख आकर्षण रहे। अभिभावकों और आगंतुकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों की मेहनत तथा रचनात्मकता की प्रशंसा की।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती लेहा खंगरोट और श्रीमती मेघा टाक ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इसके साथ ही कला एवं शिल्‍प प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों द्वारा हस्‍तनिर्मित विविध कलाकृतियॉं, चित्र एवं रंगोली का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का शुभारम्‍भ मुख्‍य अतिथि सुनील लड्ढा, विशिष्ट अतिथि सी. पी. तलेसरा, प्रबन्‍ध निदेशक, पायरोटेक उदयपुर तथा निर्णायक रामचन्‍द्र शर्मा, वरिष्‍ठ कला शिक्षक ऋषभदेव थे। इस आयोजन में कला शिक्षक प्रहलाद वैष्‍णव एवं अर्चना ओझा ने विशेष भूमिका निभाई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर ए. जॉन बॉस्को ने कहा कि कला, चित्र एवं रंगोली छात्रों के अर्न्‍तमन की परछाई हैं। जो विविध रंगों में बयां होती है। उन्‍होंने विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान को जीवन से जोड़ने के प्रयास की सराहना की। उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी आयोजन की सफलता पर प्रदर्शनी संयोजक श्री लक्ष्मण सिंह चौहान, श्रीमती अनीता जैन और श्री जलज दीक्षित व कला प्रदर्शनी हेतु प्रहलाद वैष्‍णव व अर्चना ओझा को बधाई दी।

Related posts:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल उदयपुर में

रेनेडी सिंह, ओइनम बेमबेम देवी तथा शाजी प्रभाकरन ने किया जिंक फुटबॉल अकादमी का दौरा

बैंक संबंधी जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैठक में वार्षिक साख योजना 2024-25 पर हुई चर्चा

हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से मेगा इंडस्ट्री मीट सह राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना कार्यशाला आ...

हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में हर्षोउल्लास से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस

उप मुख्यमंत्री ने गोगुन्दा में प्रताप राजतिलक स्थली को किया नमन

भागवत कथा मात्र ग्रंथ नहीं, साक्षात प्रभु का विग्रह रूप : संजय शास्त्री

जिंक ने जीता प्रतिष्ठित 16वां सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड

Atypical Advantage and Nexus Select Malls Unite for an Inclusive Independence Day Celebration

पेप्सी ने पूरा किया ज़्यादा फिज़ और रिफ्रेशिंग होने का वादा

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का आगाज़

डॉ औदीच्य का धन्वंतरि सप्ताह के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य पर आधारित व्याख्यान